Get Mystery Box with random crypto!

जो भाई बोल रहे है स्टॉपलॉस हिट हो गया एक बार ये समझ ले कि स्टॉ | Market Yaatra Official ™

जो भाई बोल रहे है स्टॉपलॉस हिट हो गया एक बार ये समझ ले कि स्टॉपलॉस किसके लिए हिट हुआ है।

में ये छोटे टॉरगेट के लिए कुछ दोस्तों इसलिए समझाता हूँ क्योंकि कुछ लोग दोनो हाथों में लड्डू रखने की कोशिश करते है।
यानी रिस्क भी नही ले सकते और टारगेट भी बड़े बड़े चाहिए। 10 से 20 पॉइंट नीचे जाते ही हालात खराब हो जाती है लेकिन 20 से 30 पॉइंट का प्रॉफिट अच्छा नही लगता।
कुछ को ना ही स्टॉपलॉस ट्रेल करना आता और ना अच्छी मार्केट या खराब मार्केट का ज्ञान।। फिर भी बड़े टारगेट चाहिए।
अब जाहिर सी बात है हर रोज तो बड़े टारगेट नही मिलेंगे। और जब नही मिलते तो अपना लोभ कोई नही देखता स्टडी देने वाले का सारा दोष हो जाता है।।

इसलिए में बहुत से लोगो को समझाने की कोशिश करता हूँ कि सकैलपिंग कोई बुरी चीज नही है अगर आपको 5 हज़ार लगाकर 10 मिनट में 6000 मिल रहे है तो रिटर्न्स आपको खुद देखने है कितने % बने।
अगर ज्यादा पॉइंट खोने का दम नही है तो ज्यादा पॉइंट पाने की इच्छा और लोभ मत करो।
इसलिए बड़े टारगेट का इंतज़ार उसे करना चाहिए और वो भी हर रोज नहीं।। जिसकी रिस्क लेने की क्षमता है। जिसको मार्केट का ज्ञान है कि कैसे चल रही है अच्छी है या बुरी है। स्टॉपलॉस ट्रेल कैसे करना है।

नए लोग पेपर ट्रेड करे और धीरे धीरे काम करना सीखें क्योंकि एक दम से अमीर बनाने की चाहत जो है उससे भी गरीब बना देगी।