Get Mystery Box with random crypto!

IASINDIANGK

टेलीग्राम चैनल का लोगो iasindiangk — IASINDIANGK I
टेलीग्राम चैनल का लोगो iasindiangk — IASINDIANGK
चैनल का पता: @iasindiangk
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.66K
चैनल से विवरण

Every day ,Every hour, Every minute and Every time
Thought about your Target 📕📕📕📕📕
Admin. Panel
@Kumawat_deendayal
@Amit5911
@yuvraj66
@kumarvermasaab
Join our channel to click following below 👇👇
@IASindianGK
@Solutionpointas

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

2

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 8

2022-02-16 04:34:01 Major areas of priority



पंचवर्षीय योजनाओं मॆ प्राथमिकता के प्रमुख क्षेत्र

पहली पंचवर्षीय योजना (1951-56)
– कृषि की प्राथमिकता।
1st Five Year Plan (1951-56)
– Priority of Agriculture.

दूसरी पंचवर्षीय योजना (1956-61)
– उद्योग क्षेत्र की प्राथमिकता।
2nd Five Year Plan (1956-61)
– Priority of Industry Sector.

तीसरी पंचवर्षीय योजना (1961-66)
– कृषि और उद्योग।
3rd Five Year Plan (1961–66)
– Agriculture and Industry.

चौथी पंचवर्षीय योजना (1969-74)
– न्याय के साथ गरीबी के विकास को हटाया।
4th Five Year Plan (1969-74)
– Removed the development of poverty with justice.

5 वीं पंचवर्षीय योजना (1974-79)
– गरीबी और आत्म निर्भरता को हटाया।
5th Five Year Plan (1974-79)
– Removed poverty and self-reliance.

6ठी पंचवर्षीय योजना (1980-85)
– पाँचवीं योजना के रूप में ही जोर दिया।
6th Five Year Plan (1980-85)
– Emphasized only as the Fifth Plan.

7 वीं पंचवर्षीय योजना (1985-90)
– फूड प्रोडक्शन, रोजगार, उत्पादकता
7th Five-Year Plan (1985–90)
– Food production, employment, productivity

8 वीं पंचवर्षीय योजना (1992-97)
– रोजगार सृजन, जनसंख्या का नियंत्रण।
8th Five Year Plan (1992-97)
– Job creation, control of population.

9 वीं पंचवर्षीय योजना (1997-02)
-7 प्रतिशत की विकास दर.
9th Five Year Plan (1997-02)
– 7 percent growth rate.

10 वीं पंचवर्षीय योजना (2002-07)
– स्व रोजगार और संसाधनों का विकास।
10th Five Year Plan (2002-07)
– Self employment and development of resources.

11 वीं पंचवर्षीय योजना (2007-12)
– व्यापक और तेजी से विकास।
11th Five Year Plan (2007-12)
– Comprehensive and rapid development.

12.वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17)
-स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता (समग्र विकास) का सुधार।
12th Five Year Plan (2012-17)
– Reform of health, education and sanitation (overall development).
353 viewsDeendayal Verma, 01:34
ओपन / कमेंट
2022-02-15 04:35:05 कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान



कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रानिक मशीन है । इसका हिंदी नाम संगणक है ।

आधुनिक कम्प्यूटर का पिता चार्ल्स बैवेज को कहते हैं ।

कैलक्यूलेटर का आविष्कार पास्कल ने किया था ।

भारत मे निर्मित पहला कम्प्यूटर सिद्धार्थ था ।

सबसे बडा कम्प्यूटर नेटवर्क इंटरनेट है ।

भारत का प्रथम कम्प्यूटर बैंगलूर के प्रधान डाक घर मे लगाया गया ।

इटरनेट का प्रथम प्रयोग अमेरिका के रक्षा अनुसंधान मे हुआ ।

कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होने वाला IC चिप्स सिलिकान का बना होता है ।

