Get Mystery Box with random crypto!

वक्त ही हंसाता है , वक्त ही रुलाता है वक्त ही जीवन का महत्व सम | 𝐌𝐈𝐒𝐒𝐈𝐎𝐍 𝐔𝐏𝐒𝐂 ™ 🇮🇳

वक्त ही हंसाता है , वक्त ही रुलाता है
वक्त ही जीवन का
महत्व समझाता है।

वक्त ही अभिमान को खाक बना देता है
वक्त की कीमत पहचानने वाला
मंजिल पा लेता है

वक्त को खोने वाला जीवन भर बैठा पछताता है
याद रखिए गुजरा हुआ वक्त कभी लौटकर नहीं आता
है।

Join @Mission_upsc_motivation