Get Mystery Box with random crypto!

IASINDIANGK

टेलीग्राम चैनल का लोगो iasindiangk — IASINDIANGK I
टेलीग्राम चैनल का लोगो iasindiangk — IASINDIANGK
चैनल का पता: @iasindiangk
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.66K
चैनल से विवरण

Every day ,Every hour, Every minute and Every time
Thought about your Target 📕📕📕📕📕
Admin. Panel
@Kumawat_deendayal
@Amit5911
@yuvraj66
@kumarvermasaab
Join our channel to click following below 👇👇
@IASindianGK
@Solutionpointas

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

2

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 29

2021-05-11 06:10:45
*UGC : अंतिम वर्ष को छोड़ विश्विद्यालयों के सभी छात्र इस वर्ष भी बिना परीक्षा के होंगे प्रमोट*
455 viewsA, 03:10
ओपन / कमेंट
2021-05-09 14:30:51 1.एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1774
(B) 1794
(C) 1784
(D) 1764
उत्तर: (C) 1784

2.निम्नलिखित में से कौन सा पशु वैदिक भारत में अश्वमेध अनुष्ठान से संबंधित था ?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) गाय
(D) बकरा
उत्तर: (A) घोड़ा

3.निम्नलिखित में से कौन राजा समुद्रगुप्त के दरबार में एक कवि और मंत्री थे ?
(A) वसुमित्र
(B) हरिषेण
(C) कंबन
(D) बाणभट्ट
उत्तर: (B) हरिषेण

4.काल्पनिक कस्बा मालगुडी किसके द्वारा लिखित कहानियों में वर्णित किया गया था ?
(A) सुधा मूर्ति
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) रस्किन बॉन्ड
(D) आर के नारायण
उत्तर: (D) आर के नारायण

5.सौभाग्य योजना किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?
(A) पर्यावरण मंत्रालय
(B) ऊर्जा मंत्रालय
(C) रेल मंत्रालय
(D) खाद्य मंत्रालय
उत्तर: (B) ऊर्जा मंत्रालय

6.विश्व मौखिक स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 18 जनवरी
(B) 20 जनवरी
(C) 30 जुलाई
(D) 20 मार्च
उत्तर: (D) 20 मार्च

7.किसान रेल योजना के अंतर्गत प्रथम रेल परिवहन सेवा किस दिन प्रारंभ हुई थी ?
(A) 7 अगस्त 2020
(B) 5 जून 2020
(C) 8 जुलाई 2020
(D) 1 मई 2020
उत्तर: (A) 7 अगस्त 2020

8.जोजिला दर्रा कहां पर स्थित है ?
(A) सिक्किम
(B) जम्मू कश्मीर
(C) तमिलनाडु
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर: (B) जम्मू कश्मीर

9.निम्नलिखित में से किसका निर्माण तुगलक काल में नहीं हुआ था ?
(A) खिड़की मस्जिद
(B) फिरोज शाह कोटला
(C) जामा मस्जिद
(D) तुगलकाबाद
उत्तर: (C) जामा मस्जिद

10.1984 में किसके नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी का गठन किया गया था ?
(A) अनिल अग्रवाल
(B) विजय बहुगुणा
(C) मायावती
(D) कांशी राम
उत्तर: (D) कांशी राम

Ꭻᴏɪɴ➛ @IASINDIANGK
271 viewsDeendayal Verma, 11:30
ओपन / कमेंट
2021-05-09 06:35:09 विश्व रेड क्रॉस दिवस (World Red Cross Day)

Theme 2021:- Together we are unstoppable

विश्व रेड क्रॉस दिवस, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट आंदोलन के सिद्धांतों की याद में मनाया जाता है।

इसको विश्व रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस के रूप में भी जाना जाता है।


विश्व रेड क्रॉस दिवस 8 मई को हेनरी डुनेंट की जयंती के रूप में मनाया जाता है, जो रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के संस्थापक थे। जिन्हें साल 1901 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था I


इस दिन लोग इस मानवतावादी संगठन तथा उसकी ओर से मानवता की सहायता हेतु दिए गए अभूतपूर्व योगदान को श्रद्धांजलि देने के रूप याद करते हैं।

आज कोविड-19 महामारी (Corona Pandemic) में रेड क्रॉस आंदोलन की और भी अधिक आवश्यकता हो गई है ।

