Get Mystery Box with random crypto!

MDU NOTICE ROHTAK

टेलीग्राम चैनल का लोगो mdunotice — MDU NOTICE ROHTAK M
टेलीग्राम चैनल का लोगो mdunotice — MDU NOTICE ROHTAK
चैनल का पता: @mdunotice
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.30K
चैनल से विवरण

आप आपके साथियो को अधिक से अधिक जोड़े l
MDU FAMILY ❤️
YouTube :- MDU NOTICE
Facebook :- https://www.facebook.com/MDU.NOTICE
Instagram:- https://www.instagram.com/MDU_NOTICE
Twitter :- mdunotice
Whatsaap notice number - 8398087757

Ratings & Reviews

5.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

2

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 3

2022-04-12 17:34:35
2.2K views14:34
ओपन / कमेंट
2022-04-09 17:24:55
2.6K views14:24
ओपन / कमेंट
2022-04-09 17:24:16 बस चलाई जाए।

4 . दिसंबर में विद्यार्थियों ने बस पास की फीस दी थी लेकिन अभी तक उनके बस पास बनकर नहीं आए । बार-बार बसों में विद्यार्थियों को प्रताड़ित किया जाता है और बस पास की फीस देने के बावजूद भी उनसे किराया वसूल किया जाता है । जब तक बस पास विद्यार्थियों का बनकर नहीं आता तब तक कॉलेज आई कार्ड या बस पास की कटाई गई रसीद को मान्य करा जाए व सभी प्राइवेट बसों में लड़कों व लड़कियों के बस पास मान्य किए जाएं ।

5 . अभी बस पास केवल कॉलेज से 60 किलोमीटर दूरी तक ही बनाये जाते हैं । ऐसे हजारों विद्यार्थी हैं जो 60 किलोमीटर से दूर से आते हैं उनको शिक्षा ग्रहण करने के लिए कॉलेज आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आपसे अनुरोध है कि बस पास की दूरी सीमा 60 किलोमीटर से बढ़ाकर 100 किलोमीटर तक की जाए ।

6 . महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी कॉलेज बनाया जाए । पहले नेकी राम कॉलेज यूनिवर्सिटी कॉलेज के रूप में जाना जाता था लेकिन अब यूनिवर्सिटी का खुद का कोई कॉलेज नहीं है इसीलिए यूजी कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी का अलग से कॉलेज बनाया जाए ।

7 . एमडीयू कैंपस , आई सी महिला महाविद्यालय , नेकीराम महाविद्यालय रोहतक में होस्टलों की संख्या बढ़ाई जाए । हरियाणा में नेकी राम कॉलेज दाखिला लेने के दौरान दूसरी पसंद रहा है वही आईसी महिला महाविद्यालय टॉप टेन में रहा है। इन दोनों सरकारी कॉलेजों में लगभग 14000 विद्यार्थी पढ़ते है लेकिन होस्टल में रहने की कैपेसिटी लगभग 800 है । जल्द दोनों कॉलेजो में व एमडीयू कैंपस में नए होस्टलों का निर्माण कराया जाए ।

8 - हरियाणा प्रदेश में रिक्त पड़े सभी कॉलेजों के अध्यापकों , प्राचार्य , विश्वविद्यालय के कुलपतियों के रिक्त पड़े सभी पदों को जल्द भरा जाए जिससे विधर्थियों कि शिक्षा पर कोई प्रभाव ना पड़े ।

9 - रोहतक के सभी कॉलेज , यूनिवर्सिटी व शिक्षण संस्थानों से बस स्टैंड तक सिटी बस की संख्या बढ़ाई जाए और रूट व समय तय किया जाए जिससे विद्यार्थी कॉलेज से बस स्टैंड तक आसानी से सफर कर सके और उन बसों में बस पास मान्य किये जायें । व इकनोमिक बैकग्राउंड कार्ड धारकों के विद्यार्थियों के फ्री में बस पास बनवाए जाएं ।

10. -हरियाणा प्रदेश में पिछले 2 वर्ष से मेट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति छात्रों को सुचारू रूप से नहीं मिल रही है जिससे हजारों विद्यार्थियों को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति को सुचारू रूप से समय पर विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाए ।

11 . गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है काफी कॉलेज ऐसे हैं जिनमें पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा नहीं है वाटर कूलर उपलब्ध नहीं है आपसे अनुरोध है कि सभी कॉलेजों में वाटर कूलर उपलब्ध कराई जाए ।

