Get Mystery Box with random crypto!

सर्वोतम नया चैनल में स्वागत करता है

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindisarvottam — सर्वोतम नया चैनल में स्वागत करता है
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindisarvottam — सर्वोतम नया चैनल में स्वागत करता है
चैनल का पता: @hindisarvottam
श्रेणियाँ: व्यापार , शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.01K
चैनल से विवरण

Telegram Join chennal:-
https://t.me/Sarvottamacademyjaipur

Ratings & Reviews

3.00

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 9

2022-02-19 08:31:29 आदिकाल के प्रमुख कवि और उनकी रचनाएँ:
अप्रैल 04, 2019
════════════════
अब्दुर्रहमान : संदेश रासक
नरपति नाल्ह : बीसलदेव रासो (अपभ्रंश हिंदी)
चंदबरदायी : पृथ्वीराज रासो (डिंगल-पिंगल हिंदी)
दलपति विजय : खुमान रासो (राजस्थानी हिंदी)

जगनिक : परमाल रासो
शार्गंधर : हम्मीर रासो
नल्ह सिंह : विजयपाल रासो
जल्ह कवि : बुद्धि रासो
माधवदास चारण : राम रासो

देल्हण : गद्य सुकुमाल रासो
श्रीधर : रणमल छंद , पीरीछत रायसा
जिनधर्मसूरि : स्थूलिभद्र रास
गुलाब कवि : करहिया कौ रायसो
शालिभद्रसूरि : भरतेश्वर बाहुअलिरास

जोइन्दु : परमात्म प्रकाश
केदार : जयचंद प्रकाश
मधुकर कवि : जसमयंक चंद्रिका
स्वयंभू : पउम चरिउ
योगसार :सानयधम्म दोहा

हरप्रसाद शास्त्री : बौद्धगान और दोहा
धनपाल : भवियत्त कहा
लक्ष्मीधर : प्राकृत पैंगलम
अमीर खुसरो : किस्सा चाहा दरवेश, खालिक बारी
विद्यापति : कीर्तिलता, कीर्तिपताका, विद्यापति पदावली (मैथिली)
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
552 views05:31
ओपन / कमेंट
2022-02-19 08:31:17 गोदान उपन्यास के महत्वपूर्ण तथ्य
════════════════
⇒ होरी की इच्छा पछाई गाय लेने की थी।
⇒ होरी भोला (ग्वाला) से गाय लाया था।
⇒ होरी के गाँव का नाम- बेलारी।
⇒ ‘‘गाँव क्या था, पुरवा था, दस-बारह घरों का, जिसमें आधे खपरैल के थे, आधे फूस के।’’-कोदई गाँव का वर्णन।
⇒ गोबर का वास्तविक नाम-गोवर्धन।
⇒ ‘बाहर से तितली है और भीतरी से मधुमक्खी’ यह कथन ‘गोदान‘ उपन्यास में-मालती के लिए।
⇒ ‘गोदान’ उपन्यास यथार्थवाद उपन्यास है, न कि आदर्शवाद।
⇒ ‘‘पहना दो मेरे हाथ में हथकङियाँ, देख लिया तुम्हारा न्याय और अक्ल की दौङ’’ कथन है-धनिया का।
⇒ उपन्यास में महाजनी सभ्यता का विरोध हुआ है।
⇒ कृषक की आर्थिक समस्या का चित्रण हुआ है।
⇒ यह उपन्यास समस्या प्रधान है।
⇒ ‘गोदान में गाँधी और मार्क्स को प्रेमचन्द ने घुला- मिला दिया है।’- कथन है
बच्चन सिंह का।
⇒ प्रेमचन्द का सबसे विख्यात और अंतिम उपन्यास-गोदान (1936 ई.)।
⇒ गोदान की कथावस्तु-कृषक की समस्या।
⇒ होरी के पास पाँच बीघा जमीन थी।
⇒ गाँव की कथा और शहर की कथा साथ-साथ चलती है फिर दोनों कथाओं में संबंद्धता और संतुलन पाया जाता है।
⇒ गोदान एक राष्ट्रीय प्रतिनिधि उपन्यास है।
⇒ उपन्यास में शोषण व अन्याय के विरूद्ध भरती हुई नई पीढी की विद्रोह और असंतोष का प्रतीक है- गोबर।
⇒ मालती व मेहता लखनऊ में रहते है।
⇒ रायसाहब सेमरी गाँव में रहते है।
⇒ प्रेमचन्द ने गोदान को संक्रमण की पीङा का दस्तावेज बताया है।
⇒ पंडित दातादीन के पुत्र का नाम मातादीन था।
▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱▰▱
479 views05:31
ओपन / कमेंट
2022-02-19 08:31:05 हिंदी साहित्य : साहित्यकारों के पत्रों का संकलन (1990 से अब तक)

