Get Mystery Box with random crypto!

अम्ल, क्षार, लवण तथा कार्बनिक रसायन क्षारकता अम्ल का गुण ह | ..

अम्ल, क्षार, लवण तथा कार्बनिक रसायन

क्षारकता अम्ल का गुण होता है ।

अम्लता क्षारक का गुण होता है ।

किसी घोल का PH मान 7 के बराबर या शून्य हो तो वह उदासीन होता है ।

किसी घोल का PH मान 7 से कम हो तो वह अम्लीय होता है ।

किसी घोल का PH मान 7 से अधिक हो तो वह क्षारीय होता है ।

खाना पचाने मे HCL अम्ल का उपयोग होता है ।

नाइट्रिक अम्ल का प्रयोग सोना एवं चांदी के शुद्धीकरण मे होता है ।

वर्षा के जल का PH मान 5.6 से कम हो जाता है तो वह अम्लीय वर्षा कहलाती है।

लिटमस पेपर अम्लीय विलयन में नीला तथा क्षारीय विलयन में लाल हो जाता है।

कपडे से जंग के धब्बे हटाने के लिये आक्जैलिक अम्ल का प्रयोग किया जाता है ।

वैसा भस्म जो जल मे विलेय हो क्षार कहलाता है ।

पोटैशियम नाइट्रेट का उपयोग बारूद बनाने में होता है ।

खाने का सोडा या सोडियम बाई-कार्बोनेट पेट की अम्लीयता को दूर करने मे एवं अग्नि शामक यंत्रों मे प्रयोग किया जाता है ।

Share जरूर करें ....