यूनिवर्सिटी की कुछ समस्याएं कुलपति द्वारा समाधान हेतु -

1. हास्टल की समस्या क़ो समझने वाले व्यक्ति क़ो चीफ़ वार्डन लगाया जाए जो स्पोर्ट्स की सुविधा उपलब्ध करवाए, साफ सफाई की व्यवस्था, व्हाइटवास, बिल्डिग की मरम्मत, पीने का साफ पानी, गेस्ट हास्टल मे अलाउड, मेस मे कूपन व्यवस्था, केवल 5 डाइट कम्पलशीरी हो, हास्टल मे मेस कमेटी का गठन निष्पक्ष बनाए, मैगजीन अखबार हास्टल कॉमन रूम मे शुरू किए जाए।

2. सुरक्षा कर्मचारी ब्लैक जेड फ़िल्मो वाली गाड़ियों क़ो गेट पर ही रोके विश्वविद्यालय मे अनुमति पर रोक लगाए व सभी सुरक्षा कर्मियों की तनख्वा समय पर दी जाए ।

3 . विश्वविद्यालय के जिन रोडो पर लाईट की व्यवस्था नही है उन पर लाईट की व्यवस्था करवाए।

4 . छात्र गतिविधि केंद्र की कैंटीनो का समय पूरा हो चुका इन लूट के अड्डों पर पुनः टेंडर जारी करवाए जाए।
2.3K views14:24
ओपन / कमेंट
2022-04-09 17:24:15 रोहतक : 9 अप्रेल 2022 शनिवार

शनिवार को एमडीयू में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहोंचे छात्र नेता दीपक धनखड को पुलिस ने 3 घण्टे तक किया गिरफ्तार ।

दीपक धनखड ने कहा लोकतंत्र में छात्रों की शांति पूर्वक मांग को दबाने का यह निंदिया कार्य प्रशाशन द्वारा किया गया है । सभी कॉलेजो के छात्र नेता प्रतिनिधि मंडल विद्यार्थियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को एमडीयू में अवगत कराने पहोंचे थे । लेकिन बीच रास्ते मे ही विवेकानन्द लाइब्रेरी के पास सभी कॉलेजो के छात्र नेताओं को रोक लिया गया और नेतृत्व कर रहे एमडीयू के छात्र नेता दीपक धनखड को हिरासत में ले लिया । 3 घण्टे तक दीपक को पीजीआई थाने में बिठाकर रखा छात्रों का थाने के अंदर जमावड़ा बढ़ता देख प्रशसन ने धनखड को छोड़ दिया । दीपक धनखड ने कहा कि छात्रों की मांगों और हको के लिए अगर जेल भी जाना पड़ा तो वे हर परिस्थिति के लिए तैयार है । उन्होंने कहा कि व शांति पूर्वक ढंग से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने जा रहे थे लेकिन एमडीयू के कुलपति नही चाहते कि उनकी कमियां सरकार तक पहोंचे इसी लिए उनके आदेश पर विद्यार्थियों की आवाज दबाने का प्रयास किया गया ।


इस अवसर पर सभी कॉलेजो के छात्र नेता मौजूद रहे उन्होंने अपने कॉलेज की समस्याएं रखी जिसमे हिन्दू कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम अहलावत , पंकज अहलावत , किशोरी कॉलेज से राही, अन्नू कुमारी , काजल , कीर्ति , मानसी , आईसी कॉलेज से पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिव्या गुलिया , हिना , खुशबू , तमन्ना , साक्षी फोगाट ,मंजू , खुशी , तनीषा ,हिमांशी ,अंजना , सोनम , मुस्कान , कीर्ति , हिन्दू कॉलेज से सचिन , रवि , सैनी कॉलेज से राजेश , हितेश , वैश्य कॉलेज से दीपक बुधवार , गौरव , सिकन्दर , हिमांशु , मनीष , राहुल पुलकित , गॉड कॉलेज से जतिन ,नेकीराम कॉलेज से अंकित दलाल ,ललित , भूपेंद्र , जाट कॉलेज से प्रिंस , राहुल , महम कॉलेज से दीपक सिंहमार , परवीन जांगड़ा , अमित सिंहमार आदि मौजूद रहे ।

ये थी रोहतक के सभी कॉलेजो की प्रमुख मांगे ।

1 . महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 दिसंबर 2021 की एजुकेशन काउंसलिंग की मीटिंग में रिजर्वेशन 28 के द्वारा कोविड कालीन आर्थिक दबाव का बहाना बनाकर विभिन्न प्रकार की फीस को 100% व इससे भी ज्यादा की बढ़ोतरी की है सरकार से फंड की मांग करने की बजाय विश्वविद्यालय को शिक्षा के शॉपिंग मॉल में बदला जा रहा है । सर्टिफिकेट डिप्लोमा व कई अन्य प्रकार के कोर्सों की फीस भी बढ़ायी गया है । पहले ही महंगाई और बेरोजगारी ने आम घरों का बजट बिगाड़ रखा था ऊपर से अब यह फीस की मार । फीस वृद्धि के इस फैसले से विश्वविद्यालय और संबंधित कॉलेजों के लाखों आम छात्र प्रभावित होंगे । सेल्फ फाइनेंस कोर्स और तमाम तरह की फीस में वृद्धि से निम्न मध्यम वर्ग और आम आदमी के बेटे , बेटियां शिक्षा व्यवस्था से बाहर हो रहे हैं । आपसे अनुरोध है कि एमडीयू के इस फैसले को वापिस लिया जाए और पहले जितनी फीस की जाए ।