अतिमहत्वपूर्ण आगामी NET-JRF में दो प्रश्न पक्के

1992 ई. मित्र-संवाद (सं. अशोक त्रिपाठी, डॉ. शर्मा और केदारनाथ अग्रवाल के बीच)

1993 ई. संवाद अनायास (सं. गोविंद मिश्र, श्री मिश्र एवं वल्लभ सिद्धार्थ के बीच लिखे गए पत्र)

1995 ई. राकेश और परिवेश : पत्रों में (सं. जयदेव तनेजा, मोहन राकेश के पत्र)

1996 ई. आपस की बातें (सं. डॉ. रामविलास शर्मा, डॉ. शर्मा द्वारा अपने बड़े भाई को लिखे गए पत्र)

1996 ई. प्रतिनाद (सं. नरेंद्र कोहली)

1996 ई. नरेंद्र कोहली के पत्र (सं. नरेंद्र कोहली)

1997 ई. तीन महारथियों के पत्र (डॉ. रामविलास शर्मा, वृन्दालाल वर्मा, बनारसीदास और किशोरीदास वाजपेयी के पत्र)

1997 ई. मैं पढ़ा जा चुका पत्र (सं. नंदकिशोर नवल, श्री नवल के पत्रों का संग्रह)

1999 ई. चिट्ठिया हो तो हर कोई बाँचे (सं. भारत यायावर, रेणु के पत्रों का संग्रह)

1999 ई. अक्षर-अक्षर यज्ञ (सं. पुष्पा भारती, धर्मवीर भारती द्वारा लिखे गए पत्रों का संग्रह)

2000 ई. कवियों के पत्र (सं. रामविलास शर्मा, हिन्दी के महान कवियों द्वारा डॉ. शर्मा को लिखे गए पत्रों का संग्रह)

2000 ई. पुनश्च (सं. मोहन राकोश एवं उपेन्द्रनाथ अश्क, राकेश और अश्क दम्पत्ती का पत्र- व्यवहार)

2001 ई. हमको लिख्यौ है कहा (डॉ. कमलेश अवस्थी, देवीशंकर अवस्थी के पत्रों का संग्रह)

2001 ई. पत्राचार (सं. बिंदु अग्रवाल, भारतभूषण अग्रवाल के पत्रों का संग्रह)

2003 ई. पत्रों की छाँव में (सं. डॉ. विवेकी राय, डॉ. राय के पत्रों का संग्रह)

2005 ई. अत्र कुशलं तत्रास्तु (सं. शरद नागर और डॉ. विजयमोहन शर्मा, डॉ. रामविलास शर्मा और अमृतलाल नागर द्वारा परस्पर एक-दूसरे को लिखे गए पत्रों का संग्रह)

2006 ई. अब वे वहाँ नहीं रहते (सं. राजेन्द्र यादव, मोहन राकेश, राजेन्द्र यादव, कमलेश्वर और डॉ. नामवर सिंह के पत्रों का संग्रह)

2006 ई. काशी के नाम (सं. डॉ. नामवर सिंह एवं विनय मोहन, डॉ. नामवर सिंह द्वारा अपने भाई काशीनाथ सिंह और रामजी सिंह को लिखे गए पत्रों का संग्रह)

2006 ई. बनारसी दास चतुर्वेदी के पत्र (दो खंड, सं. गगन गिल)

2006 ई. प्रिय राम (सं. गगन गिल, निर्मल वर्मा द्वारा अपने छोटे भाई को लिखे गए पत्रों का संग्रह)

2006 ई. मेरे युवजन : मेरे परिजन (सं. अशोक बाजपेयी एवं रमेश गजानन मुक्तबोध, गजानन माधव मुक्तिबोध के नाम पत्र)

2006 ई. चेहरे और चिट्ठियाँ (सं. कुँवर नटवर सिंह)

2009 ई. देहरी पर पत्र (सं. निर्मल वर्मा)

2009 ई. चिट्ठियों के दिन (सं. निर्मल वर्मा)