भारत का सिलिकान वैली बैंगलोर को कहते हैं ।

कम्प्यूटर का मस्तिष्क सी.पी.यू. को कहते हैं ।

कम्प्यूटर अपने परिणाम को भविष्य हेतु मैमोरी मे सुरक्षित रखता है ।

IC का पूर्ण रूप इंटरग्रेटेड सर्किट होता है ।

IBM का पूर्ण रूप इंटरनेशनल बिजनेस मशीन है ।

WWW का पूर्ण रूप वर्ल्ड वाईड वेव है ।

LAN का पूर्ण रूप लोकल एरिया नेटवर्क है ।

WAN का पूर्ण रूप वाइड एरिया नेटवर्क है ।

RAM का पूर्ण रूप रैंडम एक्सिस मेमोरी है ।

ROM का पूर्ण रूप रिड ओनली मेमोरी है ।

CD का पूर्ण रूप काम्पैक्ट डिस्क होता है ।

VDU का पूर्ण रूप विजुअल डिस्प्ले यूनिट है ।

HTML का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट मार्कप लांग्वेज है ।

HTTP का पूर्ण रूप हायपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकाल है ।

ALU का पूर्ण रूप अर्थमेटिक लाजिकल यूनिट है ।

CPU का पूर्ण रूप सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है ।

CU का पूर्ण रूप कंट्रोल यूनिट होता है ।

COBOL का पूर्ण रूप कामन बिजनेस ओरिएंटेड लांग्वेज है ।

DOS का पूर्ण रूप डिस्क आपरेटिंग सिस्टम है ।

E MAIL का पूर्ण रूप इलेक्ट्रानिक मेल होता है ।

FAX का पूर्ण रूप फार अवे झेरोक्स होता है ।

कम्प्यूटर को बंद करने की प्रक्रिया को शट डाउन तथा चालू करने की प्रक्रिया को बुट अप कहते है ।

मॉनिटर का अन्य नाम VDU है ।

स्टैंडर्ड की बोर्ड मे 101 बटन तथा 12 फंक्शन कीज होती हैं ।

चुम्बकीय डिस्क पर आयरन आक्साइड की परत होती है ।

बाइनरी नम्बर प्रणाली मे 0 तथा 1 का प्रयोग होता है ।

फलापी डिस्क की साइज 3.25” तथा 5.25” होती है ।

कम्प्यूटर नेटवर्क से सम्पर्क जोडने की प्रक्रिया को ‘लाग इन’ तथा सम्पर्क तोडने को ‘लाग आउट’ कहते हैं ।

