Get Mystery Box with random crypto!

Lucent Book PDF

टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF L
टेलीग्राम चैनल का लोगो lucentbook — Lucent Book PDF
चैनल का पता: @lucentbook
श्रेणियाँ: साहित्य
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.15K
चैनल से विवरण

✅प्रमोशन के लिए कॉन्टेक्ट कीजिए @Saket_Sir

Ratings & Reviews

4.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 70

2021-12-15 18:27:01 सामान्य ज्ञान (GK) 2021 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
#Lucent

प्रश्‍न . सलहर के युद्ध में मुगल सेना को किसने हराया था ?
उत्तर – छत्रपति शिवाजी महाराज ने

प्रश्‍न . भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफ़र (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है ?
उत्तर – रंगून (यंगून), म्यांमार (बर्मा)

प्रश्‍न . आगरा की जामा मस्जिद का निर्माण किसने कराया था ?
उत्तर – शाहजा़दी जहाँआरा बेगम़

प्रश्‍न . किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा था ?
उत्तर – गुरु गोविंद सिंह

प्रश्‍न . गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा था ?
उत्तर – गुरु अर्जुन देव ने

प्रश्‍न . शिवाजी की मृत्यु कब हुई थी ?
उत्तर – 12 अप्रैल, 1680

प्रश्‍न . जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का वास्तविक नाम क्या है ?
उत्तर – मेहरुनिशा

प्रश्‍न . गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की नींव कब डाली थी ?
उत्तर – सन् 1699 ई.

प्रश्‍न . काकोरी ट्रेन डकैती के नायक कौन थे ?
उत्तर – राम प्रसाद बिस्मिल

प्रश्‍न . जलियांवाला बाग में गोली चलाने का आदेश किसने दिया था ?
उत्तर – जनरल ओ. डायर

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 https://t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
1.5K views15:27
ओपन / कमेंट
2021-12-14 21:47:35 क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
308 views18:47
ओपन / कमेंट
2021-12-14 21:24:00 Download Complete Study Material
438 views18:24
ओपन / कमेंट
2021-12-14 20:30:20 Previous years questions

प्रश्‍न 1- हडप्‍पा वासियों ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया ।

उत्‍तर - तॉंबे का ।

प्रश्‍न 2- हडप्‍पा के निवासी किस धातु से परिचित नही थे।

उत्‍तर - लोहे से ।

प्रश्‍न 3- हडप्‍पा की सभ्‍यता किस युग की सभ्‍यता थी ।

उत्‍तर - ताम्रयुग ।

प्रश्‍न 4- हडप्‍पा का प्रमुख नगर कालीबंगन किस राज्‍य में है।

उत्‍तर - राजस्‍थान में ।

प्रश्‍न 5- हडप्‍पा के निवासी किस खेल में रूचि रखते थे ।

उत्‍तर - शतरंज में ।

प्रश्‍न 6- हडप्‍पा के किस नगर को सिंधु का बाग कहा जाता था ।

उत्‍तर - मोहनजोदडो को ।

प्रश्‍न 7- आर्य शब्‍द का अर्थ क्‍या है।

उत्‍तर - श्रेष्‍ठ और कुलीन ।

प्रश्‍न 8- आर्यो की भाषा क्‍या थी ।

उत्‍तर - संस्‍कृत ।

प्रश्‍न 9- आर्यो का मुख्‍यव्‍यवसाय क्‍या था।

उत्‍तर - पशुपालन एवं कृषि ।

प्रश्‍न 10- आर्यो ने सबसे पहले किस धातु की खोज की ।

उत्‍तर - लोहे की ।

प्रश्‍न 11- जैन धर्म के प्रवर्तक या प्रथम तीर्थकर कौन थे ।

उत्‍तर - ऋषभदेव ।

प्रश्‍न 12- जैन धर्म के 24 वें एवं अंतिम तीर्थकर कौन थे ।

उत्‍तर - महावीर स्‍वामी ।

प्रश्‍न 13- महावीर स्‍वामी का जन्‍म कब व कहॉ हुआ ।

उत्‍तर - 599 ई. पू. कुंडलग्राम में ।

प्रश्‍न 14- महावीर स्‍वामी की मृत्‍यु कब व कहॉ हुई ।

उत्‍तर - 527 ई. पू. पावापुरी (पटना) ।

प्रश्‍न 15- जैन धर्म के दो संप्रदाय कौन कौन से है।

उत्‍तर - श्‍वेतांबर व दिगंबर ।

प्रश्‍न 16- किस शासक ने विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की ।

उत्‍तर - धर्मपाल ने ।

प्रश्‍न 17- बौद्ध ग्रन्‍थ त्रिपटक की रचना किस भाषा में की गई है।

उत्‍तर - पाली भाषा में ।

प्रश्‍न 18- सॉची किसके लिए विख्‍यात है।

उत्‍तर - सबसे बडे बौद्ध स्‍तूप के लिए ।

प्रश्‍न 19- महावीर का जन्‍म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था ।

