Get Mystery Box with random crypto!

MOTIVATIONAL GREAT THOUGHTS

टेलीग्राम चैनल का लोगो motivational_greatthoughts — MOTIVATIONAL GREAT THOUGHTS M
टेलीग्राम चैनल का लोगो motivational_greatthoughts — MOTIVATIONAL GREAT THOUGHTS
चैनल का पता: @motivational_greatthoughts
श्रेणियाँ: काम
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.32K
चैनल से विवरण

बदले की नही बदलाव की सोच रखने वाला इंसान आगे बढ़ता है। ✌️💯
आज ही जुड़े इस बेहतरीन🧗🏻 चैनल से🔻

Ratings & Reviews

2.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 14

2022-02-13 07:46:58 MOTIVATIONAL GREAT THOUGHTS pinned «सवाल : क्या सच में इंग्लिश सीखना हार्ड है? जवाब : बिल्कुल नही, बस हररोज प्रैक्टिस की जरूरत है? सवाल : हररोज इंग्लिश सीखने में कितना वक्त जरूरी है? जवाब : कम से कम 30 मिनिट सवाल : मुझे सबके सामने इंग्लिश बोलने में डर लगता है, मुझे क्या करना चाहिए? जवाब :…»
04:46
ओपन / कमेंट
2022-02-13 07:46:50 सवाल : क्या सच में इंग्लिश सीखना हार्ड है?
जवाब : बिल्कुल नही, बस हररोज प्रैक्टिस की जरूरत है?

सवाल : हररोज इंग्लिश सीखने में कितना वक्त जरूरी है?
जवाब : कम से कम 30 मिनिट

सवाल : मुझे सबके सामने इंग्लिश बोलने में डर लगता है, मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब : आईने के सामने खड़े हो कर हररोज इंग्लिश बोलिए और अपने दोस्तो के साथ थोड़ा थोड़ा इंग्लिश में बात कीजिए आपका डर खत्म हो जाएगा।

सवाल : मुझे इंग्लिश समझने में बहुत दिक्कत हो रही है में क्या करू?
जवाब : आप हररोज डिक्शनरी से 5 स्पेलिंग लिख के याद कर लीजिए हर रविवार को याद किए सभी स्पेलिंग का टैस्ट लीजिए।

सवाल : इंग्लिश थोड़ा अच्छा है और इंप्रूव केसे करे?
जवाब : ऊपर के टिप्स फॉलो करे और इंग्लिश सब टाइटल वाले मूवी देखिए।

सवाल : इंग्लिश सीखने के लिए कोई बुक?
जवाब : मार्केट में अनगिनत पुस्तक है पर एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है हररोज अपने आप प्रैक्टिस करो और यहां से आप हररोज > Learn English < यहां से इंग्लिश लेसन की प्रैक्टिस बिलकुल मुफ्त कर सकते हो।

ऐसे ही बेहतरीन और इफेक्टिव टिप्स के लिए आज ही जुड़े इस चैनल से और सीखिए इंग्लिश हररोज की प्रैक्टिस से।

* ऑफर लिमिटेड समय के लिए
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
https://t.me/HungerOfLearning
112 views04:46
ओपन / कमेंट
2022-02-10 17:08:27
घृणा और क्रोध में आपको प्यारे से प्यारा इंसान भी दुष्ट और कमियों भरा दिखाई देगा,

इसलिए कभी क्रोध और घृणा के समय शीघ्र और बिना सोचे बोलने से बचना चाहिए,
वरना अच्छे से अच्छा संबंध और संधि टूटना निश्चित है।

~चाणक्य नीति
156 views14:08
ओपन / कमेंट
2022-02-10 16:03:32 MOTIVATIONAL GREAT THOUGHTS pinned a photo
13:03
ओपन / कमेंट
2022-02-10 16:03:27
क्रोध करना किसी समस्या का हल नहीं,

उल्टा, समस्या को निमंत्रण देने बराबर है।

क्या कहते है चाणक्य....?
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
88 views13:03
ओपन / कमेंट
2022-02-10 08:43:21 कटाक्ष व्याख्या

14 तारीख नजदीक हैं
सुनो लड़कियों…क्या तुम्हे यह पता है?

