Get Mystery Box with random crypto!

..

टेलीग्राम चैनल का लोगो math_gk_ca — .. M
टेलीग्राम चैनल का लोगो math_gk_ca — ..
चैनल का पता: @math_gk_ca
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 4
चैनल से विवरण

🌹🌹

Ratings & Reviews

3.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2021-09-03 07:17:41 Indian Currency (भारतीय मुद्रा)

1 भारतीय करेंसी नोट पर कितनी भाषाएं होती है?

(A) 13
(B) 15
(C) 17
(D) 20

उत्तर : C
2. भारतीय मुद्रा के लिए प्रतीक चिन्ह (₹) कब चुना गया?

(A) 2009
(B) 2010
(C) 2012
(D) 2013

उत्तर : B
3. भारतीय मुद्रा (Indian Currency) के लिए प्रतीक चिन्ह (₹) का डिजाइन किसने तैयार किया?

(A) डॉ. रघुराम राजन
(B) डॉ. उदय शंकर
(C) डी. उदय कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C
4. भारतीय रुपए का ISO कोड क्या है?

(A) INR
(B) IR
(C) RBI
(D) INC

उत्तर : A
5. भारत में मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) शेयर बाजार
(C) एसबीआई (SBI)
(D) भारतीय रिजर्व बैंक

उत्तर : D
6. भारत में कागजी नोट मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?

(A) भारत सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) वित्त आयोग
(D) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर : B
7. एक रूपये के नोट को कौन जारी करता है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(C) वित्त मंत्रालय
(D) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

उत्तर : C
8. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है?

(A) आरबीआई गवर्नर
(B) वित्त मंत्री
(C) वित्त सचिव
(D) प्राधानमंत्री

उत्तर : C
9. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?

(A) वित्त मंत्रालय
(B) योजना आयोग
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) भारतीय स्टेट बैंक

उत्तर : A
10. 2000 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?

(A) लाल किला
(B) सांची स्तूप
(C) मंगलयान
(D) रानी की वाव

उत्तर : C
11. 500 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है?

(A) लाल किला
(B) रानी की वाव
(C) हम्पी
(D) सांची स्तूप


उत्तर : A
12. 200 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी तसवीर छपी हुई है?

(A) सांची स्तूप
(B) ताजमहल
(C) रानी की वाव
(D) कोणार्क मंदिर

उत्तर : A
13. 100 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?

(A) कोणार्क मंदिर
(B) हम्पी
(C) रानी की वाव
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C
14. 50 रूपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?

(A) रानी की वाव
(B) कोणार्क मंदिर
(C) हम्पी के रथ
(D) लाल किला

उत्तर : C
15. 20 रूपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी तस्वीर छपी हुई है?

(A) एलिफेंटा की गुफाएं
(B) एलोरा की गुफाएं
(C) अजंता की गुफाएं
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : B
16. 10 रूपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी तस्वीर छपी हुई है?

(A) जगन्नाथ मंदिर
(B) कोणार्क सूर्य मंदिर
(C) स्वर्ण मंदिर
(D) सोमनाथ मंदिर

उत्तर : B
17. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?

(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(C) बैंक ऑफ इंडिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

उत्तर : D
18. ‘बुल एण्ड बियर’ शब्दावली का संबंध किससे है?

(A) विदेशी मुद्रा रिजर्व
(B) बैंकिंग
(C) स्टॉक मार्केट
(D) आंतरिक व्यापार

उत्तर : C
19. किस वर्ष नाबार्ड (NABARD) की स्थापना हुई?

(A) 1992
(B) 1962
(C) 1982
(D) 1952
उत्तर : C
20. भारत में पहली बार बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

(A) 1950 में
(B) 1960 में
(C) 1969 में
(D) 1979 में
उत्तर : C
https://t.me/ScienceQuiz11
682 viewsedited  04:17
ओपन / कमेंट
2021-08-30 06:09:12
Happy Krishna Janmashtami to all of you
797 views03:09
ओपन / कमेंट
2021-08-13 06:10:35
366 views03:10
ओपन / कमेंट
2021-08-10 04:29:14
च वर्णों का उच्चारण स्थान ?
81 views01:29
ओपन / कमेंट
2021-08-06 16:37:52
अखबार में दिए गये इन बिंदुओ को क्या कहते हैं?
799 views13:37
ओपन / कमेंट
2021-08-04 22:31:50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बेरी-बेरी

2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
स्कर्वी

3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
विटामिन C

4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
रिकेट्स

5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
विटामिन K

6. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
बांझपन

7. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
एस्कोर्बिक अम्ल

8. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
A और E

9. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
NaCl (सोडियम क्लोराइड)

10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)

11. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
सोडियम कार्बोनेट

12. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
तांबा और जस्ता

13. कैलसिफिरोल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
विटामिन D

14. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
कोर्निया

15. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
विटामिन बी-12

16. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
माइटोकोंड्रिया

17. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

18. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
28 फरवरी

19. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
स्फाइग्नोमैनोमीटर

20. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
ROM-Read Only Memory

21. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
1907 के सूरत अधिवेशन में

22. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
राजराजा प्रथम चोल ने

23. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
अमरकोट के दुर्ग में
986 views19:31
ओपन / कमेंट
2021-08-04 22:31:30 मुगल वंश के शासक व उनका शासन काल
══════════════════════

