Get Mystery Box with random crypto!

HINDI SAHITYA QUIZ 02 Q21. इनमें से कौन वैष्ण भक्ति का आचार्य | हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

HINDI SAHITYA QUIZ 02

Q21. इनमें से कौन वैष्ण भक्ति का आचार्य नहीं है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) बल्लभाचार्य
(b) मध्वाचार्य
(c) शंकराचार्य
(d) रामानुजाचार्य

Q22. निम्नांकित प्रश्न में दी गई रचना के रचनाकार के सही विकल्प का चयन कीजिए (आर.आर.बी. इलाहाबाद एकाउन्टेन्ट परीक्षा)
*उर्वशी*
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) सुमित्रानंदन पंत
(c) निराला
(d) अज्ञेय

Q23. संसद से सड़क तक* (काव्य) के रचनाकार हैं– (अध्यापक भर्ती परीक्षा)
(a) श्रीकांत वर्मा
(b) सुदामा पांडेय ‘धूमिल’
(c) अज्ञेय
(d) रघुवीर सहाय

Q24. निरालाकृत *राम की शक्ति पूजा* की रचना का आधार ग्रन्थ है (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) अनामिका
(b) महुआ माजी
(c) मैत्रेयी पुष्पा
(d) चित्रा मुद्गल

Q25. हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार, उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार*। प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं– (ग्राम पंचायत परीक्षा)
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) माखन लाल चतुर्वेदी
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) मैथिली शरण गुप्त

Q26. मैथिल कोकिल* किसे कहा जाता है? (बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
(a) विद्यापति
(b) अमीर खुसरो
(c) चंदबरदाई
(d) हेमचन्द्र

Q27. *जायसी* किस धारा के ​कवि हैं? (उप्र पीजीटी परीक्षा)
(a) ज्ञानमार्गी काव्यधारा
(b) प्रेमाख्यानक काव्यधारा
(c) नाथपंथी काव्यधारा
(d) रासक काव्यधारा

Q28. *झरना* (काव्य-संग्रह) के रचयिता हैं– (लेखाकार परीक्षा)
(a) सोहन लाल द्विवेदी
(b) महादेवी वर्मा
(c) जयशंकर प्रसाद
(d) सुभद्रा कुमारी चौहान

Q29. हिन्दी की *पहली कहानी लेखिका* का नाम है– (बी.एड. परीक्षा)
(a) बंग महिला
(b) सत्यवती
(c) चन्द्र किरन
(d) चन्द्रकांता

Q30. *सखि वे मुझसे कहकर जाते* किस कवि की काव्य पंक्ति है– (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) ​सियाराम शरण गुप्त
(b) मैथिलीशरण गुप्त
(c) आयेध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’
(d) जगदीश गुप्त

Q31. *श्रद्धा* किस कृति की नायिका है? (बी. एड. परीक्षा)
(a) कामायनी
(b) कुरुक्षेत्र
(c) रामायण
(d) साकेत

Q32. बाल चित्रण में कौन-सा कवि श्रेष्ठ है? (उत्तराखण्ड पुलिस सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) रसखान
(b) मीराबाई
(c) सूरदास
(d) कबीरदास

Q33. *पृथ्वीराज रासो* किस कवि की रचना है? (उप्र पीजीटी परीक्षा)
(a) चन्दबरदाई
(b) जगनिक
(c) मुल्ला दाऊद
(d) इनमें से कोई नहीं

Q34. *परहित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई।*
प्रस्तुत पंक्ति किसकी है? (लेखाकार परीक्षा)
(a) रसखान
(b) तुलसी
(c) बिहारी
(d) मीरा

Q35. *अनामदास का पोथा* (उपन्यास) के रचयिता हैं– (सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) माखन लाल चतुर्वेदी
(b) सोहन लाल द्विवेदी
(c) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(d) महावीर प्रसाद द्विवेदी