Get Mystery Box with random crypto!

National Defence Academy NDA

टेलीग्राम चैनल का लोगो national_defence_academy — National Defence Academy NDA N
टेलीग्राम चैनल का लोगो national_defence_academy — National Defence Academy NDA
चैनल का पता: @national_defence_academy
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 12.87K
चैनल से विवरण

🔰 Download Our Application:- https://bit.ly/3P1OJvZ
🔰 Buy Ad:- https://telega.io/c/National_defence_academy
🔰 Contact Us👉 @agastya_app_bot

Ratings & Reviews

4.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

2

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2023-07-17 14:03:51 Geography One Liner Questions

1. विश्व का सबसे शुष्क स्थान कौन - सा है ?
Ans ➺   अटाकामा मरुस्थल चिली

2 . विश्व में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा कौन - सा है ?
Ans ➺   शिकागो - इंटरनेशनल एयरपोर्ट

3. विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन - सा है ?
Ans ➺   महाभारत

4. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कौन - सा है ?
Ans ➺  सुन्दरवन डेल्टा

5. विश्व का सबसे विशाल मंदिर कौन - सा है ?
Ans ➺   अंकोरवाट का मंदिर

6. विश्व की सबसे बड़ी ताजा पानी की झील कौन - सी है ?
Ans ➺   लेक सुपीरियर

7. विश्व की सबसे गहरी झील कौन - सी है ?
Ans ➺   बैकाल झील

8. विश्व सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित झील कौन - सी है ?
Ans ➺   टिटिकाका

9. विश्व का सबसे बड़ा स्तनधारी कौन - सा है ?
Ans ➺   नीली व्हेल

10. विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन - सी है ?
Ans ➺   जामा मस्जिद - दिल्ली

11. विश्व का सबसे बड़ा चर्च कौन - सा है ?
Ans ➺   वेसिलिका आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )

12. विश्व की सबसे लंबी रेलवे लाइन कौन - सी है ?
Ans ➺   ट्रांस - साइबेरियन लाइन

13.  विश्व में सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन - सा है ?
Ans ➺   सीकन रेलवे सुरंग जापान

14. विश्व का सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कौन - सा है ?
Ans ➺   गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश)

15. विश्व का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन - सा है ?
Ans ➺   ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क
1.3K views11:03
ओपन / कमेंट
2023-07-09 18:53:16 Q. 1 किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का दिमाग होता है?


(a) CU
(b) ALU
(c) Memory
(d) CPU

Ans. (d) CPU

Q. 2 इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में पुस्तकों को क्या कहा जाता है?


(a) i-books
(b) e-books
(c) e-library
(d) e-learning

Ans. (b) e-books

Q. 3 कौन सा “ईमेल क्लाइंट” नहीं है?

(a) गूगल
(b) याहू
(c) जीमेल
(d) रेडिफ

Ans. (a) गूगल

Q. 4
www.google.com किसका एक उदाहरण है?

(a) वेबसाइट
(b) सर्च इंजन
(c) यूआरएल
(d) डोमेन

Ans. (c) यूआरएल

Q. 5 कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों (instructions) के समूह को क्या कहते है?

(a) डेटा
(b) प्रोग्राम
(c) डेटाबेस
(d) नेटवर्क

Ans. (b) प्रोग्राम

Q. 6 कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?

(a) जेम्स गोस्लिंग
(b) डेनिस रिची
(c) चार्ल्स बैबेज
(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) चार्ल्स बैबेज

Q. 7 एंड्राइड का पहला संस्करण (version) है?

(a) 1.0
(b) जिंजरब्रेड
(c) किटकेट
(d) फ्रोयो

Ans. (a) 1.0

Q. 8 सीपीयू से कंप्यूटर के परिधीय उपकरणों (peripheral devices) में डेटा का स्थानांतरण किसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?

(a) इंटरफेसेस
(b) बफर मेमोरी
(c) मॉडेम
(d) कंप्यूटर पोर्ट्स

Ans. (a) इंटरफेसेस

Q. 9 कौनसी वस्तु लोकल एरिया नेटवर्क्स (LANs) में उपयोग नहीं कि जाती है?

(a) इंटरफेस कार्ड
(b) केबल
(c) कंप्यूटर
(d) मॉडेम

Ans. (c) कंप्यूटर

Q. 10 एक प्रकार का सॉफ्टवेयर जिसका प्रयोग प्रयोक्ता (user) की सहायता के लिए होता है?

(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) फर्मवेयर
(c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(d) ऊप्पर के सभी

Ans. (c) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Q. 11 Wi-Fi की फुल फॉर्म क्या होती है?

