Get Mystery Box with random crypto!

Hindi Psychological Fact 🧠 ||मनोवैज्ञानिक तथ्य 🧠 || साइकोलॉजीकल फैक्ट 🧠 ||

चैनल का पता: @hindi_pshycology_fact
श्रेणियाँ: मनोविज्ञान
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 154.17K
चैनल से विवरण

दिमाग क्या हे?🧐❓❓❓
दिमाग के बारे में साइकोलॉजीकल फैक्ट 🧠
•Hindi Psychological Fact
•मनोवैज्ञानिक तथ्य
•साइकोलॉजीकल फैक्ट 🧠
Question❓:- @Psychological_Quiz_Bot
☎️Contact:- @Jignesh500
By ads:- https://telega.io/c/Hindi_Pshycology_Fact

Ratings & Reviews

3.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

1

3 stars

1

2 stars

0

1 stars

0


नवीनतम संदेश 11

2024-01-10 13:30:08
साइकोलॉजी के अनुसार :-

क्योंकि आपकी स्माइल ही आकर्षक का सबसे बड़ा केंद्र होती है
━──────────────────━

Jᴏɪɴ➠ Whatapp Channel
46.7K views10:30
ओपन / कमेंट
2024-01-06 15:34:20
Jᴏɪɴ➠ Whatapp Channel
55.5K viewsedited  12:34
ओपन / कमेंट
2024-01-04 13:41:40
Jᴏɪɴ➠ Whatapp Channel
55.8K viewsedited  10:41
ओपन / कमेंट
2024-01-03 15:43:17
साइकोलॉजी के अनुसार :-

गलत लोग हर किसी के जीवन में आते है लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते है.
━──────────────────━
Jᴏɪɴ➠
@Beauty_Fact
55.4K views12:43
ओपन / कमेंट
2023-12-31 14:06:53
तास के पत्तो का ये गेम :-

हम जब भी इसके बारे में बात करते हैं तो हम कहते हैं कि यह तो किस्मत वालों का गेम है, और असल में भी यह किस्मत बनाने वाला खेल है

इसमें टोटल 52 कार्ड होते हैं और देखा जाए तो हर एक साल में 52 हफ्ते होते हैं 5+2=7 होता है 7 ठीक उसी तरह एक हफ्ते में 7 दिन होते हैं

यह पूरा हमारे सोलार साइकिल से रिलेट करता है तभी तो यह गेम या तो हमारी लाइफ बना देता है या फिर उसे पूरी तरह बिगाड़ देता है

आप जानते होंगे कि ताश में चार तरह के पत्ते होते हैं "क्लब हुकुम दिल और डायमंड" जो हमारे" मेंटल ,फिजिकल इमोशनल और स्पिरिचुअल" नेचर का सिंबॉलिस्ट करते हैं

इन चारो नेचर  में प्रॉपर बैलेंस है, हमें इस दुनिया में जीत हासिल करवा सकता है

हमारा सोचने का तरीका किंग कार्ड है यानी बादशाह, हमारी फिलिंग्स क्वीन कार्ड है यानी की बेगम और इन दोनों का मिक्सर जो की मेंटल पीस हो सकता है वह जैक कार्ड है यानी गुलाम।

हमें गेम खेलते वक्त मोस्टली अपना कोई भी चांस लेने से पहले सोचते हैं कि ओह गॉड प्लीज मुझे हारने मत देना बस इस तरह लाइफ के हर डिसीजन में भगवान को शामिल करना हे

Jᴏɪɴ➠
Whatapp Channel
55.8K views11:06
ओपन / कमेंट
2023-12-29 15:21:57
साइकोलॉजी के अनुसार :-

साइकोलॉजिकल सवाल-जवाब से लोगो को पहचाने:-

किसी भी अजनबी इंसान के बारे में जाने

अगर आप किसी इंसान के बारे में जानना चाहते हे तो उससे पूछे ये सवाल

Q. अगर भगवान आपको तीन वरदान मागने के लिए कहे तो आप क्या मांगोगे??

लेकिन ये तीन वरदान आप अपने खुद के लिए माग सकते खुद के स्वार्थ  के लिए, दूसरो के लिए नही माग सकते.

तो आप तीन वरदान में क्या मागोगे?

ये ऊपर दिया गया साइकोलॉजिकल सवाल किसी से भी पूछना हे और उसका जो जवाब होगा, वह काफी हद तक सामने वाले इंसान के बारे में बता देगा

Ex:- उदाहरण में मैं अपना खुद के मेरे तीन वरदान बताता हु

1. पृथ्वी जैसा सेम ग्रह है जहां हर जानवर हो जंगल हो सिवाय इंसान के... ओर सिफ में हु वैसा एक ग्रह
2.तेज दिमाग ताकि उस ग्रह पर  आसानी से रह सकू
3. ताकत, ताकि उस ग्रह पर बाकी जानवरों से खतरा ना रहे।

  मेरे इस तीन वरदान मागने का मतलब:- इस तीन वरदान से मेरे बारे में ये पता चलता की मुझे पैड पौधे,जंगल और जानवर ज्यादा पसंद है। इंसान बहुत कम पसंद है।

पैसे को में ज्यादा महत्व नही देता,पैसे मेरे लिए जीवन जीने का साधन मात्र हे।

इस प्रकार से आप भी सामने वाले अजनबी इंसान के बारे में काफी कुछ जान सकते हे।

पर शर्त ये हे की सामने वाला सच बोल रहा हो.. जो प्रश्न दिया है उसका सही जवाब दे रहा हो ।
━──────────────────━
Jᴏɪɴ➠
@Beauty_Fact
50.4K views12:21
ओपन / कमेंट
2023-12-27 14:42:48
पार्ट:-1 Toxic Relationship क्या है.
???
𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗠𝗼𝗿𝗲.....

