Get Mystery Box with random crypto!

गौवंश के देखरेख का अभाव, भूख-प्यास से मर रहे, ग्रामीण परेशान | Local Voice News © Channel

गौवंश के देखरेख का अभाव, भूख-प्यास से मर रहे, ग्रामीण परेशान

आगरा (ध्रुव तोमर)


आगरा जनपद के तहसील बाह में चम्बल नगर में जगह-जगह गौवंशों का शेड डाला हुआ है। एक तरफ शासन गौवंश को बड़ी मान्यता दे रहा है वहीं, दूसरी और गौवंशों पर अत्याचार हो रहा है। मातृक गौवंश को नहरों व गांव के बाहर फैंक दिया जा रहा है। चार दिन पहले बाह के गांव मुड़ियापुरा में एक गौवंश की भूख और प्यास की वजह से मृत्यु हो गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को दी लेकिन खबर लिखे जाने तक उस गौवंश का अंतिम संस्कार नही किया गया था। इसकी बदबू से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।