Get Mystery Box with random crypto!

रेल आंदोलन में मसीह समाज के बुजुर्ग ने की 170 किलोमीटर की पदया | Local Voice News © Channel

रेल आंदोलन में मसीह समाज के बुजुर्ग ने की 170 किलोमीटर की पदयात्रा, समाज ने किया सम्मान

जगदलपुर


पिछले दिनों बस्तर रेल आंदोलन मे मसिह समाज के नोयल पुरूषोत्तम ने 75 वर्ष की आयु मे इस भीषण गर्मी में 170 किलो मीटर रावघाट से जगदलपुर पदयात्रा में अपनी इस बुजुर्ग अवस्था बस्तर विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने पर आज ईस्टर पर्व के शुभ अवसर मे लाल चर्च प्रांगण मे रेव्ह शामुएल सुना, रेव्ह लारेंस दास के प्रार्थना के उपरांत मसिह युवाओं दवारा फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी प्रमोद चौधरी, रोजवीन दास, बिनीत जोनाह, स्वरूप राज दास, मुन्ना सिरिल, नेलवीन दास, दिपक जोशी, अभिषेक जोना, अलबर्ट सोमा, नितेंद्र नाथ, विजय भूषणम, प्रकर्ष राव पत्की सहित की समाज के युवा मौजूद थे।