उत्‍तर - जांत्रिक ।

प्रश्‍न 20- सबसे प्राचीन विश्‍वविद्यालय कौन सा है।

उत्‍तर - नालंदा ।

प्रश्‍न 21- भारत में नागरिक सेवा का जनक किसे कहा जाता है।

उत्‍तर - लॉर्ड कार्नवालिस।

प्रश्‍न 22- चार्टर अधिनियम किसके काल में पारित हुआ।

उत्‍तर - सर जॉन शोर।

प्रश्‍न 23- सर जॉन शोर ने कौन सी नीति अपनाई।

उत्‍तर - तटस्‍थता तथा अहस्‍तक्षेप।

प्रश्‍न 24- टीपू सुल्‍तान किस युद्ध में मारा गया।

उत्‍तर - चौथा आंग्‍ल-मैसूर युद्ध।

प्रश्‍न 25- लॉर्ड वेलेजली ने कौन सी नीति अपनाई।

उत्‍तर - सहायक संधि।

प्रश्‍न 26- सहायक संधि करने वाला पहला राज्‍य कौन था।

उत्‍तर - हैदराबाद।

प्रश्‍न 27- फोर्ट विलियम कॉलेज की स्‍थापना किसने की।

उत्‍तर - लॉर्ड वेलेजली।

प्रश्‍न 28- फोर्ट विलियम कॉलेज किस पढ़ाई के लिए खोला गया।

उत्‍तर - सिविल सेवा में नियुक्‍त ब्रिटिश अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए इस कॉलेज की स्‍थापना की गई।

प्रश्‍न 29- लॉर्ड वेलेजली खुद को क्‍या कहा करता था।

उत्‍तर - बंगाल का शेर।

प्रश्‍न 30- सर जार्ज बार्लो ने किसके व्‍यापार पर रोक लगाई।

उत्‍तर - दासों के व्‍यापार पर।

प्रश्‍न 31- सर जार्ज बार्लों के समय कौन सा विद्रोह हुआ था।

उत्‍तर - वेल्‍लोर विद्रोह। इसमें भारतीय सिपाहियों ने कंपनी की सेवा शर्तों के प्रति गुस्‍सा जाहिर किया था।

प्रश्‍न 32- मिण्‍टो प्रथम के समय कौन सा एक्‍ट पारित किया गया था।

उत्‍तर - 1813 ई. का चार्टर एक्‍ट।

प्रश्‍न 33- लॉर्ड हेस्टिंग्‍स ने 1816 ई. में सगोली की संधि किसके साथ की।

उत्‍तर - नेपाल।

प्रश्‍न 34- लॉर्ड हेस्टिंग्‍स ने किस पर लगे प्रतिबंध को हटाया।

उत्‍तर - प्रेस।

प्रश्‍न 35- यन्‍दाबू की संधि के तहत कौन सा युद्ध खत्‍म हुआ।

उत्‍तर - आंग्‍ल-बर्मा युद्ध।

प्रश्‍न 36- फ्रेंच ईस्‍ट इंडिया कंपनी का संस्‍थापक है।

उत्‍तर - अल्‍मीडा।

प्रश्‍न 37- भारत पर आक्रमण करने वाल प्रथम मुस्लिम शासक कौन था। और वह कहा से आया था।

उत्‍तर - मुहम्‍मद-बिन-कासिम (अरब)।

प्रश्‍न 38- मुहम्‍मद-बिन-कासिम ने भारत के किस क्षेत्र पर कब हमला किया

उत्‍तर - 712 ई. में पश्चिमोत्‍तर भारत।

प्रश्‍न 39- मुहम्‍मद-बिन-कासिम के आक्रमण के समय सिंध का शासक कौन था।

उत्‍तर - दाहिर ।

प्रश्‍न 40- मुहम्‍मद कासिम ने कौन से क्षेत्र जीते।

उत्‍तर - सिन्‍ध एवं मुल्‍तान।

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 https://t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
830 views17:30
ओपन / कमेंट
2021-12-14 19:26:44
Doubtnut ke Study Channels par ab sirf Instant doubt solving hi nahi
Milenge PDFs , Latest News , Previous Year Papers , Free Live Classes & aur bhi bhot kuch

Abhi join karein Doubtnut , Official Telegram Channel ko!!
1.2K views16:26
ओपन / कमेंट
2021-12-13 20:50:26
1.0K views17:50
ओपन / कमेंट
2021-12-13 20:30:12 16 September 2021 Current Affairs...

1. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने "नेशनल मीट ऑन स्वामित्व स्कीम" का शुभारंभ किया है ?
Ans. श्री गिरिराज सिंह

2. पीएम मोदी 24 सितंबर को किस शहर में होने वाले क्याड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे ?
Ans. वाशिंगटन

3. "विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस" पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. 15 सितम्बर

4. भारत और किस देश ने "climate Action and Finance Mobilisation Dialogue" लांच किया है ?
Ans. अमेरिका

5. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत और किस देश में भुगतान प्रणालियों UPI और PayNow को आपस में जोडेने का घोषणा की है ?
Ans. सिंगापुर

6. भारत में कितने गांवों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है ?
Ans. 36000 गांवों

