Get Mystery Box with random crypto!

भारतेंदु युगीन साहित्य प्रश्नोतर पार्ट 1 #dsssb #Hindi #PGT | हिन्दी साहित्य / Hindi Literature

भारतेंदु युगीन साहित्य प्रश्नोतर पार्ट 1

#dsssb #Hindi #PGT #TGT #NTA

“कभी कभी चुप रहना बोलने से अधिक असर करता है”

प्रश्नों के संकलन में पूरी सावधानी बरती गई है फिर भी पढ़ते समय यदि कोई त्रुटि नजर आए तो अवश्य सूचित करें -

1. 'उदयभान-चरित' के रचनाकार कौन थे- इंशा अल्लाह खां√√

2. "भारतेंदु युग का साहित्य व्यापक स्तर पर गदर से प्रभावित है" किसकी पंक्ति है-डॉ. रामविलास शर्मा√√

3. "भारतेंदु ने हिंदी साहित्य को एक नए मार्ग पर खड़ा किया। वे साहित्य के नए युग के प्रवर्तक थे।" किसकी पंक्ति है-पं. रामचंद्र शुक्ल√√

4. भारतेंदुयुगीन सहित्य को 'जनवादी' साहित्य किस आलोचक ने कहा-रामविलास शर्मा√√

5. भारतेंदु युग की समय-सीमा कहाँ तक मानी जाती है-1850-1900 ई.√√

6. आगरा में 'स्कूल बुक सोसाइटी' की स्थापना कब हुई-1833 ई.√√

7. हिंदी का पहला समाचार-पत्र कौनसा था-उदंत मार्तण्ड√√

8. 'उदंत मार्तण्ड' समाचार-पत्र के संपादक कौन थे-पं. जुगल किशोर√√

9. 'वेदांत सूत्र' का हिंदी गद्य में किसने अनुवाद प्रकाशित कराया-राजाराम मोहनराय√√

10. हिंदी भाषा का प्रथम समाचार-पत्र कब निकला-1826 ई.√√

Join Us On Telegram @Hindi_Sahitya