वेलेंटाइन डे से पहले पनपता है किसी के दिल में प्यार
तब आपको "माल" , "पटाखा" , "आइटम" , "चीज़" , "चिकनी" , "सेक्सी" , जैसे नाम से संबोधित किया जाता है

आपको इंप्रेस करने की होड़ सी लगी रहती है।

आपको वो भी दिखाने की कोशिश की जाती है जो वास्तव में होती ही नही है

आपको फीलिंग्स महसूस कराई जाती है

कुछ इमोशनली आपसे जुड़ते है

कुछ आपकी दोस्त की मदद से आपकी पसंद नापसंद जानकर आपके करीब आने की कोशिश करते है।

फिर होता है इजहार
होते है दिल के करार

जोश में होश खो कर दे देती है वो मौका
इसी बात का उठा जाते है दुष्ट मौका

वो जो अपनी बहन को दुपट्टा डालने को कहते है
वो आपको "कपड़े उतारने" को कहते है

फिर … अपनी हवस को सच्चा प्यार बताकर
इसे बिस्तर तक लाया जाता है

प्यार के झूठे वादों के बीच बिस्तर पर सुलाया जाता है
फिर, मजबूरी का बहाना दे कर उसे रुलाया जाता है

आप इसे समझो यार
यह नही होता है प्यार

प्यार वास्तव में बुरा नही है
उसके बहकावे में आ कर होश खो देना बुरा है

प्यार बेशक करो, मगर सोच कर करो
होश में रहकर करो
जानो, पहचानो, समय बिताओ …
अगर आप उसको आपका जीवनसाथी देखना चाहते हो
तो … आपको जांच करनी होगी, परीक्षाएं लेनी होगी

प्यार करना गलत नही है
प्यार करने का तरीका गलत हो गया है

आपको यह पता होना चाहिए की क्या वो व्यक्ति सही है?
जिसको आप अपना तन मन अर्पण कर रहे हो…



━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
मेरा इस कविता का उद्देश्य किसी भी लड़के या किसी भी व्यक्ति की भावनाओ को हानि पहुंचाना नही है, ना ही में उसका समर्थन करता हु और न ही यह कविता किसी को ध्यान में रखकर लिखी गई है।
मगर आज कल की परिस्थितियों और मेरे पास इस सबंधित शिकायतों का ढेर लगा तब मुझे यह बात को एक कटाक्ष कविता के रूप में लिखना सही लगा।
प्यार गलत नही है, मगर समझदारी से।

कोई दुष्ट आपके शरीर, अंग या आपकी इज्जत के साथ हंसते खेलते खिलवाड़ कर जाए और आपको रोता छोड़ जाए ऐसा काम कभी मत करिए।
छह महीने के प्यार के लिए मरने या जहर पीने वाले यह याद कर ले की मां बाप का 20 साल का प्यार भूल गए हो? या भुला दिया गया है?

मेरे प्रिय वाचको को अगर यह बात थोड़ी सी भी सही लगी हो तो कृपया "डबल क्लिक" करके रिएक्शन जरूर दे।

भूल हुई हो तो क्षमाप्रार्थी है।

-मयूरध्वजसिंह अनिरुद्धसिंह राठौड़
37 views05:43
ओपन / कमेंट
2022-02-10 03:56:27 सफर पे हो तो सफर का मजा लीजिए जनाब,,

मंझिल तक पहुंच जाने के बाद यही दिन आपकी जिंदगी के सुनहरे पल बन जाएंगे।।

@Motivational_GreatThoughts
205 views00:56
ओपन / कमेंट
2022-02-10 03:55:33 जज्बात हमेशा काबू में रखो,

यही है वो कारण जो दिमाग को काम करने में बाधा डालता है
और आप गलत निर्णय लेते है।

@Motivational_GreatThoughts
201 views00:55
ओपन / कमेंट
2022-02-07 09:16:54 जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता!

@Motivational_GreatThoughts
187 viewsedited  06:16
ओपन / कमेंट
2022-02-07 08:30:01
अकेलेपन में रोने की बजाय कुछ बेहतरीन सोचो
अपने आपमें बेहतर पाओगे।

━━━━━━━━━━━━━━━━━━

@Motivational_GreatThoughts
217 views05:30
ओपन / कमेंट