Get Mystery Box with random crypto!

jharkhand,gk,gs,current affairs

टेलीग्राम चैनल का लोगो jharkhand_gk_gs_current_affairs — jharkhand,gk,gs,current affairs J
टेलीग्राम चैनल का लोगो jharkhand_gk_gs_current_affairs — jharkhand,gk,gs,current affairs
चैनल का पता: @jharkhand_gk_gs_current_affairs
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 252
चैनल से विवरण

🎯 Complete Knowledge of #GK_GS_& #CURRENT_AFFAIRS_
#SSC
#CGL
#CHSL
#CPO
#MTS
#RPSC
#RAILWAY
#NTPC
#GroupD
#BANK
#JPSC
#JSSC

Ratings & Reviews

2.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

1


नवीनतम संदेश 5

2021-05-13 06:49:48 ╭───────────────────╮
Daily Current Affairs : 12 May 2021
╰───────────────────╯

1. The Subject Expert Committee (SEC), an organization associated with the corona vaccine, has approved which vaccine to be tested on children aged between 2 and 18 years?
Ans : Bharat Biotech's Covaxine

2. Who has been appointed as the new executive director by Reserve Bank of India (RBI)?
Ans : Jose J Kattur

3. Which Union Territory has become the first Union Territory state to provide drinking water connection to every household in rural areas?
Ans : Puducherry

4. India's senior diplomat has passed away in Afghanistan. What was his name?
Ans : Vinesh Kalra

5. Who has been appointed as the new Advocate General of the state of Tamil Nadu?
Ans : R. Shanmungsundram

6. After various states, which state board has now announced the passing of all students of class X on the basis of internal marking?
Ans : Telangana Board

7. Which day is being celebrated on today's day (May 12)?
Ans : International Nurses Day

8. How many new cases of corona have been reported in the last 24 hours in the country?
Ans : 3,48,421 (4205 deaths)

9. After the England tour, which New Zealand wicket-keeper batsman has announced his retirement from all formats of cricket?
Ans : VJ Watling

10. Nehru planetarium director and astronomer has passed away. What was his name?
Ans : Dr. N. Ratnashree
20 views03:49
ओपन / कमेंट
2021-05-13 06:49:48 ╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 12-05-2021
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. किसके द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए "कोवि वैन हेल्पलाइन" की शुरूआत की गई है ?
उत्तर - दिल्ली पुलिस

प्रश्न 2. किसे 'FICCI FLO' का 38वां चेयरमैन नियुक्त किया गया है ?
उत्तर - उज्वला सिंघानिया

प्रश्न 3. कोलोनियल पाइपलाइन कंपनी पर साइबर अटैक के बाद किस देश ने आपातकाल की घोषणा की है ?
उत्तर - अमेरिका

प्रश्न 4. किस खिलाड़ी ने 'मैड्रिड ओपन 2021' जीतकर दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है ?
उत्तर - एलेक्जेंडर ज्वेरेव

प्रश्न 5. किस खिलाड़ी को अप्रैल के लिए 'आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर - बाबर आजम

प्रश्न 6. इमोला ऐक्विज़िशन कॉरपोरेशन द्वारा इनग्राम माइक्रो इंक के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी दी है ?
उत्तर - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

प्रश्न 7. 11 मई को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है ?
उत्तर - राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

प्रश्न 8. किस गणराज्य में कैस्पियन सागर के तट पर 170 लुप्तप्राय सील्स मृत मिली है ?
उत्तर - डैगस्टान

प्रश्न 9. स्पेसएक्स ने किस वर्ष पहले क्वार्टर में "Doge-1 मिशन टू द मूत" लॉन्च करने की घोषणा की है ?
उत्तर - 2022

प्रश्न 10. हिमंता बिस्वा सरमा ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के तौर शपथ ली है ?
उत्तर - 15वें असम
17 views03:49
ओपन / कमेंट
2021-05-13 06:49:48 ╔═══════════════════╗
Daily Current Affairs | 12-05-2021
╚═══════════════════╝

Q.1. By whom has the "Covey van helpline" been introduced for senior citizens?
Ans. Delhi Police

Q.2. Who has been appointed as the 38th chairman of 'FICCI FLO'?
Ans. Ujwala Singhania