7. 15 सितम्बर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस

8. भारत ने कितने वर्ष की अवधि में एक बार आयोजित होने वाली रक्षा प्रदर्शनी DefExpo के साथ "भारत अफ्रीका रक्षा वार्ता" को संस्थागत बनाने का प्रस्ताव दिया है ?
Ans. 2 वर्ष

9. किस मंत्रालय ने फिट इंडिया क्विज के लिए 2 लाख स्कूली छात्रों के निःशुल्क पंजीकरण की घोषणा की है ?
Ans. खेल मंत्रालय

10. पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों का दो दिवसीय सम्मेलन किस शहर में शुरू किया गया है ?
Ans. गुवाहाटी

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 https://t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
1.2K views17:30
ओपन / कमेंट
2021-12-13 20:20:08 . 'भूगोल One Liner क्विज़'

●क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— सातवाँ

● जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा

●भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान

●भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश

●भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान

●भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर

●भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी

●भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर

●पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से

●मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से

●संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है— 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश

●भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है— कर्क रेखा

●भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी

●भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है— 2933 किमी

●अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है— बंगाल की खाड़ी में

●लक्षद्वीप कहाँ स्थित है— अरब सागर में

●भारत का दक्षिणी छोर क्या कहलाता है— इंदिरा प्वाइंट

●इंदिरा प्वांइट को किस दूसरे नाम से भी जाना जाता है— पिगमिलियन प्वाइंट

●भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना है— 2. 42%

●विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भारत में निवास करता है— 17%

● भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है— 32,87,263 वर्ग किसमी

●भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं— बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान

●भारत की जल सीमा किन देशों से मिलती है— मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार व पाकिस्तान

●कर्क रेखा किन राज्यों से होकर गुजरती है— राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम

●भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा कितने अक्षांश है— 8°4’

●भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है— इलाहाबाद के निकट नैनी नामक स्थान से

●भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है— 5 1/2

●भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिण छोर की दूरी कितनी है— 876 किमी

●भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है— 15200 किमी

●भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है— 6100 किमी

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 https://t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
1.1K views17:20
ओपन / कमेंट
2021-12-13 19:25:01
Doubtnut ke Study Channels par ab sirf Instant doubt solving hi nahi
Milenge PDFs , Latest News , Previous Year Papers , Free Live Classes & aur bhi bhot kuch

Abhi join karein Doubtnut , Official Telegram Channel ko!!
1.4K views16:25
ओपन / कमेंट
2021-12-12 20:31:06 ● केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है— दक्षिण अंडमान

● कौन-सा राज्य उत्तरी पूर्वी राज्य की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है— सिक्किम व पश्चिमी बंगाल

● कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो भागों में बांटता है— 23°3’ उत्तर

● उत्तर भारत में उपहिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान क्या कहलाते हैं— भावर

● कोरी निवेशिका कहाँ स्थित है— कच्छ का रन

● भारत का कौन-सा राज्य तीन ओर बांग्लादेश से घिरा है— त्रिपुरा

● भारत के किस स्थान को ‘मरूस्थल की राजधानी’ कहा जाता है— जैसलमेर

● अरावली और विंध्य श्रृंखलओं के बीच कौन-सा पठार है— मालवा का पठार

● अरब सागर में स्थित भारतीय द्वीपों की मुख्य विशिष्टता क्या है— सभी द्वीप प्रवाल उद्गम के है

● ‘मैकान का पठार’ भारत के किस राज्य में है— छत्तीसगढ़ में

● छोटा नागपुर किसका नाम है— राँची का पठार

● इंदिरा प्वाइंट भूमध्य रेखा से कितनी दूर है— 876 किमी

● भारत और चीन की सीमा रेखा को स्पर्श करने वाले भारतीय राज्य कौन-से हैं— अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर एवं मिजोरम

● दक्षिणी भारत की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है— अन्नाईमुडी

● सर्वप्रथम ‘इंडिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया— ग्रीक

● प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारत किस द्वीप का अंग था— जम्बू द्वीप का

● भारतीय मानक समय कितने डिग्री देशांतर पर आधारित है— 82°36’ पूर्व देशांतर पर

● आदम का पुल किन दो देशों के मध्य स्थित है?— बैरन एवं नारकोण्डम

● हैदराबाद का जुड़वां नगर कौन-सा है— सिकंद्राबाद

● थार भूमि कहाँ स्थित है— राजस्थान

● भारत का कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्य की सीमाओं को स्पर्श करता है— उत्तर प्रदेश

● स्वतंत्रता से पहले कौन-सा भारतीय क्षेत्र ‘काला पानी’ के नाम से जाना जाता था— अंडमान-निकोबार द्वीप समूह

● झांसी नगर भारत के किस राज्य में स्थित है— उत्तर प्रदेश

● भारत की सबसे लंबी सुरंग ‘पीर पंजाल सुरंग’ किस राज्य में है— जम्मू-कश्मीर में

● भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किसने किया— सर सिरिल जॉन रेडक्लिफ ने

══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
𝐉𝐎𝐈𝐍 https://t.me/LucentBook
══━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━══
3.9K views17:31
ओपन / कमेंट