Get Mystery Box with random crypto!

Daily Current ,Static Gk ,Scince Quiz & PDF

टेलीग्राम चैनल का लोगो mrmittalpdf — Daily Current ,Static Gk ,Scince Quiz & PDF D
टेलीग्राम चैनल का लोगो mrmittalpdf — Daily Current ,Static Gk ,Scince Quiz & PDF
चैनल का पता: @mrmittalpdf
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 845
चैनल से विवरण

✓राज्य दर्शन के नोट्स पीडीएफ & Daily करेंट,राज्य दर्शन, Science Quiz
✓My Handwritten Notes
✓UPSC, RPSC, SSC (CHSL, MTS ,CGL)
✓ इंडिया की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण
✓आने वाली सभी भर्तियों की जानकारियां ]

Ratings & Reviews

3.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

2

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2021-10-21 12:55:38 विश्व के प्रमुख देशाें की संसद के नाम

Join
@Dailygkquiz_Upsc
━━━━━✧❂✧━━━━━

✺ मिस्र ➠ पीपुल्स असेम्बली  

✺ पाकिस्तान ➠ नेशनल असेम्बली  

✺ जर्मनी ➠ बुंडस्टैग   

✺ यु एस ए ➠ कांग्रेस   

✺ बांग्लादेश ➠ जातीय संसद

✺ इजरायल ➠ नेसेट   

✺ जापान ➠ ङायट   

✺ मालदीव ➠ मजलिस  

✺ आस्ट्रेलिया ➠ संघीय संसद  

✺ स्पेन ➠ कोर्टेस

✺ नेपाल ➠ राष्ट्रीय पंचायत

✺ रूस ➠ ड्यूमा  

✺ चीन ➠ नेशनल पीपुल्स कांग्रेस

✺ फ़्रांस ➠ नेशनल असेम्बली

✺ ईरान ➠ मजलिस  

✺ मलेशिया ➠ दीवान निगारा  

✺ अफगानिस्तान ➠ शूरा

✺ तुर्की ➠ ग्रैंड नेशनल असेम्बली  

✺ पोलेंड ➠ सेज्म  

✺ मंगोलिया ➠ खुराल   

✺ डेनमार्क ➠ फोल्केटिंग   

✺ स्विटजरलेंड ➠ फेडरल असेम्बली   

✺ नीदरलैंड ➠ स्टेट जनरल

✺ इटली ➠ सीनेट

✺ कुवैत ➠ नेशनल असेंबली  

✺ सऊदी अरब ➠ मजलिस अल शूरा

Share जरूर करें ....

Join
@Dailygkquiz_Upsc
━━━━━✧❂✧━━━━━
119 views09:55
ओपन / कमेंट
2021-10-20 20:14:14 भारतीय संविधान के अनुच्छेद प्रश्न

❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰
Join
► @DailyReasoningQuiz_Upsc
❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰

1.‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है? [MPPCS (Pre)]

(A) अनुच्छेद-48 A

(B) अनुच्छेद-51 A

(C) अनुच्छेद-56

(D) अनुच्छेद-21

(Ans : A)

2.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है? [ITI]

(A) अनुच्छेद-310

(B) अनुच्छेद-311

(C) अनुच्छेद-312

(D) अनुच्छेद-315

(Ans : B)

3.केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? [SSC]

(A) अनुच्छेद 256-263

(B) अनुच्छेद 352-356

(C) अनुच्छेद 250-280

(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans : A)

4.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? [MPPSC]

(A) अनुच्छेद-50 A

(B) अनुच्छेद-51 A

(C) अनुच्छेद-49 A

(D) अनुच्छेद-52 A

(Ans : B)

5.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है? [RRB]

(A) अनुच्छेद-349

(B) अनुच्छेद-350

(C) अनुच्छेद-350 A

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

6. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है? [SSC]

(A) अनुच्छेद 330

(B) अनुच्छेद-336

(C) अनुच्छेद-343

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : D)

7.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है? [GIC]

(A) अनुच्छेद-32

(B) अनुच्छेद-40

(C) अनुच्छेद-48

(D) अनुच्छेद-78

(Ans : B)

8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है? [Jharkhand Police]

(A) अनुच्छेद-85

(B) अनुच्छेद-95

(C) अनुच्छेद-356

(D) अनुच्छेद-365

(Ans : A)

9.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है? [RRB]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-355

(Ans : D)

10.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? [Constable]

(A) अनुच्छेद-352

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-360

(D) अनुच्छेद-361

(Ans : A)

11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है? [ITI]

(A) अनुच्छेद-249

(B) अनुच्छेद-280

(C) अनुच्छेद-368

(D) अनुच्छेद-370

(Ans : B)

12.भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था? [GIC]

(A) 18 भाग

(B) 19 भाग

(C) 20 भाग

(D) 22 भाग

(Ans : D)

13.अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [RPSC]

(A) वित्तीय आपात

(B) राष्ट्रीय आपात

(C) राष्ट्रपति शासन

(D) संविधान संशोधन

(Ans : C)

14.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है? [B.Ed.]