आपरेटिंग सिस्टम मे RAM का प्रयोग किया जाता है ।

कम्प्यूटर मे प्रोग्राम की सूची को मेंयू कहते हैं ।

मोडेम टेलीफोन लाइन पर काम करता है ।

कम्प्यूटर के डम्प होने का कारण वाइरस होता है ।

कम्प्यूटर वाइरस एक डिस्ट्रकटिव प्रोग्राम होता है ।

कम्प्यूटर का भौतिक बनावट हार्डवेयर कहलाता है ।

हार्ड डिस्क की गति RPM. मे मापी जाती है ।

8 बिट = 1 बाइट
1024 बाइट = 1 किलो बाइट
1024 किलो बाइट = 1 MB
1024 MB = 1 GB

IBM (इंटर नेशनल बिजनेस मशीन) एक कम्प्यूटर कम्पनी है ।

कम्प्यूटर का मुख्य पृष्ट डेस्क टाप कहलाता है ।

कम्प्यूटर के क्षेत्र मे महान क्रांति 1960 ई. मे आयी ।

DOS और WINDOWS एक प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम हैं ।

माउस,की बोर्ड, जायस्टिक, स्कैनर, तथा लाइट पेन इनपुट डिवाइस के उदाहरण हैं ।

परिंटर, स्पीकर, तथा मानिटर आउटपुट डिवाइस हैं ।

इंटरनेट पर भेजा जाने वाला संदेश ई मेल कहलाता है ।

उच्चस्तरीय भाषा से मशीनी भाषा मे रूपांतरण सोर्स प्रोग्राम द्वारा होता है ।

अग्रेजी के समान उच्चस्तरीय भाषा कोबोल है ।

परोग्राम हेतु विकसित प्रथम भाषा फोरट्रान है ।

उच्चस्तरीय भाषा का अनुवाद निम्न स्तरीय भाषा मे कम्पाइलर करता है ।

उच्चस्तरीय भाषा का विकास IBM ने किया ।

फोरट्रान,कोबोल, बेसिक, अल्गोल, पास्कल आदि उच्चस्तरीय भाषाएं हैं ।

मदर बोर्ड एक सर्किट बोर्ड है, इसमे सी.पी.यू. जोडे जाते हैं ।

हार्ड डिस्क मे कम्प्यूटर प्रोग्रामों को स्टोर किया जाता है ।

कम्प्यूटर तीन प्रकार के होते हैं- डिजिटल, एनालाँग, एवं हाइब्रिड

असेम्बलर ,असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा मे बदलता है
348 viewsDeendayal Verma, 01:35
ओपन / कमेंट
2022-02-14 05:53:17
382 viewsPoonam Jalandhara, 02:53
ओपन / कमेंट
2022-02-14 04:40:09 Q. 1 "एफएओ" का सही पूर्ण रूप क्या है?
उत्तर खाद्य और कृषि संगठन

Q. 2 इब्राहिम लोधी और बाबर के बीच लड़ाई कब हुई थी?
उत्तर 21 अप्रैल 1526

Q. 3 निम्न में से कौन सी गैस सबसे हल्की है?
उत्तर हाइड्रोजन या हीलियम, दिए गए विकल्पों के अनुसार

Q. 4 लोकपाल के लिए लोगो किसने डिजाइन किया था?
Ans: प्रशांत मिश्रा

Q. 5 किस लेख में, "सार्वजनिक रोजगार में अवसर की समानता का अधिकार" का उल्लेख किया गया है?
उत्तर अनुच्छेद - 16

Q. 6 पेट के अम्ल का मुख्य घटक क्या है?
उत्तर हाइड्रोक्लोरिक एसिड

Q. 7 2012-18 के बीच प्रतिशत बाघों की मौत से एक सवाल।
उत्तर

Q. 8 "कैश मेमोरी" कंप्यूटर सिस्टम में संग्रहीत है?
उत्तर राम

Q. 9 सही पूर्ण रूप "IPBES" है -
Ans। जैव विविधता और पारिस्थितिकी तंत्र सेवाओं (IPBES) पर अंतरसरकारी मंच

Q. 10 कौन सी योजना उद्यमिता के लिए कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदान करती है?
उत्तर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

Q. 11 निम्नलिखित में से कौन सा "प्राथमिक रंग" है?
उत्तर दिए गए विकल्पों के अनुसार

Q. 12 पहले लोकसभा चुनाव कब आयोजित किया गया था?
उत्तर 1951–52

Q 13 “असहयोग आंदोलन और खिलाफत आंदोलन” कब शुरू किया गया था?
उत्तर 1920

प्र। 15 “वाघा बॉर्डर” की सीमा लगती है -
उत्तर अमृतसर से

16. "अमेजन" के वर्तमान सीईओ कौन हैं?
उत्तर जेफिजोस

प्रश्न 17 उपग्रह "सैट-एंड- 31" से एक प्रश्न पूछा गया।

Q. 18 "बोल्ड लाइन" का प्रयोग किसमें किया जाता है?
उत्तर MS WORD

Q. 19 "INSAT- 1B" उपग्रह कब प्रक्षेपित किया गया था?
उत्तर 1983

Q. 20 भारत में कॉफी उत्पादन में कौन सा राज्य प्रथम है?
उत्तर कर्नाटक

22 2020 में "भारत के खेल मंत्री" कौन हैं?
उत्तर किरण रिजिजू

। 24 "भारत: द फ्यूचर अनुमति नाउ" के लेखक कौन हैं?
उत्तर बी शशि थरूर

Q. 25 "ब्लू ओरिजिन" कंपनी किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर एयरोइड्स निर्माता

Q. 26 "पचमढ़ी बायोस्फियर रिजर्व" किस देश में स्थित है?
उत्तर मध्य प्रदेश (सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला
404 viewsDeendayal Verma, 01:40
ओपन / कमेंट
2022-02-13 14:38:05
Kisi be girl ko pg m rhna ho no contact kre
408 viewsDeendayal Verma, 11:38
ओपन / कमेंट
2022-02-13 04:34:01 About B.R Ambedkar

प्रश्न 1- डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?

उत्तर- 14 अप्रैल 1891
—————————————–

प्रश्न 2- डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?