2011 ई. अज्ञेय के पत्र (सं. डॉ. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी)

2013 ई. एक साहित्यिक के प्रेम पत्र (सं. पुष्पा भारती)

2016 ई. चिट्ठियों की दुनिया (सं. से. रा. यात्री एवं रमण मिश्र)

2016 ई. प्यारी आस्था को पिता की पाती (काजल ओझा वैद्य)

2017 ई. प्रियपाश (यशपाल, यशपाल के पत्र प्रकाशवती के नाम)

2017 ई. बनारसीदास के चुनिन्दा पत्र (भाग-1, 2, सं. नारायणदत्त)

2017 ई. चलकर आए शब्द (सं. कृपाशंकर चौबे)
─⊱━•┄┄•◆𖣥 𖣥◆•┄┄•━⊰─
─⊱━━━⊱ ⊰━━━⊰─
474 views05:31
ओपन / कमेंट
2022-02-19 08:28:52 महत्त्वपूर्ण हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तर

०1. ’तोडने ही होंगे मठ औरगढ सब’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- मुक्तिबोध
०2. ’द्रुत झरो जगत के जीर्णपत्र’ पंक्ति के रचनाकार
कौन हैं?
उत्तर-------- सुमित्रानन्दन पन्त
०3. ’उत्तर प्रियदर्शी’किसकी गीति-नाट्य
रचना है?
उत्तर-------- अज्ञेय
०4. ’केसव कहि न जाइका कहिए! देखत तब
रचना बिचित्र अति,समुझि मनहि मन रहिए!’
किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- तुलसीदास
०5. ’रावरे रूपको रीति अनूप,
नयो नयो लागतज्यों ज्यों निहारिये’ -किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- घनानन्द
०6. प्रसिद्ध हिन्दी पत्रिका ’कल्पना’ कहॉं से प्रकाषित
होती थी?
उत्तर-------- हैदराबाद
०7. ’कोमल गांधार’ नाटकके रचनाकार कौन हैं?
उत्तर-------- शंकर शेष
०8. ’मुक्ति का रहस्य’नाटक किसकी कृति है?
उत्तर-------- लक्ष्मीनारायण मिश्र
०9. ’हिन्दी साहित्यका नया इतिहास’ के लेखक
कौन हैं?
उत्तर-------- बच्चन सिंह
०10. ’हिन्दी साहित्यका वैज्ञानिक इतिहास’
किसकी कृति है?
उत्तर-------- गणपतिचन्द्र गुप्त
०11. ’हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक
इतिहास’ के रचनाकार कौन हैं?
उत्तर-------- डॉ0 रामकुमार वर्मा
०12. ’हिन्दी साहित्य की संवेदना का विकास’
किसकी रचना है?
उत्तर-------
रामस्वरूप चतुर्वेदी
०13. ’कवि कुछ ऐसी तान सुनाओ जिससे उथल पुथल मच
जाए’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- बालकृष्ण शर्मा नवीन
०14. मध्यवाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं?
उत्तर-------- द्वैतवाद
०15. किन रचनाकारों की भाषा को
संधाभाषा कहा गया?
उत्तर-------- बौद्ध-सिद्ध
०16. ’धिक् जीवन जो पाता ही आया विरोध
’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- निराला
०17. ’दुःखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी’
किसकी कहानी है?
उत्तर-------- चतुरसेन शास्त्री
०18. ’मधुप गुनगुना कर कह जाता’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- जयशंकर प्रसाद
०19. ’मर्द साठे पर पाठे होते हैं।’ किसकी उक्ति है?
उत्तर-------- प्रेमचंद
०20. ’ये उपमान मैले हो गये हैं’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- अज्ञेय
०21. ’हम राज्य लिये मरते हैं’ किसकी काव्य-पंक्ति है?
उत्तर-------- मैथिलशरण गुप्त
०22. ’हिन्दी व्याकरण’ किसकी रचना है?
उत्तर-------- कामताप्रसाद गुरु
०23.’हिन्दी शब्दानुशासन’ किसने लिखा है?