(A) अनुच्छेद 320

(B) अनुच्छेद 322

(C) अनुच्छेद 324

(D) अनुच्छेद 325

(Ans : A)

15. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है? [PSC (Pre)]

(A) अनुच्छेद-349

(B) अनुच्छेद-350

(C) अनुच्छेद-350 A

(D) अनुच्छेद-351

(Ans : C)

Share जरूर करें ....

❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰
Join
► @DailyReasoningQuiz_Upsc
❱━━━━━━━━━❰❱━━━━━━━━━❰
174 views17:14
ओपन / कमेंट
2021-10-20 20:14:01 Important Rivers Of India

1 सिन्धु नदी
•लम्बाई: (2,880km)
• उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट
• सहायक नदी:(तिब्बत) सतलुज, व्यास,
झेलम, चिनाब,रावी, शिंगार,
गिलगित, श्योक जम्मू और कश्मीर, लेह
--------------------------------------------------------
2 झेलम नदी
•लम्बाई: 720km
•उद्गम स्थल: शेषनाग झील,
जम्मू-कश्मीर
•सहायक नदी: किशन, गंगा, पुँछ लिदार,करेवाल,सिंध जम्मू-कश्मीर,
कश्मीर
------------------------------------------------------
3 चिनाब नदी
•लम्बाई: 1,180km
•उद्गम स्थल: बारालाचा दर्रे के निकट
•सहायक नदी: चन्द्रभागा जम्मू-कश्मीर
-------------------------------------------------
4 रावी नदी
•लम्बाई: 725 km
•उद्गम स्थल:रोहतांग दर्रा,
कांगड़ा
•सहायक नदी :साहो, सुइल पंजाब
----------------------------------------------

5 सतलुज नदी
•लम्बाई: 1440 (1050)km •उद्गमस्थल:मानसरोवर के निकट राकसताल
•सहायक नदी : व्यास, स्पिती,
बस्पा हिमाचल प्रदेश, पंजाब

------------------------------------
6 व्यास नदी
•लम्बाई: 470
•उद्गम स्थल: रोहतांग दर्रा •सहायक नदी:तीर्थन, पार्वती,
हुरला
-------------------------------------------------------
7 गंगा नदी
•लम्बाई :2,510 (2071)km •उद्गम स्थल: गंगोत्री के निकट गोमुख से
• सहायक नदी: यमुना, रामगंगा,
गोमती,
बागमती, गंडक,
कोसी,सोन,
अलकनंदा,
भागीरथी,
पिण्डार,
मंदाकिनी, उत्तरांचल,
उत्तर प्रदेश,
बिहार
----------------------------------------------
8 यमुना नदी
•लम्बाई: 1375km
•उद्गम स्थल: यमुनोत्री ग्लेशियर
•सहायक नदी: चम्बल, बेतवा, केन,
टोंस, गिरी,
काली, सिंध,
आसन
--------------------------------------------
9 रामगंगा नदी
•लम्बाई: 690km
है•उद्गम स्थल:नैनीताल के निकट एक हिमनदी से
• सहायक नदी:खोन
--------------------------------------------------
10 घाघरा नदी
•लम्बाई: 1,080 km
•उद्गम स्थल:मप्सातुंग (नेपाल)
• सहायक नदी:हिमनद शारदा, करनली,
कुवाना, राप्ती,
चौकिया,
--------------------------------------------------
11 गंडक नदी
•लम्बाई: 425km
•उद्गम स्थल: नेपाल तिब्बत सीमा पर मुस्ताग के निकट •सहायक नदी :काली गंडक,
त्रिशूल, गंगा
----------------------------------------------------
12 कोसी नदी
•लम्बाई: 730km
•उद्गम स्थल: नेपाल में सप्तकोशिकी
(गोंसाईधाम)
•सहायक नदी: इन्द्रावती,
तामुर, अरुण,

