Get Mystery Box with random crypto!

दुनियां उन्हीं की खैरियत पूछती है जो पहले से खुश हो, जो तकलीफ | Static GK 🎓

दुनियां उन्हीं की खैरियत
पूछती है जो पहले से खुश हो,
जो तकलीफ में होते हैं,
उनके तो नंबर तक खो जाते हैं।

किसी भी हाल में खुद
को कभी बिखरने मत देना,
लोगों का क्या?
लोग तो गिरे हुए मकान
की ईंटे तक ले जाते हैं,

अजीब तरह के लोग हैं इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू खुद की पसंद की ले जाते हैं।

"खुश रहिये मुस्कुराते रहिये
शुभ प्रभात

आपका दिन मंगलमय हो