उत्तर- मध्य प्रदेश इंदौर के महू छावनी में हुआ था।
—————————————–
प्रश्न 3- डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था?

उत्तर- रामजी मोलाजी सकपाल था।
—————————————–
प्रश्न 4- डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?
उत्तर- भीमा बाई ।
–—————————————-
प्रश्न 5- डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे?

उत्तर- सेना मैं सूबेदार थे ।
—————————————–
प्रश्न 6- डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था?

उत्तर- 1896
—————————————–
प्रश्न 7- डॉ अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?

उत्तर- 5वर्ष।
—————————————–
प्रश्न 8- डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे?

उत्तर- महार जाती।
—————————————–
प्रश्न 9- महार जाती को कैसा माना जाता था?

उत्तर- अछूत (निम्न वर्ग )।
—————————————–
प्रश्न10- डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था?

उत्तर- क्लास के बहार।
—————————————–
प्रश्न 11- डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था?

उत्तर- ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों परडालता था!
—————————————–
प्रश्न12- बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ?

उत्तर- 1906 में रमाबाई से।
—————————————–
प्रश्न 13- बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?

उत्तर- 1907 में।
—————————————–
प्रश्न 14- डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा?

उत्तर- भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये।
–—————————————-
प्रश्न 15- गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?

उत्तर- कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा।


प्रश्न 16- बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए?

उत्तर- 11 नवंबर 1917 लंदन में।
—————————————–
प्रश्न 17- बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?

उत्तर– सैन्य सचिव पद पर।
—————————————–
प्रश्न 18- बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?

उत्तर- छुआ छात के कारण।
—————————————–
प्रश्न 19- बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?

उत्तर- पारसी सराय में।
–—————————————-
प्रश्न 20- डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?

उत्तर- जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
—————————————–
प्रश्न 21- डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली?

उत्तर- मूक नायक ।

प्रश्न 22- बाबासाहेब वकील कब बने?

उत्तर- 1923 में ।
—————————————–
प्रश्न 23- डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?

उत्तर- मुंबई के हाई कोर्ट से ।
—————————————–
प्रश्न 24- अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया?

उत्तर- शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो ।
—————————————–
प्रश्न 25- बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का
प्रकाशन कब आरंभकिया?

उत्तर- 3 अप्रैल 1927
—————————————–
प्रश्न 26- बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने?

उत्तर- 1928 में।
—————————————–
प्रश्न 27- बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने?

उत्तर- 1928 में।
—————————————–
प्रश्न 28- बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ?

उत्तर- 14 मार्च 1929
—————————————–
प्रश्न 29- काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया?

उत्तर- 03 मार्च 1930
—————————————–
प्रश्न 30- पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ?

उत्तर- डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी।
—————————————–
प्रश्न 31- महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया?

उत्तर- कस्तूरबा गांधी
—————————————–
प्रश्न 32- डॉ अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला?

उत्तर- 6 अगस्त 1930
—————————————–
प्रश्न 33- डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?

उत्तर- 1932 ।
—————————————–
प्रश्न 34- अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया?

उत्तर- 13 अक्टूबर 1935 को।
—————————————–
प्रश्न 35- मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे?

उत्तर- आगरा मे 18 मार्च 1956 ।
—————————————–
प्रश्न 36- बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे?

उत्तर- नानकचंद रत्तु।
—————————————–
प्रश्न 37- बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था?

उत्तर- – इस करवा को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु !
इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।
—————————————–
प्रश्न 38- देश के पहले कानून मंत्री कौन थे?

उत्तर- डॉ अम्बेडकर।
—————————————–
प्रश्न 39- स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की?

उत्तर- डॉ अम्बेडकर।
—————————————–
प्रश्न 40- डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा?

