Get Mystery Box with random crypto!

Boss Banner

टेलीग्राम चैनल का लोगो missionupsc1011 — Boss Banner B
टेलीग्राम चैनल का लोगो missionupsc1011 — Boss Banner
चैनल का पता: @missionupsc1011
श्रेणियाँ: धर्म
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 692
चैनल से विवरण

सूर्योदय और सूर्यास्त हमें बताता है कि जीवन में कुछ भी स्थाई नहीं है, इसलिये हमेशा खुश रहें एवं जीवन की यात्रा का भरपूर आनंद लें....🏃🏻‍♂️ *चलते रहिए..जोश,जुनून और जज्बे के साथ
वंदेमातरम्
।। 🇮🇳 जयतु भारती
Admin 👉 @deepu8949

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश

2021-09-01 07:43:38
211 viewsDeepak, 04:43
ओपन / कमेंट
2021-09-01 07:19:36 01 सितंबर को जन्मे व्यक्ति

1886 - के. पी. केशव मेनन - मालाबार के प्रमुख कांग्रेसी नेता तथा समाज सुधारक थे।
1895 - चेमबइ वैद्यनाथ भगवतार- भारतीय संगीतकार ।
1896 - भक्तिवेदान्त स्वामी प्रभुपाद - प्रसिद्ध गौड़ीय वैष्णव गुरु तथा धर्मप्रचारक थे।
1901 - लक्ष्मी नारायण उपाध्याय - एक जानेमाने भूगोलवेत्ता थे।
1908 - के. एन. सिंह - भारतीय सिनेमा के खलनायक अभिनेता।
1909 - फ़ादर कामिल बुल्के - प्रसिद्ध साहित्यकार, जिनका जन्म बेल्जियम की फ्लैंडर्स स्टेट के 'रम्सकपैले' गांव में हुआ था।
1921 - माधव मंत्री - भारतीय क्रिकेटर ।
1923 - हबीब तनवीर- मशहूर पटकथा लेखक, नाट्य निर्देशक, कवि और अभिनेता ।
1926 -विजयदान देथा, राजस्थानी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार ।
1927 -राही मासूम रज़ा - बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी और प्रसिद्ध साहित्यकार।
1930 - चार्ल्स कोरिया - भारतीय वास्तुकार और शहरी नियोजक थे।
1933 -दुष्यंत कुमार, हिन्दी के कवि और ग़ज़लकार ।
1947 - पी. ए. संगमा - भारत के राजनीतिज्ञों में से एक थे।
1949 - पी. ए. संगमा- भारतीय राजनीतिज्ञ ।
1949 - राधा मोहन सिंह - भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री।
1970 - पद्मा लक्ष्मी- भारतीय अभिनेत्री ।
1973 - राम कपूर, भारतीय अभिनेता ।
1977 - आमिर अली, भारतीय टेलीविजन अभिनेता ।

01 सितंबर को हुए निधन

1574 - गुरु अमरदास - सिक्खों के तीसरे गुरु, जो 73 वर्ष की उम्र में गुरु नियुक्‍त हुए थे। {कन्फर्म कर लें}
1942 - वैकटा रेड्डी नायडू - एक शिक्षक, अधिवक्ता और तमिलनाडु के ब्राह्मण विरोधी नेता थे।
2006 - एग्जिट पोल के जनक और टेलिफ़ोन सर्वे में सैपलिंग मेथड विकसित करने में मददगार वाडेन मिटोफ़्स्की का न्यूयार्क में निधन।
2020 - पूर्व रणजी खिलाड़ी और महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के फिटनेस कोच शेखर गवली का निधन।

01 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

गुरुग्रन्थ साहिब प्रकाश दिवस ( नानकशाही )।
गुरु श्री अमरदास पुण्य दिवस (01 सितम्बर 1574 , कन्फर्म कर लें )।
भारतीय जीवन बीमा निगम स्थापना दिवस ।
गुटनिरपेक्ष दिवस ।
पोषण सप्ताह ( 01 से 07 सितम्बर) ।
पोषण माह (सितम्बर , 2018 से ).
जापान डॉल्फ़िन दिवस
207 viewsDeepak, 04:19
ओपन / कमेंट
2021-09-01 07:19:16 ╔═══════════════════════╗
दैनिक समसामयिकी 31-08-2021
╚═══════════════════════╝

प्रश्न 1. भारत के पैरा एथलीट ने चल रहे टोक्यो पैरालम्पिक के पुरुष डिस्कस थ्रो एफ52 इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया ?
उत्तर - विनोद कुमार

प्रश्न 2. SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार, 2016-20 के बीच कौन-सा देश एशिया का सबसे बड़ा हथियार आयातको में से एक देश बन गया था ?
उत्तर - भारत

प्रश्न 3. निषाद कुमार ने टोक्यो पेरालंपिक में किस प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर एशिया रिकॉर्ड बना लिया है ?
उत्तर - हाई जंप

प्रश्न 4. एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में रोहित चमोली ने किस खिलाड़ी को हराकर भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया ?
उत्तर - ओटगोनबयार तुवशिंजया

प्रश्न 5. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर कौन-सा मोबाइल ऐप लांच किया ?
उत्तर - फिट इंडिया