☬ बाबर
➜ 1526 से 1530 ई. (4 वर्ष)

☬ हुमायूँ
➜ 1530 से 1540 ई. और 1555 से 1556 ई.) (लगभग 11 वर्ष)

☬ अकबर
➜ 1556 से 1605 ई. (49 वर्ष)

☬ जहाँगीर
➜ 1605 से 1627 ई. (22 वर्ष)

☬ शाहजहाँ
➜ 1627 से 1658 ई. (31 वर्ष)

☬ औरंगज़ेब
➜ 1658 से 1707 ई. (49 वर्ष)

☬ बहादुरशाह प्रथम
➜ 1707 से 1712 ई. (5 वर्ष)

☬ जहाँदारशाह
➜ 1712 से 1713 ई. (1 वर्ष)

☬ फ़र्रुख़सियर
➜ 1713 से 1719 ई. (6 वर्ष)

☬ रफ़ीउद्दाराजात
➜ फ़रवरी 1719 से जून 1719 ई. (4 महीने)

☬ रफ़ीउद्दौला
➜ जून 1719 से सितम्बर, 1719 ई. (4 महीने)

☬ नेकसियर
➜ 1719 ई. (कुछ दिन)

☬ मुहम्मद इब्राहीम
➜ 1719 ई. (कुछ दिन)

☬ मुहम्मदशाह रौशन अख़्तर
➜ 1719 से 1748 ई. (29 वर्ष)

☬ अहमदशाह
➜ 1748 से 1754 ई. (6 वर्ष)

☬ आलमगीर द्वितीय
➜ 1754 से 1759 ई. (5 वर्ष)

☬ शाहआलम द्वितीय
➜ 1759 से 1806 ई. (47 वर्ष)

☬ अकबर द्वितीय
➜ 1806 से 1837 ई. (31 वर्ष)

☬ बहादुरशाह द्वितीय
➜ 1837 से 1858 ई. (21 वर्ष)

Share जरूर करें ....
694 views19:31
ओपन / कमेंट
2021-08-04 22:31:26 नेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी प्रश्नोत्तर

कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है – उत्तल

मानव की आंख वस्तु का प्रतिबिम्ब किस भाग पर बनाती है – रेटिना

आंख के किस भाग द्वारा आंख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा निंयत्रित होती है – आइरिस

नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है – कॉर्निया

स्वस्थ नेत्र के लिये स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है – 25 सेमी.

यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नहीं देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन-सा दोष होगा – निकट दृष्टि

दूर दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में कौन-सा लेन्स प्रयोग किया जाता है – उत्तल लेन्स

चश्मा प्रयुक्त करने वाले व्यक्तियों को सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करना चाहिए – उन्हें चश्मा पहने रहना चाहिए

एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है – दूर दृष्टि

घड़ी साज घड़ी के बारीक पुर्जी को देखने के लिये किसका उपयोग करता है – आवर्द्धक लेन्स

दूर की वस्तुओं के निरीक्षण के लिये किस प्रकाशिक यंत्र का उपयोग किया जाता है – दूरदर्शी

शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं ऐसा क्यों होता है?
उत्तर. क्योंकि कपड़े शरीर की उष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं

ऊंचाई किस जगह हूं पर पानी 100 डिग्री C. के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?
उत्तर. क्योंकि वायुमंडलीय दाब कम हो जाता है अतः उबलने का बिंदु नीचे आ जाता है

हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है ऐसा क्यों होता है?
उत्तर. वायु दबाव घट जाता है
470 views19:31
ओपन / कमेंट
2021-08-04 22:30:37 सामान्य विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══

✰ सूखा बालू चमकीला क्यों दिखाई देता है, जबकि गीला बालू द्युतिहीन होता है  ➠ इसका कारण परावर्तन है।

✰ पेरिस्कोप बनाने में कौन-सा एक दर्पण प्रयुक्त होता है ➠ समतल दर्पण

✰ कूलिज–नालिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिये किया जाता है ➠ एक्स किरणें

✰ साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनाना किस परिघटना का परिणाम है ➠ बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण

✰ पिछली साइड के ट्रैफिक को देखने के लिए ऑटोमोबाइल में किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है ➠ उत्तल दर्पण

✰ वाहनों के अग्रदीपों (हेडलाइटों) में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है ➠ परावलयिक दर्पण

✰ कार चलाते समय अपने पीछे के यातायात को देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग करना चाहिए ➠ उत्तर दर्पण

✰ मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ➠ वास्तविक तथा उल्टा

✰ जब कोई बस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ➠ अनन्त

✰ यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे ➠ 5

✰ हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं। ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं ➠ समांतर

✰ डाइऑप्टर किसकी इकाई है ➠ लेंस की क्षमता की

✰ किस रंग का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है ➠ लाल

✰ यदि वायुमण्डल न हो तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा ➠ काला

✰ फोटोग्राफिक कैमरे का कौन-सा भाग आंख की रेटिना की तरह कार्य करता है ➠ फिल्म

Share जरूर करें ....
══━━━━━━✧❂✧━━━━━━══
516 views19:30
ओपन / कमेंट