उत्तर- 2 साल 11 महीने 18 दिन।
—————————————–


━━━━━ ✧ ━━━━━━
471 viewsDeendayal Verma, 01:34
ओपन / कमेंट
2022-02-12 04:51:01 पॉवरफुल 20 सामान्य ज्ञान (GK) 2022 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए



प्रश्‍न 1. रिक्टर स्केल का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर – चार्ल्स फ्रांसिस रिक्टर (1935)

प्रश्‍न 2. सामान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है ?
उत्तर – सम-भूकंपीय रेखा (Isoseismal Line)

प्रश्‍न 3. भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्रो में विभाजित किया गया है ?
उत्तर – चार (II, III, IV तथा V)

प्रश्‍न 4. संसार का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है ?
उत्तर – कोटोपैक्सी (इक्वाडोर)

प्रश्‍न 5. संसार का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है ?
उत्तर – एन्जिल जलप्रपात (वेनेज़ुएला)

प्रश्‍न 6. ज्वार भाटा के कारण समुद्री जल स्तर में उत्पन्न अंतर को क्या कहते है ?
उत्तर – ज्वारीय परिसर (Tidal Range)

प्रश्‍न 7. विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन-सा है ?
उत्तर – ट्रांस साइबेरियन रूट (10260 किमी)

प्रश्‍न 8. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. (ISO) प्रमाण पत्र वाला बैंक है ?
उत्तर – केनरा बैंक (1 जुलाई 1906)

प्रश्‍न 9. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली ?
उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया (7 सितंबर 1906)

प्रश्‍न 10. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन है ?
उत्तर – दिनेश कुमार खारा

प्रश्‍न 11. हरियाणा का राजकीय पशु क्या है ?
उत्तर – काला हिरन (Black Buck)

प्रश्‍न 12. हरियाणा के राजकीय फूल का नाम क्या है ?
उत्तर – कमल (Lotus)

प्रश्‍न 13. हरियाणा की प्रमुख नदिया का नाम क्या है ?
उत्तर – यमुना, सरस्वती, घग्‍घर, मारकंडा, कौशल्या, साहिबि, इन्दौरी, कृष्णावती, दोहन, टांगरी, चौटांग।

प्रश्‍न 14. हरियाणा का राजकीय पक्षी का नाम क्या है ?
उत्तर – काला तीतर (Black Francolin)

प्रश्‍न 15. हरियाणा का राजकीय पेड़ का नाम क्या है ?
उत्तर – पीपल (Ficus Religiosa)

प्रश्‍न 16. हरियाणा के सबसे बड़ा नगर का नाम क्या है ?
उत्तर – फरीदाबाद (Faridabad)

प्रश्‍न 17. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर – 44212 वर्ग किलोमीटर

प्रश्‍न 18. हरियाणा के प्रमुख लोक नृत्‍य कौन-कौन से है ?
उत्तर – घूमर नृत्य, झूमर नृत्य, फाग नृत्य, सांग नृत्य, डफ नृत्य, गुग्गा नृत्य, लूर नृत्य, छठी नृत्य, खोरिया नृत्य, धमाल नृत्य और रास लीला नृत्य।

प्रश्‍न 19. किसने कहा कि, प्राथमिक समूह मानव स्वभाव की पोषिका है।
उत्तर – चार्ल्स हॉर्टन कूले

प्रश्न 20. नकारात्मक संदर्भ समूह का अध्ययन किसने किया ?
उत्तर – विलियम स्कॉट ने
433 viewsDeendayal Verma, 01:51
ओपन / कमेंट
2022-02-11 04:35:08 सम्पूर्ण भूगोल के टॉप वन लाइनर 20 लुसेंट पर आधारित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

प्रश्‍न 1. भारत का कौन-सा केंद्र शासित प्रदेश ऐसा है कि इसके चार जिले हैं, लेकिन इसके किसी भी जिले की सीमा इसके किसी अन्य जिले की सीमा से नहीं लगती है ?
उत्तर – पुडुचेरी

प्रश्‍न 2. झीलों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
उत्तर – लिम्नोलॉजी

प्रश्‍न 3. कुल्लू घाटी किसके बीच स्थित है ?
उत्तर – धौलाधार और पीर पंजाली

प्रश्‍न 4. पिपली घाट दर्रे के किस पहाड़ी भाग में है ?
उत्तर – अरावली

प्रश्‍न 5. किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहा जाता है ?
उत्तर – माउंट एवरेस्ट

प्रश्‍न 6. गैडविन ऑस्टिन क्या है ?
उत्तर – एक चोटी

प्रश्‍न 7. ग्रेटर हिमालय का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – हिमाद्री

