Get Mystery Box with random crypto!

*सनातनियो को कम से कम 10 व्यवसाय में बड़े पैमाने पर आना ही पड़ेग | 🕉️ मिशन हिंदू एकता MISSION HINDU EKTA🕉️

*सनातनियो को कम से कम 10 व्यवसाय में बड़े पैमाने पर आना ही पड़ेगा!*

1) इंटीरियर डिजाइनिंग, फर्नीचर और घर बनाना, पेंटिंग और गेट, खिड़की बनाना, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, मेकैनिक
2) झटका मीट, रेस्टोरेंट, होटल
3) बाल काटने के सलून, बीयूटी पार्लर व अन्य पेशे
4) फल सब्जी के ब्रोकर और बेचने वाले
5) गाड़ियों के रिपेयरिंग, और हार्डवेयर से जुड़े कामो में
6)चमड़ा उद्योग
7)सोने के आभूषण की नक्काशी
8)ताले चाबी बनाने,औजारों के निर्माण में
9)बेकरी
10)पौधो की नर्सरी और सप्लाई

स्कूल और अन्य प्रकार के ट्रेनिंग सेंटर- अपनो के लिए अपनों द्वारा,
जिम और डांस सेंटर भी.. सबपर एकाधिकार करो

वरना पुश्तें माफ नहीं करेंगी, और सुनो *खरीदारी* भी बुद्धि लगाकर करो, *मुफ्त और सस्ते* के लालच में सबकुछ लुटा बैठते हो !!

फिर से याद दिला रहा हू।ऐसे योजना बनानी होगी
रीपोस्ट
सनातन व्यापार व्यवस्था जरूरत है आज की
100 करोड़ सनातन उपभोक्ताओ को लक्ष्य लेकर एक सनातन व्यापार व्यूह रचना करनी होगी..

जैसे महाभारत काल मे युद्ध के लिए व्यूह की रचना की गयी थी वैसी ही आर्थिक संरचना करनी होगी, मतलब कई लेयर होगी सनातन व्यापार व्यवस्था मे.

*1* वह लोग जो जागरूकता फैलाऐगे।सर्वे करेगे कि जो वस्तु हम बाजार मे उतारेंगे वह सफल हो ।अपने लोगो को सनातनी प्रोडक्ट खरीदने के लिए मुहिम चलाएगे
*2* वह लोग जो फील्ड मे रह कर काम करेगे प्रोडक्ट बनाएगे ।

3आर्थिक मदद देने वाले ।

4तकनीकी मदद देने वाले लोग ।
5वैल्यू ऐडेड चैन बनाने वाले लोग।
6 इसमे वह लोग होगे जो सरकार की तरफ से जो भी योजना चल रही उसे सनातनी उत्पादक तक पहुचाएगे यहा पर सरकारी सनातनी अधिकारी मदद कर सकते है , जरूरतमंद पहुचाने मे मदद करेगे।

7 वह लोग जो स्थापित हो जाएगे लाभ का कुछ परसनटेज निकाल फिर से दूसरे लोगो का व्यापार स्थापित करने मे मदद करेगे।
चुन लीजिए अपना अपना स्थान अपनी अपनी भूमिका।कौन कहाॅ पर इस आर्थिक युद्ध को कैसे लड़ेगा।
मत भूलिए कि रामसेतू निर्माण मे नल नील ,हनुमान जी अंगद सहित वीर बलशाली योद्धाओ के साथ ही हम गिलहरी के योगदान का भी याद रखे है, वो ही गिलहरी जैसा योगदान सबका चाहिए ।कोई टैग नही किसी को मेंशन नही ,पर आग्रह सबसे ।एक बार सोचे और बस थोड़ा सा प्रयास करे!