2 हरियाणा में नए सत्र से जल्द छात्र संघ चुनाव करवने की घोषणा की जाए । जब बाकी सभी राजनैतिक व गेर राजनेतिक चुनाव करवाए जाते है तो छात्र संघ चुनाव क्यूँ नही ...? 1996 के बाद पहली बार 2018 मे छात्र संघ चुनाव करवाये गए थे उसके बाद हरियाणा सरकार ने प्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव कराने का वादा किया था लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई चर्चा नही की गई । नए सत्र के दाखिलों के तुरन्त बाद हरियाणा में छात्र संघ चुनाव करवाये जाए । और जब तक छात्र संघ चुनाव बहाल न कराया जाए तब तक यूनिवर्सिटी व कॉलेज के प्रशासन द्वारा सभी छात्र संगठनों व विद्यार्थियों के साथ महीने में कम से कम एक बैठक की जाए ताकि कॉलेज और यूनिवर्सिटी की समस्याओं व सुधारो से समय-समय पर प्रशासन को आवगत करवाया जाए ।

3. श्रीमान जी हमने पहले भी कई बार कॉलेजों , यूनिवर्सिटी व शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाली लडकियों के लिए हरियाणा के हर गांव से लेकर शिक्षण संस्थानों तक फ्री रोडवेज बस चलवाने की मांग उठाई है जिससे गांव से शहर आने वाली हर लडक़ी सुरक्षित ढंग से सफर कर सके और हरियाणा के हर गांव का प्रतेयक व्यक्ति अपने गाँव की लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए शहर तक भेज सके । हरियाणा सरकार ने हमारे इस मुद्दे को गम्भीरता से लिया और सराहनीय कदम उठाते हुए हरियाणा के कृषि व किसान जन कल्याण मंत्री जेपी दलाल जी ने रक्षाबंधन पर हरियाणा के सभी कॉलेजों की लड़कियों के लिए हर गाँव से लेकर कॉलेज तक 600 रोडवेज बस चलाने की घोषणा की थी । व कहा गया था कि सभी कॉलेजों के प्राचार्य लड़कियों के लिए रूट निर्धारित करेंगे लेकिन 6 महीने से ज्यादा समय हो गया है अभी तक कोई बस नही चली । वह घोषणा केवल अखबारों व कागजों तक सीमित रह गयी है । हमारी आपसे मांग है कि जल्द से जल्द लड़कियों के लिए हरियाणा के हर गाँव से लेकर कॉलेज तक फ्री स्पेशल
2.3K views14:24
ओपन / कमेंट
2022-04-07 17:23:00 एमडीयू में हरियाणा के मुख्यमंत्री को विद्यार्थियों की समस्याओं व सुझावों को लेकर ज्ञापन सोंपा जाएगा । जो भी विद्यार्थी कॉलेज , यूनिवर्सटी , शिक्षा से संबंधित अपना कोई सुझाव या समस्या देना चाहता है वो नीचे दिए गए लिंक पर इस पोस्ट में कॉमेंट करके बता सकते हैं आपकी हर बात मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाई जाएगी ।

https://www.instagram.com/MDU_NOTICE
2.7K views14:23
ओपन / कमेंट
2022-04-07 17:18:35
2.6K views14:18
ओपन / कमेंट
2022-03-30 14:46:51 एमडीयू में कार्यक्रम शुरू हो चुका है आज , कल व 2 अप्रेल को हर दिन स्याम 5 भजे रंगारंग कार्यक्रम होगा सबकी इंट्री फ्री है युथ फेस्टिवल की तरह है सब मस्ती कर सकते है ।

To get all notice click on link
https://www.instagram.com/MDU_NOTICE
3.6K views11:46
ओपन / कमेंट
2022-03-30 14:46:23
3.4K views11:46
ओपन / कमेंट
2022-03-28 15:23:24 कुत्तया की कबजी और एमडीयू की री कदे नही टूटा करती

https://www.instagram.com/MDU_NOTICE
3.5K views12:23
ओपन / कमेंट
2022-03-28 15:23:21
3.8K views12:23
ओपन / कमेंट