Get Mystery Box with random crypto!

#आजकी थीम #नसीब हम तो मानते नहीं….. नसीब को कोई | हिंदी मंच - सकारात्मक भाव

#आजकी थीम

#नसीब

हम तो मानते नहीं….. नसीब को कोई
लकीरों से नहीं रखते…. वास्ता कोई
जो चलते हैं…. लकीरों पर हरदम
वो पाते नहीं….. मंजिल कोई
बस खो जाते है…. अंधेरों में कहीं
जिंदगी के कोने …. में कोई
अंधेरों में ही भटकते ही रहते है… बस
जो वास्ता नहीं…. रखते रेखाओं से कोई
वो तो पा जाते …. हैं मंजिल भी
न थकना , न झुकना , न टूटकर बिखरना
बस लक्ष्य उनका…. एक ही मंजिल को पाना
बस ऐसे ही लोग तो…. जीवन में आगे
बढ़ते है…
और सफलता हासिल करते हैं ।

स्वरचित मौलिक रचना.. अनीता अरोड़ा

─❀⊰╯ join @hindi_manch @anand_bhav
╨──────────────────━❥