Get Mystery Box with random crypto!

┏━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━┓ CA वन लाइनर अपडेट्स ➪ 26 अक् | MPPSC 2023 PRE MAINS NOTES MPPSC PRE 2022 MPPSC MAINS 2021 MP PSC TEST SERIES CURRENT AFFAIRS MP CURRENT AFFAIRS MP GK QUIZ 🎯

┏━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━┓
CA वन लाइनर अपडेट्स ➪ 26 अक्टूबर 2021
┗━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━┛

● हाल ही में हिंदी की जिस मशहूर एवं दिग्गज अभिनेत्री का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- मीनू मुमताज

● अंतर्राष्ट्रीय हिम तेंदुआ दिवस (International Snow Leopard Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 अक्टूबर

● प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश में जितने मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया-9

● विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) जिस दिन मनाया जाता है-24 अक्टूबर

● तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी समेत जितने राजदूतों को देश छोड़ने का आदेश दिया है-10

● टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने भारत को जितने विकेट से हराकर मैच जीत लिया है-10 विकेट

● भारत के पहले जिस स्वदेशी विमान वाहक युद्धपोत के दूसरे चरण के समुद्री परीक्षण शुरू कर दिया गया है- विक्रांत

● हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में ‘श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना’ की शुरुआत की है- छत्तीसगढ़

● किसने भारत में अपना सबसे बड़ा क्रिएटर एजुकेशन प्रोग्राम लॉन्च किया – फेसबुक

● पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी – स्मृति मंधाना

● किसे नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया – चाचा चौधरी

● लॉन्च पुस्तक “Samvidhan Sanskriti And Rashtriya” को किसके द्वारा लिखा गया – कलराज मिश्रा

● 2 अक्टूबर 2021 को महात्मा गांधी की कौन-सी जयंती मनाई गई – 152वी

● अंतरराष्ट्रीय खाद्य हानि और अपशिष्ट के बारे में जागरूकता दिवस (29 सितंबर 2021)की थीम क्या रखी गई है – Stop Food Loss And Waste: For the People, For The Planet.

● सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में किसे नियुक्त किया गया – वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा

● एलआईसी कंपनी के सीएमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया – बीसी पटनायक

● चीन ने किस वर्ष तक चंद्रमा पर मानव क्रू भेजने की घोषणा की – वर्ष 2028

● किस राज्य में “नाता-संकीर्तन” नामक नृत्य एवं संगीत महोत्सव आयोजित कराया गया – मणिपुर

● केंद्र सरकार ने किस राज्य में 133 km लंबी नीमच–रतलाम रेलवे लाइन के दोहरीकरण को मंजूरी दी – मध्य प्रदेश

● किस देश ने भारत के पर्यटकों को अपने वाहन से देश में आने पर लगे प्रतिबंध को हटाया – नेपाल

IIFL हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में शीर्ष स्थान पर कौन रहा – मुकेश अंबानी

● वनडे क्रिकेट मे झूलन गोस्वामी करियर बेस्ट रैंकिंग में किस स्थान पर रही – दूसरे

● किसे वर्ष 2021 के लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से सम्मानित किया गया – श्याम सुंदर ज्याणी

● USIBC ने किसे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया – शिव नादर

● ICC द्वारा T-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए लांच किए गए थीम सॉन्ग को किसके द्वारा कंपोज किया गया – अमित त्रिवेदी

● किस देश में स्थित किलाऊआ ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ – हवाई

● वीआ मिस इंडिया 2021 का खिताब किसने जीता – दिशा करमाकर

● लॉन्च पुस्तक “क्रानिकल फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैपी अस्ट पीपल ऑन अर्थ” के लेखक कौन है – वोले शौंयिका

● किस खेल से संबंधित रूपिंदर पाल सिंह ने संन्यास लेने की घोषणा की – हॉकी

● किस राज्य में स्थित पर्यावरण संगठन “लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेट” (Life) ने राइट लाइवलीहुड अवार्ड 2021 जीता – दिल्ली

● भारत में रियल स्टेट के लिए सबसे हरा-भरा शहर किसे घोषित किया गया – दिल्ली

● किस संगठन ने नॉनसेन शरणार्थी पुरस्कार 2021 जीता – JAAHD (Jeel Alnena Association for Humanitarian Development)

● किसने NIDHI 2.0 योजना लॉन्च की – ओम बिरला