Get Mystery Box with random crypto!

बहाने V/S सफलता 1. मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मि | Motivation PaperLess Study

बहाने V/S सफलता

1. मुझे उचित शिक्षा लेने का अवसर नही मिला...!
उचित शिक्षा का अवसर फोर्ड मोटर्स के मालिक हेनरी फोर्ड को भी नही मिला ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
2. मैं इतनी बार हार चुका , अब हिम्मत नही...!
अब्राहम लिंकन 15 बार चुनाव हारने के बाद राष्ट्रपति बने।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
3.मै अत्यंत गरीब घर से हूँ ...!
पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम भी गरीब घर से थे ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
4.बचपन से ही अस्वस्थ था...!
आँस्कर विजेता अभिनेत्री मरली मेटलिन भी बचपन से बहरी व अस्वस्थ थी ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
5.मैने साइकिल पर घूमकर आधी ज़िंदगी गुजारी है...!
निरमा के मालिक करसन भाई पटेल ने भी साइकिल पर निरमा बेचा और एम डी एच के ताउ ने टांगे पर मसाला बेचा और ज़िंदगी गुजारी ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
6.एक दुर्घटना मे अपाहिज होने के बाद मेरी हिम्मत चली गयी...!
प्रख्यात नृत्यांगना सुधा चन्द्रन को देख लो इनके पैर नकली है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
7.मुझे बचपन से मंद बुद्धि कहा जाता है...!
थामस अल्वा एडीसन को भी बचपन से मंदबुद्धि कहा जता था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
8.बचपन मे ही मेरे पिता का देहाँत हो गया था...!
प्रख्यात संगीतकार ए.आर.रहमान के पिता का भी देहांत बचपन मे हो गया था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
9.मुझे बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी...!
लता मंगेशकर को भी बचपन से परिवार की जिम्मेदारी उठानी पङी थी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
10.मेरी लंबाई बहुत कम है...!
सचिन तेंदुलकर की भी लंबाई कम है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
11.मै एक छोटी सी नौकरी करता हूँ ...!
इससे क्या होगा... धीरु अंबानी भी छोटी नौकरी करते थे।पम्प पे तेल भरने की |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
12.मेरी कम्पनी एक बार दिवालिया हो चुकी है , अब मुझ पर कौन भरोसा करेगा...!
दुनिया की सबसे बङी शीतल पेय निर्माता पेप्सी कोला भी दो बार दिवालिया हो चुकी है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
13.मेरा दो बार नर्वस ब्रेकडाउन हो चुका है , अब क्या कर पाउँगा...!
डिज्नीलैंड बनाने के पहले वाल्ट डिज्नी का तीन बार नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
14.मेरी उम्र बहुत ज्यादा है....!
विश्व प्रसिद्ध केंटुकी फ्राइड चिकेन के मालिक ने 60 साल की उम्र मे पहला रेस्तरा खोला था।
अभिताभ ने अपनी पहली फिलम 27 की उम्र में बनाई थी.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
15.मेरे पास बहुमूल्य आइडिया है पर लोग अस्वीकार कर देते है...!
जेराँक्स फोटो कापी मशीन के आईडिया को भी ढेरो कंपनियो ने अस्वीकार किया था पर आज परिणाम सामने है ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
16.मेरे पास धन नही...!
इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति के पास भी धन नही था उन्हे अपनी पत्नी के गहने बेचने पङे।

༺═──────────────═༻
मोटीवेशन पोस्ट को जरूर शेयर करें
@Motivation_Paperlessstudy
༺═──────────────═༻