यह दिवस आधिकारिक तौर पर 1984 में वर्ल्ड रेडक्रॉस और वर्ल्ड क्रिसेंट डे के रूप में मनाया जाने लगा I

जिस तरह से रेडक्रॉस संस्था ने अपने लंबे इतिहास में बिना किसी एक देश के प्रति निष्ठा दिखाकर मानवता के प्रति निष्ठा दिखाई है , आज कोरोना महामारी में उसी की सबसे ज्यादा जरूरत है।
यह उन लोगों को समर्पित है जो भोजन की कमी, कई प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध के साथ-साथ एक महामारी की बीमारी से पीड़ित हैं।
351 viewsA, 03:35
ओपन / कमेंट
2021-05-06 20:32:43
256 viewsA, 17:32
ओपन / कमेंट
2021-05-06 09:32:40 Most important questions...


भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत क्या है
Ans -1935 का भारत शासन अधिनियम

पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक मान्यता हेतु किस समिति ने सिफारिश की थी
Ans- लक्ष्मी मल्ल सिंघवी

1935 के अधिनियम को किसने दासता का अधिकार पत्र कहा
Ans -पंडित जवाहरलाल नेहरू

संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे
Ans- सर बी.एन राव

विधि दिवस कब मनाया जाता है
Ans -26 नवंबर

मंत्रिमंडल शब्द का उल्लेख किस अनुच्छेद में है
Ans -अनुच्छेद 352

प्रथम बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था?
Ans. 26 जनवरी 1930

शिक्षक संस्थानों में धार्मिक शिक्षा का प्रतिबंध किस अनुच्छेद के तहत लगाया गया
Ans- अनुच्छेद 28

कांग्रेस के किस अधिवेशन में पूर्ण स्वराज की घोषणा हुई?
Ans. लाहौर 1929

मतदाता की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष किस संविधान संशोधन द्वारा की गई-
Ans. 61 संविधान संशोधन1989

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर किस प्रदेश से संविधान सभा में सदस्य थे
Ans -मुंबई

राष्ट्रीय ध्वज की डिजाइन किसने तैयार की थी
Ans – पिंगली वेंकैया

आधुनिक भारत का मनु किसे कहा जाता है
Ans- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर

दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को बुला सकता है
Ans -राष्ट्रपति

शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है
Ans -अनुच्छेद 23- 24

मौलिक अधिकार किस देश के संविधान से लिए गए हैं
Ans -अमेरिका

किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी का दर्जा दिया गया
Ans -69 वें संविधान संशोधन द्वारा

━━━━━━━━━━━━━━━━━
469 viewsDeendayal Verma, 06:32
ओपन / कमेंट
2021-05-06 09:32:06 Important GK GA GS Questions



भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर कौन-सा था?
➨ हड़प्पा

‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है’ किसने कहा था?
➨ बाल गंगाधर तिलक

महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु कौन थे?
➨ गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तरी भारत की प्रथम मुस्लिम महिला शासक/दिल्ली पर राज करने वाली प्रथम महिला शासक कौन थी?
➨ रजिया सुल्तान

सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था?
➨ लोथल

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के संस्थापक कौन थे?
➨ ए.ओ. ह्यूम

महात्मा बुद्ध द्वारा दिए गए प्रथम उपदेश को कहा जाता है?
➨ धर्मचक्रप्रवर्तन

किस वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है?
➨ यजुर्वेद

भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?
➨ सैयद अहमद खाँ

किसके शासनकाल में बौद्ध धर्म दो भागों-हीनयान तथा महायान में बँट गया?
➨ कनिष्क

लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था?
➨ इब्राहिम लोदी

प्रथम जैन संगीति कहाँ आयोजित की गई थी?
➨ पाटलिपुत्र

दिल्ली के किस सुल्तान को इतिहासकारों ने ‘विरोधों का मिश्रण’ बताया है?
➨ मुहम्मद-बिन-तुगलक