(a) वायरलैस फिडे
(b) वायर फिडेलिटी
(c) वायरलैस फीचर्स
(d) वायरलैस फिडेलिटी

Ans. (d) वायरलैस फिडेलिटी

Q. 12 एक प्रकार के सॉफ्टवेयर जिनका उपयोग निःशुल्क किया जा सकता है?

(a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर
(b) ऑफ सोर्स सॉफ्टवेयर
(c) स्मार्टवेयर
(d) नागवेयर

Ans. (a) ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर

Q. 13 M-commerce क्या है?

(a) मशीन कॉमर्स
(b) मोबाइल कॉमर्स
(c) मनी कॉमर्स
(d) मार्केटिंग कॉमर्स

Ans. (b) मोबाइल कॉमर्स

Q. 14 एंड्राइड निष्पादन योग्य फाइल (Android executable file) का एक्सटेंशन क्या है?

(a) .asp
(b) .exe
(c) .apk
(d) .dill

Ans. (c) .apk

Q. 15 मॉडेम का अविष्कार किसने किया?

(a) Apple Computers Inc.
(B) Digital Equipment Corporation
(c) Wang Laboratories Ltd.
(d) AT&T Information Systems

Ans. (d) AT&T Information Systems

Q. 16 निम्नलिखित में से कौनसा GUI का उदाहरण है?

(a) लिनक्स
(b) यूनिक्स
(c) एंड्राइड
(d) DOS

Ans. (c) एंड्राइड

Q. 17 ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

(a) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर
(b) एप्पलीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(d) ऊप्पर के सभी

Ans. (c) सिस्टम सॉफ्टवेयर

Q. 18 पूरी तरह से परस्पर जुड़ें नेटवर्क टोपोलॉजी का वैकल्पिक नाम है?

(a) मेश (Mesh)
(b) स्टार (Star)
(c) ट्री (Tree)
(d) रिंग (Ring)

Ans. (a) मेश (Mesh)

Q. 19 निम्नलिखित में से व्हाट्सएप किसका उदाहरण है?

(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
(c) ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर
(d) 2&3 दोनों

Ans. (d) 2&3 दोनों

Q. 20 निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर अधिक उपयोगी है?

(a) Psychology
(b) Publishing
(c) Statistics
(d) Message sending

Ans. (c) Statistics

Q. 21 ग्रुपवेयर (Groupware) क्या है?

(a) हार्डवेयर
(b) नेटवर्क
(c) सॉफ्टवेयर
(d) फर्मवेयर

Ans. (c) सॉफ्टवेयर

Q. 22 निम्नलिखित में से कौन इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?

(a) कीबोर्ड
(b) माउस
(c) स्कैनर
(d) उप्पर के सभी

Ans. (d) उप्पर के सभी

Q. 23 मेमोरी में kb का पूरा नाम?

(a) Kilobit
(b) Kilobyte
(c) Knowbit
(d) Kneebyte

Ans. (b) Kilobyte

Q. 24 निम्न में से कौन वोलेटाइल मेमोरी का उदाहरण है?

(a) रैम
(b) रोम
(c) प्राइमरी
(d) सेकेंडरी

Ans. (a) रैम

Q. 25 लॉगइन नेम तथा पासवर्ड के सत्यापन की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(a) आईडेंटिफिकेशन
(b) ऑथेंटिकेशन
(c) एक्सेसिबिलिटी
(d) लॉगइन

Ans. (b) ऑथेंटिकेशन
2.9K views15:53
ओपन / कमेंट
2023-07-04 19:33:19 National Defence Academy NDA pinned Deleted message
16:33
ओपन / कमेंट
2023-07-04 19:33:11 मुगल शासन के दौरान हुए प्रमुख युद्ध

☫ पानीपत के पहली लड़ाई  (1526)
बाबर द्वारा भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना

☫ खनवा की लड़ाई (1527)
बाबर ने मेवाड़ के राणा शुंग और उसके सहयोगियों को हराया ।

☫ घाघरा की लड़ाई (1529)
बाबर ने अफगान और बंगाल के सुल्तान के संयुक्त बलों को हराया ।

☫ चौसा की लड़ाई (1539)
शेरशाह सूरी ने हुमायूं को हराया ।

☫ पानीपत के दूसरी लड़ाई (1556)
अकबर ने हिंदू राजा हेमू को पराजित किया ।

☫ थानेसर की लड़ाई  (1567)
अकबर ने संन्यासियों के दो प्रतिद्वंदी समूहों को हराया ।

☫ तुकरोइ की लड़ाई (1575)
अकबर ने बंगाल और बिहार के सुल्तानों को हराया

☫ हल्दीघाटी की लड़ाई  (1576)
मुगल सेना के राजा मान सिंह और मेवाड़ के राणा प्रताप के बीच अनिर्णायक युद्ध ।