प्रश्‍न 8. जो नागा टीबा और महाभारत पर्वत श्रृंखलाओं में शामिल है ?
उत्तर – निम्न हिमालय

प्रश्‍न 9. सह्याद्री पर्वत श्रृंखला के अन्य नाम क्या है ?
उत्तर – पश्चिमी घाट

प्रश्‍न 10. भारत का सबसे ऊँचा पठार कौन-सा है ?
उत्तर – लद्दाख का पठार

प्रश्‍न 11. बगान कृषि का उत्पादन कौन करता है ?
उत्तर – गैर-खाद्य फसलें

प्रश्‍न 12. भारत में फसलों का क्षेत्रफल कितना है ?
उत्तर – खाद्यान्न के क्षेत्रफल का 60 से 70 प्रतिशत

प्रश्‍न 13. जूट उत्पादन में सर्वाधिक प्रचुर क्षेत्र कौन से है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल

प्रश्‍न 14. भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल कहाँ है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल

प्रश्‍न 15. हरित क्रांति शब्द का प्रयोग किस उच्च उत्पादन को इंगित करने के लिए किया गया है ?
उत्तर – प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता में वृद्धि करके।

प्रश्‍न 16. हरित क्रांति किन राज्यों में सर्वाधिक सफल रही ?
उत्तर – पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में

प्रश्‍न 17. हरित क्रांति का संबंध किस फसल से है ?
उत्तर – गेहूँ

प्रश्‍न 18. HYV कार्यक्रम को भारत में और क्या कहा जाता है ?
उत्तर – नई कृषि नीति

प्रश्‍न 19. भारत के किस राज्य को चावल का कटोरा कहा जाता है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश

प्रश्‍न 20. ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है ?
उत्तर – दुग्ध उत्पादन
457 viewsDeendayal Verma, 01:35
ओपन / कमेंट
2022-02-10 04:35:04 रेलवे के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

✺ मयूर सिंहासन किसने बनवाया था ?►-शाहजहां

✺ मयूर सिंहासन को बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था ?►-बादलखां

✺ शाहजहां के बचपन का नाम क्या था ?►-खुर्रम

✺ शाहजहां की बेगम का क्या नाम था ?►-मुमताज

✺ शाहजहां की माता का क्या नाम था ?►-ताज बीबी बीलकीस मकानी (Taj Bibi Bilqis Makani )

✺ मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहां की बेगम को किस नाम से पुकारा जाता था ?►-अर्जुमंदबानो

✺ जहांगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार की शादी किसके साथ हुई थी ?►-नूरजहां के पहले पति से उत्पन्न पुत्री से ।

✺ शाहजहां ने किसकी सहायता से राजगद्दी हासिल की ?►-असाफ खां

✺ शाहजहां के समय कौन-सी जगह मुगल के हाथ से निकल गई ?►-कंधार

✺ शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?►-शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)

✺ लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?►-शाहजहां

✺ शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?►-आगरा

✺ मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?►-ताजमहल

✺ ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?►-बीस साल

✺ ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?►-1632 ई. में ।

✺ ताजमहल के वास्तुविद कौन थे ?►-उस्ताद ईशा खां और उस्ताद अहमद लाहौरी ।

✺ ताजमहल को बनाने में इस्तेमाल किया गया संगमरमर कहां से लाया गया था ?►-मकराना (राजस्थान)

✺ आगरा का मोती मस्जिद किसने बनवाया ?►-शाहजहां

✺ शाहजहां के समय आने वाले फ्रांसीसी का नाम क्या था ?►-फ्रांसिस बर्नियर और टवर्नियर

✺ शाहजहां के दरबार में संस्कृत के कौन-से पंडित मौजूद थे ?►-कबीन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ पंडित

✺ कवि जगन्नाथ पंडित ने किसकी रचना की थी ?►-रसगंगाधर तथा गंगालहरी

✺ किसने उपनिषदों का अनुवाद फारसी में करवाया था ?►-दारा शिकोह

✺ उपनिषदों का फारसी अनुवाद किस नाम से करवाया गया ?►-सर्र-ए-अकबर!
516 viewsDeendayal Verma, 01:35
ओपन / कमेंट