Get Mystery Box with random crypto!

अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोतर ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ 1. ‘फिट’ | हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ट प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ‘फिट’ और ‘इंसान’ शब्द हैं
(1) देशज
(2) आगत
(3) तत्सम
(4) तद्भव

2. ‘बुद्धिमानी’ शब्द है
(1) विशेषण
(2) क्रिया
(3) संज्ञा
(4) सर्वनाम

3. प्राथमिक स्तर पर आधारभूत कौशल हैं
(1) लिखना और बोलना
(2) पढ़ना और लिखना
(3) सुनना और बोलना
(4) पढ़ना और सुनना

4. बच्चों की लेखन क्षमता के आकलन में सबसे कम महत्वपूर्ण है
(1) मानक-वर्तनी
(2) विचारों की स्पष्टता
(3) मौलिकता
(4) कल्पनाशीलता

5. भाषा -------, -------- और -------- का एक उत्तम साधन है
(1) पढने, लिखने, सम्प्रेषण
(2) सोचने, महसूस करने, समझने
(3) पढने, लिखने, समझने
(4) सुनने, बोलने, सोचने

6. किस शब्द में ‘इक’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हो सकता
(1) नीति
(2) कला
(3) अध्यात्म
(4) अर्थ

7. ‘क्षणिक’ शब्द का विलोम है
(1) शाश्वत
(2) नश्वर
(3) सनातन
(4) अमर

8. ‘हतभागी’ का स्त्रीलिंग है
(1) हतभागनी
(2) हतभाग्यवती
(3) हतभाग्या
(4) हतभागु

9. ‘गर्मियों में खूब नहाया जाता है’ में वाच्य है
(1) कृतवाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) भाववाच्य
(4) कोई नहीं

10. ‘नीरोग’ का संधि-विच्छेद है
(1) नी: + रोग
(2) नि: + रोग
(3) नीर + रोग
(4) निर + रोग

उत्तर : 1. (2) 2. (3) 3. (3) 4. (1) 5. (1) 6. (2) 7. (1) 8. (3) 9. 10. (2).
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