Q.3. Which country has declared a state of emergency after a cyber attack on the Colonial Pipeline Company?
Ans. America

Q.4. Which player has won this title for the second time by winning the Madrid Open 2021?
Ans. Alexander Zverev

Q.5. Which player has been awarded the ICC Men's Player of the Month award for April?
Ans. Babar Azam

Q.6. Is the proposed acquisition of Ingram Micro Inc. approved by Imola Acquisition Corporation?
Ans. Competition Commission of India

Q.7. Which day is celebrated all over India on 11 May?
Ans. National Technology Day

Q.8. In which republic, 170 endangered seals have been found dead on the coast of the Caspian Sea?
Ans. Dagestan

Q.9. In which year did SpaceX announce the launch of "Doge-1 Mission to the Wee" in the first quarter?
Ans. 2022

Q.10. Himanta Biswa Sarma is sworn in as the Chief Minister of which state?
Ans. 15th Assam
(CM)
20 views03:49
ओपन / कमेंट
2021-05-12 10:13:42 ╭───────────────────╮
डेली करेंट अफेयर्स : 11 मई 2021
╰───────────────────╯

1. किस भारतीय अभिनेता को उनकी शार्ट फिल्म हैप्पी बर्थडे के लिए न्यूयॉर्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : अनुपम खेर

2. प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द एयर 2021

3. हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड ने किसे कार्यकारी निदेशक (खाद्य एवं जलपान) नियुक्त किया है?
उत्तर : श्रीनन्दन सुंदरम

4. आईसीसी की ओर से अप्रैल 2021 के लिए किसे बेस्ट पुरुष क्रिकेटर एवं बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया है?
उत्तर : बाबर आजम एवं एलिसा हीली

5. आज के दिन (11 मई) को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

6. चीन की जनसँख्या पिछले एक दशक में 72 मिलियन बढ़कर कितनी हो गयी है?
उत्तर : 1.411 अरब

7. केरल राजनीति की आयरन लेडी एवं राज्य की पहली राजस्व मंत्री का 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था?
उत्तर : केआर गौरी अम्मा

8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
उत्तर : 3,29,517 (3879 मौतें)

9. कोरोना से लड़ने के लिए ट्विटर ने भारत को कितने डॉलर सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है?
उत्तर : 15 मिलियन डॉलर

10. अमेरिका ने किस कोरोना वैक्सीन को किशोरों पर आपातकालीन उपयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है?
उत्तर : फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वैक्सीन
22 views07:13
ओपन / कमेंट
2021-05-12 10:13:42 ╔═══════════════════╗
दैनिक समसामयिकी | 11-05-2021
╚═══════════════════╝

प्रश्न 1. बार्यन म्यूनिख ने फुटबॉल लीग पर हाल ही में लगातार कौनसी बार कब्ज़ा किया है ?
उत्तर ‐ 9वीं बार

प्रश्न 2. किस राज्य के खदान विस्फोट में मारे गए मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ?
उत्तर ‐ आंध्र प्रदेश

प्रश्न 3. पाकिस्तानी मूल के सादिक खान को कौनसी बार लंदन के मेयर चुना गया ?
उत्तर ‐ दूसरी बार

प्रश्न 4. नासा के रोवर ने किस ग्रह पर से Ingenuity हेलिकॉप्टर की उड़ान रिकॉर्ड की है ?
उत्तर ‐ मंगल ग्रह

प्रश्न 5. महिला सैन्य पुलिस का कौन सा बैच भारतीय सेना में शामिल किया गया है ?
उत्तर ‐ पहला

प्रश्न 6. वित्त मंत्रालय ने कितने राज्यों में पंचायतों को 8923.8 करोड़ रुपये जारी किए है ?
उत्तर ‐ 25 राज्यों

प्रश्न 7. रिलायंस विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कौनसी रिटेल कंपनी बन गई है ?
उत्तर ‐ दूसरी

प्रश्न 8. किसे "स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर 2021" पुरस्कार प्रदान किया गया है ?
उत्तर ‐ राफेल नडाल

प्रश्न 9. किसे पश्चिम बंगाल विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है ?
उत्तर ‐ बिमन बंधोपाध्याय