--------------------------------------------------
13 चम्बल नदी
•लम्बाई: 960 km
•उद्गम स्थल:मऊ के निकट जानापाव पहाड़ी से
•सहायक नदी :काली सिंध,
सिप्ता,
पार्वती, बनास
-------------------------------------------------------
14 बेतवा नदी
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल: भोपाल के पास उबेदुल्ला गंज के पास मध्य प्रदेश
------------------------------------------------------
15 सोन नदी
•लम्बाई: 770 km
•उद्गमस्थल:अमरकंटक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:रिहन्द, कुनहड़
---------------------------------------
16 दामोदर नदी
•लम्बाई: 600km
•उद्गम स्थल: छोटा नागपुर पठार से दक्षिण पूर्व
•सहायक नदी:कोनार,
जामुनिया,
बराकर झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल

---------------------------------------
17 ब्रह्मपुत्र नदी
•लम्बाई: 2,880km
•उद्गम स्थल: मानसरोवर झील के निकट (तिब्बत में सांग्पो)
•सहायक नदी: घनसिरी,
कपिली,
सुवनसिती,
मानस, लोहित,
नोवा, पद्मा,
दिहांग अरुणाचल प्रदेश, असम
------------------------------------
18 महानदी
•लम्बाई: 890km
•उद्गम स्थल: सिहावा के निकट रायपुर
•सहायक नदी: सियोनाथ,
हसदेव, उंग, ईब,
ब्राह्मणी,
वैतरणी मध्य प्रदेश,
छत्तीसगढ़,
उड़ीसा
--------------------------------------
19 वैतरणी नदी
• लम्बाई: 333km
•उद्गम स्थल:क्योंझर पठार उड़ीसा
---------------------------------------
20 स्वर्ण रेखा
•लम्बाई: 480km
•उद्गम स्थल ;छोटा नागपुर पठार उड़ीसा,
झारखण्ड,
पश्चिम बंगाल
---------------------------------------
21 गोदावरी नदी
•लम्बाई: 1,450km
•उद्गम स्थल: नासिक की पहाड़ियों से
•सहायक नदी:प्राणहिता,
पेनगंगा, वर्धा,
वेनगंगा,
इन्द्रावती,
मंजीरा, पुरना महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश

-----------;;---;--------------------
22 कृष्णा नदी
•लम्बाई: 1,290km
•उद्गम स्थल: महाबलेश्वर के निकट
•सहायक नदी: कोयना, यरला,
वर्णा, पंचगंगा,
दूधगंगा,
घाटप्रभा,
मालप्रभा,
भीमा, तुंगप्रभा,
मूसी महाराष्ट्र,
कर्नाटक,
आन्ध्र प्रदेश
----------------------------------------------------
23 कावेरी नदी
•लम्बाई: 760km
•उद्गम स्थल: केरकारा के निकट ब्रह्मगिरी
•सहायक नदी:हेमावती,
लोकपावना,
शिमला, भवानी,
अमरावती,
स्वर्णवती कर्नाटक,
तमिलनाडु

Join @MDSmartClasses

Visit : www.mdsmartclasses.com

Share with Friends
146 views17:14
ओपन / कमेंट
2021-10-20 17:09:56
किस राज्य सरकार ने विमुक्त जाति, खानाबदोश जनजाति (VJNT), अन्य पिछड़ा वर्ग और SBCs के लिए नया मंत्रालय बनाया है?

[महत्वपूर्ण प्रश्न] ★★★★★
Anonymous Quiz
27%
महाराष्ट्र
45%
आंध्र प्रदेश
19%
केरल
9%
उत्तर प्रदेश
4.7K voters155 views14:09
ओपन / कमेंट
2021-10-20 17:09:55
I am a troll पुस्तक के लेखक हैं?

[महत्वपूर्ण प्रश्न][महत्वपूर्ण प्रश्न] ★★★★★
Anonymous Quiz
30%
स्वाति चतुर्वेदी
39%
रस्किन बॉण्ड
26%
चेतन भगत
4%
प्रीतम दुबे
5.2K voters156 views14:09
ओपन / कमेंट
2021-10-20 17:09:55
बांग्लादेश के राष्ट्रीय फूल का क्या नाम हैं ?

[महत्वपूर्ण प्रश्न] ★★★★★
Anonymous Quiz
12%
गुड़हल
66%
जलीय लिली
17%
गेंदा
5%
गुलाब
5.4K voters140 views14:09
ओपन / कमेंट
2021-10-20 17:09:54
भाषायी आधार पर कौन-सा राज्य सर्वप्रथम बना था ?

[महत्वपूर्ण प्रश्न] ★★★★★
Anonymous Quiz
10%
महाराष्ट्र
17%
मध्य प्रदेश
69%
आंध्र प्रदेश
3%
कर्नाटक
5.2K voters140 views14:09
ओपन / कमेंट
2021-10-20 17:09:54
जन योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था?

