Get Mystery Box with random crypto!

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी.. | One Liner Static GK ™

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी.....

Q1. निम्नलिखित में से किसने ‘मित्र मेला’ संघ को शुरू किया था?

(A)  बाल गंगाधार तिलक

(B) लाला हरदयाल

(C) दादा भाई नौरोजी

(D) विनायक दामोदर सावरकर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


Q2. क्रांतिकारियों ने एक गुप्त समाज ‘ अभिनव भारत’ का गठन किया था-

(A) चंद्रशेखर आजाद

(B) भगत सिंह

(C) वी डी सावरकर

(D) आर.जी. भंडारकर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q3. 1904 में क्रांतिकारी संगठन ‘अभिनव भारत’ संगठित किया गया था-

(A) बंगाल में

(B) महाराष्ट्र में

(C) बिहार में

(D) उत्तर प्रदेश में

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q4. युगांतर पार्टी का नेतृत्व किसने किया था?

(A) जतिंद्रनाथ मुखर्जी

(B) सचिंद्रनाथ सान्याल

(C) रासबिहारी बोस

(D) वी डी सावरकर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


Q5. अनुशीलन समिति की स्थापना किसने किया था?

(A) बरिंद्रनाथ घोष

(B) नरेंद्र गोसाई

(C) पी मित्रा

(D) वी डी सावरकर

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक


Q6. मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया था?

(A) 1908

(B) 1904

(C) 1901

(D) 1934

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q7. मुजफ्फरपुर बम कांड 1908 का संबंध इनमें से किसके साथ है?

(A) प्रफुल्ल चाकी

(B) खुदीराम बोस

(C) भगत सिंह

(D) बिपिन चंद्र पाल

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

(F) उपर्युक्त में से एक से अधिक


Q8. निम्नलिखित में से किसने बड़ी बुद्धिमानी के साथ ‘अलीपुर षड्यंत्र’ मामले में अरविंद घोष का बचाव किया?

(A) डब्ल्यू सी बनर्जी

(B) राजेंद्र प्रसाद

(C) चितरंजन दास

(D) तेज बहादुर सप्रू

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q9. किस वर्ष हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) की स्थापना हुई?

(A) 1928

(B) 1924

(C) 1920

(D) 1930

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

Q10. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन (HRA) की स्थापना की गई थी?

(A) कानपुर में

(B) इलाहाबाद में

(C) लखनऊ में

(D) नई दिल्ली में

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक