Get Mystery Box with random crypto!

“राम नवमी” की मंगल बंधाई हो, ईश्वर परमात्मा सदैव आप पर दया, और | MOTIVATIONAL GREAT THOUGHTS



“राम नवमी”
की मंगल बंधाई हो, ईश्वर परमात्मा सदैव आप पर दया, और कृपा बनाए रखे और साथ ही साथ सभी के मन में काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद, मत्सस जैसे छह शत्रु रूपी रावण वृति पिशाच का वध करे ऐसी हमारी मंगल कामना है।

कृपया श्री राम नवमी के त्योहार को किसी धर्म मजहब या जाति के आधार पर न तोले, और हम सबको एक प्रण लेना चाहिए की हमे धर्म के मार्ग पर चल कर मर्यादा पुरुषोत्तम रघुकुल शिरोमणि सूर्यवंशी दशरथ नंदन प्रभु श्री राम जी के मर्यादा के पथ पर चल कर स्वामी भक्ति और विवेक से अपनी आत्मा का उद्धार करना हैं। किसी भी मर्यादाओं सामाजिक रीति रिवाजों और प्रथा का उलंघन न कर के मर्यादा की परिभाषा को सार्थक करना है।

आप सभी को हृदय से श्री राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।


धर्मों रक्षति रक्षितः

@Motivational_GreatThoughts