[महत्वपूर्ण प्रश्न] ☆☆☆☆☆
Anonymous Quiz
13%
सर आर्देशिर दलाल
33%
श्री मन्न नारायण
38%
एम. एन. राय
17%
जयप्रकाश नारायण
4.6K voters139 views14:09
ओपन / कमेंट
2021-10-20 17:09:54
निम्नलिखित में से किसके द्वारा भ्रष्टाचार से लड़ाई के लिए नागरिकों की मार्गदर्शिका निकाली गई है?

[महत्वपूर्ण प्रश्न] ☆☆☆☆☆
Anonymous Quiz
11%
परिवार कल्याण मंत्रालय
46%
उपभोक्ता सहकारी समितियाँ
33%
केन्द्रीय सतर्कता आयोग
11%
ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल
4.3K voters139 views14:09
ओपन / कमेंट
2021-10-20 17:09:03 आधुनिक भारत का इतिहास प्रश्न
•┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈┈•

1 भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाने वाला न्यायाधीश कौन था।
→→→ जी.सी. हिल्टन

2. महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु कौन थे।
→→→ गोपाल कृष्ण गोखले

3. किस एक्ट को बिना अपील, बिना वकील तथा बिला दलील का कानून कहा गया।
→→→ रौलेट एक्ट

4. डंडा फौज का गठन किसने किया था।
→→→ चमनदीव (पंजाब)

5. निरंकारी आंदोलन की शुरूआत किसने की थी।
→→→ दयालदास

6. सबसे कम उम्र में फांसी की सजा पाने वाला क्रांतीकारी कौन था।
→→→ खुदीराम बोस

7. जलियावाला बाग हत्याकांड के विरोध में कैसर-ए-हिंद की उपाधी लेने से किसने
मना कर दिया।
→→→ महात्मा गांधी

8. गदर पार्टी की स्थापना किसने की थी।
→→→ लाला हरदयाल, काशीराम

9. फॉरवर्ड ब्लॉक संस्था के संस्थापक कौन थे।
→→→ सुभाष चंद्र बोस

10. कांग्रेस का विभाजन कब व किन दलों में विभक्त हुई।
→→→ 1907 नरम दल व गरम दल (सूरत अधिवेशन)

11. कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे।
→→→ बदरुद्दीन तैयबजी

12. मराठा साम्राज्य के संस्थापक कौन थे।
→→→ शिवाजी

13. शिवाजी द्वारा लगाए गए दो कर कौन से थे।
→→→ चौथ, सरदेशमुखी

14. लम्पट मूर्ख किसे कहा जाता था।
→→→ जहांदार शाह को

15. रंगीला बादशाह किसे कहा जाता था।
→→→ मुहम्मदशाह को

16. ईरान का नेपोलियन किसे कहा गया।
→→→ नादिरशाह को

17. मुगल दरबार में आने वाला प्रथम अंग्रेज कौन था।
→→→ कैप्टन हॉकिन्स

18. गुरुमुखी लिपी का आरंभ किसने किया।
→→→ गुरु अंगद ने

19. खालसा पंथ की स्थापना किसने की।
→→→ गुरु गोविन्द सिंह ने

20. फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड वेलेजली ने

21. भारत में पहली बार सार्वजनिक निर्माण विभाग की स्थापना किसने की।
→→→ लार्ड डलहौजी ने

22. अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना किसने की।
→→→ लॉर्ड मेयो

23. भारत के उद्धारक की संज्ञा किसे दी गई।
→→→ लॉर्ड रिपन

34. शिमला समझौता कब हुआ।
→→→ 1945 ई.

25. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन था।
→→→ लॉर्ड माउंटबेटन

26. तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था।
→→→ रामचन्द्र पांडुरंग

27. इंग्लैंड में भारतीय सुधार समिति की स्थापना किसने की।
→→→ दादा भाई नौरोजी

28. जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल डायर का सहयोग करने वाले भारतीय का नाम बताओ।
→→→ हंसराज

29. मेवाड़ में भील आंदोलन का नेतृत्व किसने किया।
→→→ मोतीलाल तेजावत

30. साइमन कमीशन को और किस नाम से जाना जाता है।
→→→ वाइट मैन कमीशन

31. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब हुआ।
→→→ 17 नवम्बर 1930 ई.

Join @MDSmartClasses

Visit : www.mdsmartclasses.com

Share with Friends
156 views14:09
ओपन / कमेंट