☫ समुगढ़ की लड़ाई  (1658)
औरंगजेब और मुराद बख्श ने दारा शिकोह को हराया ।

☫ खाजवा की लड़ाई (1659)
औरंगजेब ने अपने भाई शाह शुजा को हराया

☫ सराईघाट की लड़ाई  (1671)
अहोम साम्राज्य के लाचि बोरुपखान ने राम सिहं के नेतृत्व वाली मुघल सेना को हराया

☫ करनाल की लड़ाई (1739)
नादिर शाह ने मुगल बादशाह मुहम्मद शाह को हराया और मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरे सहित मुगल खजाना लूटा।
3.6K views16:33
ओपन / कमेंट
2023-07-02 19:24:58 19 जून 2023 Current Affairs in Hindi Today 

➼ हाल ही में नई दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री संग्रहालय और लाइब्रेरी सोसाइटी’ कर दिया गया है।

➼ हाल ही में रॉयटर्स इंस्टिट्यूट की डिजिटल न्यूज़ रिपोर्ट 2023 के अनुसार देश के सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन ‘डीडी इंडिया और ऑल इंडिया रेडियो’ है।

➼ हाल ही में रामचंद्र गुहा की पुस्तक ने ‘एलिजाबेथ लॉन्गफोर्ड’ पुरस्कार जीता है।

➼ हाल ही में ‘वारकरी समुदाय’ ने महाराष्ट्र में पालकी पर्व मनाया है?

➼ हाल ही में कर्नाटक राज्य सरकार ने ‘धर्मांतरण विरोधी कानून’ को समाप्त किया है।

➼ हाल ही में ‘यूनाइटेड किंगडम’ ने पाकिस्तान देश में पहली बार महिला दूत के रूप में जेन मैरिएट को नियुक्त किया है।

➼ हाल ही में जम्मू कश्मीर राज्य में पहली ‘पंचायत रैंकिंग’ जारी की गई है।

➼ हाल ही में 16 जून को
अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेक्षण’
दिवस मनाया गया है।

➼ हाल ही में पहली बार ‘भारत-अमेरिका शिखर सम्मेलन’ का आयोजन भारत देश में किया गया है।

➼ हाल ही में भारतीय नौसेना द्वारा ‘जूली लद्धाख कार्यक्रम’ शुरू किया गया है।

➼ हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य की जेलों का नाम बदलकर सुधार गृह किया गया है।

➼ हाल ही में G-20 के तहत ‘दो दिवसीय विज्ञान-20 सम्मेलन’ मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुरू की गई है। 

➼ हाल ही में ‘सुधांश पंत’ को नए स्वास्थ्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।

➼ हाल ही में पाकिस्तान देश की महिला क्रिकेटर ‘नाहिदा खान’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। 

➼ हाल ही में ‘एशिया कप-2023’ का आयोजन श्रीलंका और पाकिस्तान देश में किया जाएगा।

➼ हाल ही में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा ‘लिंग सामाजिक मानदंड सूचकांक’ (GSNI) लॉन्च किया गया है।

➼ हाल ही में मध्यप्रदेश के ‘उज्जैन’ शहर में एक दिवसीय ई-लाइब्रेरी सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

➼ हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गैबॉन की ‘कृषि सेज परियोजना’ को हरी झंडी दिखाई है। 

➼ हाल ही में तेलंगाना राज्य की सुंदर इमारतों और संरचनाओं के लिए ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रीन ऐप्पल पुरस्कार’ के लिए चुना गया है।

➼ हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्प ने हरियाणा राज्य में विमानन ईंधन संयंत्र स्थापित करने के लिए ‘LanzaJet’ के साथ साझेदारी की है।
765 views16:24
ओपन / कमेंट
2023-06-28 14:07:32 National Defence Academy NDA pinned « YOU HAVE RECEIVED 30,460₹ Users of THIS bot receive such messages every day Just send voice messages and receive 100₹ for each one! USE THE BOT »
11:07
ओपन / कमेंट
2023-06-28 14:06:55 YOU HAVE RECEIVED 30,460₹

Users of THIS bot receive such messages every day

Just send voice messages and receive 100₹ for each one!

USE THE BOT
1.8K views11:06
ओपन / कमेंट
2023-06-27 17:57:27 National Defence Academy NDA pinned Deleted message
14:57
ओपन / कमेंट
2023-06-27 17:56:23 National Defence Academy NDA pinned Deleted message
14:56
ओपन / कमेंट
2023-06-26 17:02:58 National Defence Academy NDA pinned Deleted message
14:02
ओपन / कमेंट