उत्तर-------- किशोरीदासव्वाजपेयी
०24.’हिन्दी भाषा का उद्भव और विकास’ किसकी रचना है?
उत्तर-------- उदय नारायण तिवारी
०25. ’देवीदीन’ मुंशी प्रेमचन्द के किस
उपन्यास का पात्र है?
उत्तर-------- गबन
०26. ’प्रैक्टिकल क्रिटिसिज्म’ किसका ग्रन्थ है?
उत्तर-------- रिचर्ड्स
०27. ’सेक्रेड वुड’ किसकी रचना है?
उत्तर-------- टी.एस. इलियट
०28. ’लिरिकल बैलेडस’ किसने लिखा है?
उत्तर-------- विलियम वर्ड्सवर्थ
०29. ’पोयटिक्स’ किसकी कृति है?
उत्तर-------- अरस्तू
०30. ’जात पांत पूछै नहिं कोई’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- रामानन्द
०31. ’प्रेम प्रेम ते होय प्रेम ते पारहिं पइए’ पंक्ति के
रचनाकार कौन हैं?
उत्तर-------- सूरदास
०32. ’आधुनिक काल में गद्य का आविर्भाव सबसे प्रधान
घटना है’ किसका कथन है?
उत्तर-------- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
०33. ’अब अभिव्यक्ति के सारे खतरे उठाने ही होंगे’
किसकी उक्ति है?
उत्तर-------- मुक्तिबोध
०34. सबने भी अलग अलग संगीत सुना’ किसकी पंक्ति है?
उत्तर-------- अज्ञेय
०35. ’प्रिय के हाथ लगाये जागी, ऐसी मैं सो गई
अभागी’ किसकी उक्ति है?
उत्तर-------- निराला
०36. ’अंतिम अरण्य’ किसका उपन्यास है?
उत्तर-------- निर्मल वर्मा
०37. ’विश्वबाहु परशुराम’ किसका उपन्यास है?
उत्तर-------- विशम्भरनाथ उपाध्याय
०38. ’शीलवती’ सुरेन्द्र वर्मा के किस नाटक
की पात्र है?
उत्तर-------- सूर्य की पहली किरण से सूर्य की अन्तिम किरण
०39. ’मानवमूल्य और साहित्य’ किसकी कृति है?
उत्तर-------- धर्मवीर भारती
०40. ’बिहारी सतसई’ नामक ग्रन्थ के रचयिता कौन हैं?
उत्तर-------- पद्मसिंह शर्मा
०41. ’देव और बिहारी’ किसकी कृति है?
उत्तर-------- कृष्ण बिहारी मिश्र
०42. ’बिहारी और देव’ किसकी रचना है?
उत्तर-------- लाला भगवानदीन
०43. ’नैया बिच नदिया डूबति जाय’
किसकी उक्ति है?
उत्तर-------- कबीर
०44. ’माध्यम’ किस संस्थान की पत्रिका है?
उत्तर-------- हिन्दी साहित्य सम्मेलन
०45. इलाहाबाद सेप्रकाशित ’कादम्बिनी’
पत्रिका के प्रथम सम्पादक कौन थे?
उत्तर-------- बालकृष्ण राव
०46. ’पासंग’ नामक कहानी संग्रह के रचनाकार
कौन हैं?
उत्तर-------- मेहरुन्निसा परवेज
०47. ’जंगल का जादू तिल तिल’ नामक कहानी संग्रह
के रचनाकार कौन हैं?
उत्तर-------- प्रत्यक्षा
०48. ’दुक्खम सुक्खम’ उपन्यास की लेखिका कौन
हैं?
उत्तर-------- ममता कालिया
०49. ’संसद से सडक तक’ कविता संग्रह के रचनाकार
कौन हैं?
उत्तर-------- धूमिल
─⊱━•┄┄•◆𖣥 𖣥◆•┄┄•━⊰─
─⊱━━━⊱ ⊰━━━⊰─
550 views05:28
ओपन / कमेंट
2022-02-19 08:17:46
#chhatrapatishivaji
#chhatrapatishivajijayanti
#chhatrapatishivajijayanti2022
529 views05:17
ओपन / कमेंट
2022-02-18 17:23:42

639 views14:23
ओपन / कमेंट
2022-02-18 16:19:14
मार्मिक कविता
732 views13:19
ओपन / कमेंट
2022-02-17 15:23:10 नेटवर्क की समस्या की वजह से आज की क्लास ऑनलाइन नही आ पायेगी
इस लिये खेद हैं
599 views12:23
ओपन / कमेंट
2022-02-16 12:38:06
पार्ट-2
553 views09:38
ओपन / कमेंट
2022-02-16 12:38:06
पार्ट-1
557 views09:38
ओपन / कमेंट