पार्ट:-2 Toxic Relationship की निशानिया 𝗥𝗲𝗮𝗱 𝗠𝗼𝗿𝗲.....

पार्ट:-3 Toxic Relationship से कैसे बचे???

टॉक्सिक लोगों से निपटने में काम आएंगे ये टिप्स ( 6 Tips to deal with toxic people):-

1.खुलकर बात करने की कोशिश करें ...

2.टॉक्सिक लोगों को बदलने की कोशिश ना करें ...

3.टॉक्सिक लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें ...

4.रिलेशनशिप में एक बॉर्डर लाइन बनाएं ...

5.टॉक्सिक लोगों से बचने के लिए दूसरों का सपोर्ट लें ...

6.टॉक्सिक लोगों से इमोशनल दूरी बनाए रखें



━──────────────────━
Jᴏɪɴ➠ Whatapp Channel
45.1K views11:42
ओपन / कमेंट
2023-12-26 13:28:37
साइकोलॉजी के अनुसार :-

क्योंकि जब कोई इंसान मायूस होता है दुखी होता है तो उसको किसी के साथ की जरूरत होती है।
━──────────────────━
Jᴏɪɴ➠ Whatapp Channel
50.2K views10:28
ओपन / कमेंट
2023-12-22 15:45:43
Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता :-कुछ निशानियों
पार्ट:-2

जब इमोशनल बॉन्ड खत्म हो जाए

जब उन्हें आपके होने या ना होने से फर्क न पड़े

जब आपके कॉल या मैसेज का जवाब आना बंद हो जाए

जब पार्टनर आपकी हर बात पर चिढ़ जाए

जब आपके पार्टनर का किसी और से अफेयर हो जाए

जब आपके पार्टनर आपसे बातें शेयर करना बंद कर दे

जब आपका पार्टनर आपको मेंटली टॉर्चर करने लगे

जब आपका पार्टनर आप पर हाथ उठाना शुरु कर दे

जब आपका पार्टनर आपसे जलन महसूस करने लगे

जब आपका पार्टनर आपकी सोशल लाइफ को कंट्रोल करने लगे

जब आपका पार्टनर आपको सपोर्ट करना बंद कर दे

जब आपका पार्टनर आपको इग्नोर करने लगे

जब आपका पार्टनर किसी काम में आपका सहयोग न करे

जब आप बिना गलती के भी खुद को ब्लेम करने लगे और झूठ बोले।

अगर आप पार्टनर के साथ होकर भी खुद को अकेला महसूस करने लगें

अगर आप उसकी वजह से बार-बार रोने लगते हे।

जब आपका पार्टनर आपसे बातें छिपाने लगे और आपसे दूर जाने के बहाने खोजने लगे

अगर ये सब हो रहा हे तो आपका रिश्ता Toxic हो चुका हे ।

बाकी बात हम पार्ट 3 में करेगे।
━──────────────────━
Jᴏɪɴ➠
Whatapp Channel
56.8K views12:45
ओपन / कमेंट
2023-12-20 15:37:18
Toxic Relationship:- जहरीला रिश्ता :-

Toxic Relationship क्या होता है??
टॉक्सिक रिलेशनशिप को दर्दनाक और हानिकारक रिश्ते के रूप में जाना जहां है ,जिसमे हमे खुशी के बदले बस दुख मिलता है।

टॉक्सिक रिलेशनशिप क्या है, इन संकेतों से पहचानें:-

क्या वह आपको इमोशनली ब्लैकमेल करता है?
क्या वह अपनी बातों से आपको मैनिपुलेट करता है?
क्या वह आपकी सोचने समझने की क्षमता पर कंट्रोल करने लगा है?
क्या हर बार होने वाले झगड़े की वजह आप खुद को मानने लगे हैं?
क्या वह आप पर हाथ उठाता है?
क्या वह आपको कंट्रोल करता है?
क्या आपका पार्टनर हर छोटी बात पर आप पर चिल्लाता रहता है?
क्या वह आप पर गुस्सा करता है और हर बार गलती आपकी निकालता है?
क्या वह आप पर हाथ उठाता है?

        अगर ये सब में  हां है तो आपका रिश्ता जहरीला हो चुका है.

शुरुआत में हमारे समझ नहीं आता और हम इसे छोटी-मोटी लड़ाइयां समझकर इग्नोर कर देते हैं. मगर बार-बार जब एक ही हालत से सामना होने लगे तो यह आपके लिए खतरे ही घंटी है.

बाकी बात हम पार्ट 2 में करेगे,की इसके क्या लक्षण है ओर इसे बचा कैसे जाए।
━──────────────────━
Jᴏɪɴ➠
Whatapp Channel
51.6K views12:37
ओपन / कमेंट