प्रश्न 10. जोधपुर में रेलवे स्टेशन 'मियां का बाड़ा' का नया नाम क्या रखा है ?
उत्तर ‐ महेश नगर
16 views07:13
ओपन / कमेंट
2021-05-12 10:13:42 ╔═══════════════════╗
Daily Current Affairs | 11-05-2021
╚═══════════════════╝

Q.1. What is the number of consecutive times the Banyan Munich has held the Football League recently?
Ans. 9th Time

Q.2. Which state has announced a grant of Rs 10 lakh to the next of kin of laborers killed in the mine explosion?
Ans. Andhra Pradesh

Q.3. Which time was Sadiq Khan of Pakistani origin elected as the Mayor of London?
Ans. Second Time

Q.4. NASA's rover has recorded the flight of Ingenuity chopper from which planet?
Ans. Mars

Q.5. Which batch of women military police has been inducted into the Indian Army?
Ans. The First

Q.6. In how many states has the Finance Ministry released Rs 8923.8 crore to the panchayats?
Ans. 25 States

Q.7. Reliance has become the fastest growing retail company in the world?
Ans. The Second

Q.8. Who has been awarded the "Sports Man of the Year 2021" award?
Ans. Rafael Nadal

Q.9. Who has been elected the Speaker of the West Bengal Legislative Assembly?
Ans. Biman Bandopadhyay

Q.10. What is the new name of the railway station 'Mian Ka Bada' in Jodhpur?
Ans. Mahesh Nagar
16 views07:13
ओपन / कमेंट
2021-05-12 10:13:42 महात्मा गाँधी को दिए गए उपनाम
──────────────────━

⌾ महात्मा ☞ रविन्द्रनाथ टैगोर

⌾ राष्ट्रपिता ☞ सुभाषचंद्र बोस

⌾ बापू ☞ जवाहर लाल नेहरू

⌾ वन मैन बाऊन्ड्री फोर्स ☞ माउन्ट बेन्टन

⌾ मिकी माऊस ☞ इंग्लेंड के छात्रो द्वारा
हाड़

⌾ मांस का पुतला ☞ अल्बर्ट आइन्सटीन

⌾ देशद्रोही फ़किर ☞ विंस्टन सर्चिल

⌾ अर्द्धनग्न फ़किर ☞ विंस्टन चर्चिल

⌾ जादूगर ☞ शेख मुजिर उर रहमान

⌾ मलन्ग बाबा ☞ उतरी पश्चिमी सीमान्त क्षेत्र के लोगो द्वारा

⌾ राजनैतिक बच्चा ☞ एनी बिसेंट
16 views07:13
ओपन / कमेंट
2021-05-12 10:13:42 राज्यपाल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
==============================

● राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है— 5 वर्ष

● राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है— राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति

● किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है— राज्यपाल में

● राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है— राष्ट्रपति

● किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है— राज्यपाल को

● राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है— राज्य की संचित निधि द्वारा

● राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है— राज्यपाल

● राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है— राष्ट्रपति को

● राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है— राज्यपाल

● कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता है— राज्यपाल

● राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है— 35 वर्ष

● राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है— एक

● भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी— सरोजनी नायडू

● ‘राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं— सरोजनी नायडू

● किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं होता है— राज्यपाल

● राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर किया जाता है— विधानमंडल द्वारा

● राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है— राज्यपाल

● राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है— केंद्र व राय के मध्य की कड़ी

● किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है— उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

● किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी लागू किया जा सकता है— जम्मू-कश्मीर

● भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं— उत्तर प्रदेश

● जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है— 6 माह

● जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब राज्यपाल कर दिया गया— 1965 में

● राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है— राज्यपाल
18 views07:13
ओपन / कमेंट
2021-05-12 04:48:06 अंतरिक्ष में मानव यात्रा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

✧═══════•❁❀❁•═══════✧
Join ➜ @Jpsc_jssc_quiz
✧═══════•❁❀❁•═══════✧

(1) अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला इंसान : यूरी गागरिन

(2) सर्वप्रथम अंतरिक्ष में उपग्रह भेजने वाला देश : रूस

(3) अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला स्‍पेस डॉग : लाईका

(4) अंतरिक्ष मे जाने वाली पहली महिला
: वेलेन्टिना तरेश्कोवा

(5) अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला भारतीय : राकेश शर्मा