ऋग्वैदिक समाज की सबसे छोटी इकाई क्या थी?
➨ कुल या परिवार

किस शासक के पास एक शक्तिशाली नौसेना थी?
➨ चोल

संकीर्तन प्रथा’ के जन्मदाता कौन थे?
➨ चैतन्य

किस मुगल शासक को ‘आलमगीर’ कहा जाता था?
➨ औरंगजेब

‘शहीदे आजम’ उपाधि से किसे सम्मानित किया गया?
➨ भगत सिंह

साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान किए गए लाठीचार्ज में किस राजनेता की मृत्यु हो गई?
➨ लाला लाजपतराय

वहाबी आन्दोलन के प्रवर्तक कौन थे?
➨ सैयद अहमद
378 viewsDeendayal Verma, 06:32
ओपन / कमेंट
2021-05-06 09:31:36 भारत के प्रमुख मन्दिरों पर महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर


1. निम्नलिखित में से किस मन्दिर का निर्माण चन्देल शासकों ने कराया ?
A.खजुराहो
B.मिनाक्षी
C.सूर्य
D.तिरुपति

2. कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों द्वारा कराया गया था ?
A.चालुक्य
B.होयसल
C.पूर्वी गंग
D.शुंग

3. अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर किसने बनाया ?
A.अर्जुन देव
B.रामदास
C.हरगोविन्द
D.तेग बहादुर

4.किस मंदिर को द्रविड़-चोल कला शैली का उत्कृष्टतम उदाहरण माना जाता है ?
A.कोरंगनाथ मंदिर
B.चोलेश्वर मन्दिर
C.वृहदेश्वर मन्दिर
D.उपर्युक्त सभी

5. कोणार्क के सूर्य मन्दिर का निर्माता कौन है ?
A.राजेन्द्र चोल
B.राजराज प्रथम
C.कृष्णदेव राय
D.नरसिंह देव द्वितीय

6. भगवान नटराज का प्रसिद्ध मंदिर जिसमे भरत नाट्य शिल्पकला है, ____ में स्थित है ?
A.तिरुवन्नमलई
B.मदुरै
C.चिदंबरम
D.मैसूर

7. लिंगराज मंदिर की नीव डाली थी ?
A.जजाति केसरी ने
B.लालातेंदु केसरी ने
C.नरसिंह द्वितय ने
D.प्रताप रुद्रदेव ने

8. मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A. बिहार
B.गुजरात
C. ओड़िशा
D. बंगाल

9. (ब्लैक पगोंडा) के नाम से कौन - सा मंदिर प्रसिद्ध है?
A. कोणार्क का सूर्य मंदिर
B. मारतंड का सूर्य मंदिर
C. मोढरा का सूर्य मंदिर
D. होयस्लेश्वर का मंदिर

10. वैष्णो देवी मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A. हिमाचल प्रदेश में
B. उत्तराखंड में
C. जम्मू-कश्मीर
D. गुजरात में
365 viewsDeendayal Verma, 06:31
ओपन / कमेंट
2021-05-02 13:22:38 राज्य एवं उनके प्रमुख लोक नृत्य



❀ मध्य प्रदेश ➭ पंडवानी, गणगौर नृत्य

❀ असम ➭ बिहू

❀ उत्तरप्रदेश ➭ नौटंकी

❀ गुजरात ➭ गरबा

❀ कर्नाटक ➭ यक्षगान

❀ पंजाब ➭ भांगड़ा, गिद्दा

❀ राजस्थान ➭ कालबेलिया, घुमर,
तेरहताली, भवाई नृत्य

❀ महाराष्ट्र ➭ तमाशा, लावणी

❀ उत्तराखंड ➭ कजरी, छौलिया

❀ जम्मू-कश्मीर ➭ कूद दंडीनाच, रुऊफ

❀ हिमाचल प्रदेश ➭ छपेली,दांगी, थाली

❀ बिहार ➭ छऊ, विदेशिया, जाट- जतिन

❀ केरल ➭ कथकली, मोहिनीअट्टम

❀ नागालैंड ➭ लीम, छोंग

❀ पश्चिमबंगाल ➭ जात्रा,ढाली, छाऊ

❀ गोवा ➭ मंदी, ढकनी

❀ आन्ध्रप्रदेश ➭ कुचीपुडी

❀ झारखंड ➭ विदेशिया, छऊ

❀ उड़ीसा ➭ ओडिसी, धुमरा

❀ छत्तीसगढ़ ➭ पंथी नृत्य
372 viewsDeendayal Verma, 10:22
ओपन / कमेंट