प्रश्न 6. किस राज्य की विधानसभा ने केंद्र के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित किया ?
उत्तर - तमिलनाडु

प्रश्न 7. माइक्रोसॉफ्ट की पुराने सीपीयू पर किस विंडोज में अपडेट नहीं होगा ?
उत्तर - विंडोज 11

प्रश्न 8. क्लीवलैंड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में सानिया मिर्जा और क्रिस्टीना मैकहेल उपविजेता रही यह मुकाबले उनका किस खिलाड़ी के साथ हुआ ?
उत्तर - शुको ओयामा और एना शिबहारा

प्रश्न 9. अदिति अशोक का संबंध किस खेल से है ?
उत्तर - भारतीय गोल्फर

प्रश्न 10. पूरे भारत में 30 अगस्त को कौन-सा दिवस मनाया गया ?
उत्तर - राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस
176 viewsDeepak, 04:19
ओपन / कमेंट
2021-09-01 07:18:14

1 September 2021

आज की प्रेरणा

अगर हमे जीवन में कामयाब होना है तो हमे हमारी कमजोरी को ढूंढ़ कर उसे अपनी ताकत बनाना चाहिए।

*आज से हम* हमारी कमज़ोरी को ढूंढ कर उसे अपनी ताक़त बनायें।

INSPIRATION

If we want to succeed in life, then we should find our weakness and make it our strength.

*TODAY ONWARDS LET'S* find our weakness and make it our strength.

164 viewsDeepak, 04:18
ओपन / कमेंट
2021-09-01 05:12:01
( अधिकतर विद्यार्थी यही से अख़बार पढ़ते है )

*अब अख़बार पढ़ो या डाउनलोड करो बिलकुल फ्री

आज 01 सितम्बर 2021 ( बुधवार ) e-Newspaper PDF

कोई भी अख़बार आप यहाँ से पढ़ सकते है


https://missionupsc.in/category/newspapers/

अपने राज्य, जिले या शहर का, आज का अखबार आप यहां से बिल्कुल फ्री पढ़ सकते हैं

● दैनिक भास्कर
● राजस्थान पत्रिका
● दैनिक जागरण
● अमर उजाला
● टाइम्स ऑफ इंडिया
● नव भारत टाइम्स
● जनसत्ता
● राष्ट्रीय सहारा
● हिंदुस्तान टाइम्स
● THE HINDU


अख़बार पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे -


https://missionupsc.in/category/newspapers/



नोट - अख़बार अपलोड हो गए है ।
188 viewsupsc, 02:12
ओपन / कमेंट
2021-08-31 19:42:34
जिसको नही पता UPSC के लिए फ्री नोट्स या ईबुक्स रोजाना कहा अपलोड की जाती है या कैसे डाउनलोड कर सकते है
वो इस वीडियो को देख ले एवं steps को Follow करे ।

धन्यवाद !
93 viewsupsc, 16:42
ओपन / कमेंट
2021-08-31 17:45:07 UPSC CSE Sallybus
37 views14:45
ओपन / कमेंट
2021-08-31 17:45:03 Syllabus.pdf
38 views14:45
ओपन / कमेंट
2021-08-31 17:30:11
( सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण )

Daily Current G.k. Quiz

31 अगस्त 2021 ( मंगलवार )

https://missionupsc.in/2021/08/31/free-daily-objective-current-affairs-mcq-quiz-31-august-2021/

आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण शानदार प्रश्नोत्तर

रट लो ! ऐसे ही प्रश्न परीक्षाओ में पूछे जाते है -



Start Today Quiz

https://missionupsc.in/2021/08/31/free-daily-objective-current-affairs-mcq-quiz-31-august-2021/

लिंक पर क्लिक करे
59 views14:30
ओपन / कमेंट
2021-08-31 12:23:19 ╭───────────────────╮
डेली करेंट अफेयर्स : 31 अगस्त 2021
╰───────────────────╯

1. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?
उत्तर : हर्षवर्धन शृंगला

2. बांग्ला के किस प्रसिद्ध लेखक का 85 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है?
उत्तर : बुद्धदेव गुहा

3. राजस्थानी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से किस लेखक को सम्मानित किया गया है?
उत्तर : भंवर सिंह सामौर

4. नेपाल के नए सेना प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर : प्रभु शर्मा

5. बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स 2021 का ख़िताब किस फार्मूला वन ड्राइवर ने जीत लिया है?
उत्तर : मैक्स वर्स्टापेन

6. डेयरी किसानों की मदद के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड ने किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
उत्तर : ई-गोपाला

7. किस मशहूर कोच एवं 80 के दशक में बीसीसीआई के डॉयरेक्टर ऑफ़ कोचिंग पद पर रहे कोच का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
उत्तर : वासु परांजपे

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये है?
उत्तर : 30,941 (350 मौतें)

9. किस देश ने बच्चों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम की लत दूर करने के लिए हफ्ते में केवल 3 घंटे गेम खेलने वाले नियम को लागू कर दिया है?
उत्तर : चीन

10. आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर चोट के चलते आईपीएल के दूसरे चरण से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह किसे टीम में शामिल किया गया है?
उत्तर : आकाशदीप
232 views09:23
ओपन / कमेंट