(6) चांद पर कदम रखने वाला पहला इंसान : नील आर्मस्‍ट्रॉन्‍ग

(7) चन्द्रमा पर आदमी भेजने वाला पहला देश : अमेरिका

(8) मंगल ग्रह पर चालक रहित अंतरिक्षयान भेजने वाला पहला देश : अमेरिका

(9) भारत का प्रथम चालक रहित विमान : लक्ष्य

(10) चन्द्रमा की परिक्रमा करने वाला पहला अंतरिक्ष यान : लूना-10

✧═══════•❁❀❁•═══════✧
Join ➜ @Jpsc_jssc_quiz
✧═══════•❁❀❁•═══════✧

(11) मंगल ग्रह पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यान : वाइकिंग-1

(12) चन्द्रमा पर उतरने वाला पहला चालक युक्त अंतरिक्षयान : ईगल

(13) चन्द्रमा पर मानव को पहुचाने वाला यान : अपोलो-11

(14) अंतरिक्ष मे भेजे जाने वाला प्रथम स्‍पेस शटल : कोलंबिया

(15) सबसे अधिक उम्र का अंतरिक्ष यात्री : कार्ल जी हैनिजे

(16) सबसे कम उम्र का अंतरिक्ष यात्री : गेरेमान तितोब

(17) अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम टीचर : शेरिन क्रिस्टा मेकोलिफ (अमरिका)

(18) अंतरिक्ष में जाने वाली पहली अमेरिकी महिला : सैली राइड

(19) अंतरिक्ष में विचरण करने वाली पहली महिला : श्वेतलाना सेवित्स्काया

(20) प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री : कल्पना चावला

(21) सबसे अधिक दिनों तक अंतरिक्ष मे रहने वाला यात्री : वलेरी पोल्याकोव

(22) दो बार अंतरिक्ष मे जाने वाला पहला यात्री : कर्नल ब्लादीमीर कोमारोव

(23) अंतरिक्ष यान से बाहर निकलने वाला पहला व्यक्ति : एलैक्सी लियोनोव

Share जरूर करें ....

✧═══════•❁❀❁•═══════✧
Join ➜ @Jpsc_jssc_quiz
✧═══════•❁❀❁•═══════✧
76 viewsedited  01:48
ओपन / कमेंट
2021-05-12 04:48:06 General science (सामान्य विज्ञान)

Join Us◢
@Jpsc_jssc_quiz

आयरन सर्वाधिक पाया जाता है ?
पालक पत्ता में

मीनामाता रोग होता है ?
जल में

‘ऑपरेशन फ्लड’ संबंधित है ?
दग्ध विकास से

भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता हैं
एम. एस. स्वामीनाथन

सल्यूलोज बना होता है ?
गलूकोज का

गरीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है ?
कार्बन डाईऑक्साइड गैस

मसूड़ों से खून आता है ?
विटामिन-C की कमी के कारण

पनिसिलिन एक उत्तम प्रतिजैविक है, जो प्राप्त होता है ?
कवक से

'एन्जाइम’ एक विशेष प्रकार का होता है ?
परोटीन

पौधों के लिए प्राणदायिनी गैस है ?
C02

कोशिका-भित्ति होती है
निर्जीव

‘क्लोरोप्लास्ट’ पाया जाता है
सिर्फ पादप कोशिका में

अर्ध-सूत्री विभाजन होता है
कवल जनन कोशिका में

लाल व भूरे शैवाल पाए जाते हैं
समुद्र में

पनीर बनाने में काम आता है
एस्पर्जिल्स (कवक)

मनुष्य में ‘दाद रोग’ होता है
कवक द्वारा

एक ग्राम वसा से ऊर्जा प्राप्त होती है
9 कैलोरी

एण्टीबॉडीज के निर्माण में सहायक होता है
परोटीन

नाड़ियों को स्वस्थ रखता है तथा हृदय की धड़कन को सुसंचालित करता है
कल्शियम

पित्तरस निकलता है
यकृत (Liver) से


Join Us◢
@Jpsc_jssc_quiz
53 viewsedited  01:48
ओपन / कमेंट