Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammer — हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_grammer — हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR
चैनल का पता: @hindi_grammer
श्रेणियाँ: बोली
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 17.42K
चैनल से विवरण

विविध परीक्षाओं में हिंदी व्याकरण से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्नों के समाधान हेतु उपयोगी चैनल...कृपया जुड़ें/जोड़ें व उपयुक्त प्लेटफार्म पर शेयर करें!!

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 16

2023-03-20 20:54:36 विराम का अर्थ है- ‘रुकना’ या ‘ठहरना’। वाक्य को लिखते अथवा बोलते समय बीच में कहीं थोड़ा-बहुत रुकना पड़ता है जिससे भाषा स्पष्ट, अर्थवान एवं भावपूर्ण हो जाती है। लिखित भाषा में इस ठहराव को दिखाने के लिए कुछ विशेष प्रकार के चिह्नों का प्रयोग करते हैं। इन्हें ही विराम चिन्ह कहते हैं।  

 श्री कामता प्रसाद गुरु ने विराम चिन्हों की संख्या 20 बताई है। 

क्र.विरामविराम चिन्ह 
1.अल्पविराम(  , )
2. अर्द्ध विराम(  ; )
3.पूर्ण  विराम|
4.प्रश्न चिन्ह( ? )
5.आश्चर्य\  विस्मयादि चिन्ह( !) 
6.निर्देशक\ संयोजक\ सामासिक चिन्ह(-)
7.  कोष्ठक (),{},[]
8.अवतरण \  उद्धरण ( ” “) ( ‘   ‘ )
9.अपूर्ण  विराम (उप विराम ) विसर्ग चिन्ह(:)
10.विवरण  चिन्ह(:-)
11.पुनरुक्ति सूचक चिन्ह(“  ”)
12.लाघव  चिन्ह(.)
13.लोप  चिन्ह(…….., ++++)
14.पाद\ योजक\ संबंध  चिन्ह(-)
15.दीर्घ  उच्चारण चिन्ह(ડ)
16.पाद  बिंदु÷
17.  हंसपद^
18.टीका  सूचक(*,+,+,2)
19.तुल्यता  सूचक(=)
20.समाप्ति  सूचक (_0_,_ _ _, –*–)

#SHARE_WITH_YOUR_FRIENDS
253 viewsedited  17:54
ओपन / कमेंट
2023-03-20 20:51:00 वाक्यांश के लिए एक–शब्द

प्रश्न 1   ‘रास्ते में खाने के लिए भोजनादि’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द है -
(अ) नाश्ता
(ब) पाथेय
(स) अल्पाहार
(द) स्वल्पाहार
उत्तर   पाथेय

प्रश्न 2   किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ गलत है -
(अ) जो अत्यधिक भूखा हो - बुभुक्षित
(ब) जो अपने युग का ज्ञान रखता हो - युगद्रष्टा
(स) जो बहुत ऊँची आकांक्षा रखता हो - लालची
(द) जो कम खर्च करता हो - मितव्ययी
उत्तर   जो बहुत ऊँची आकांक्षा रखता हो - लालची

प्रश्न 3   ‘कृतकार्य’ शब्द किस वाक्यांश के लिए प्रयुक्त होता है -
(अ) जिसने संकल्प कर रखा हो
(ब) जो कार्य करने के लिए तत्पर हो
(स) जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो
(द) जो क्रूर कर्म करता हो
उत्तर   जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो

प्रश्न 4   ‘ऐसा भीषण दृश्य जिससे रोएँ खड़े हो जाएँ,’ वाक्यांश के लिए प्रयुक्त ‘एक शब्द’ है -
(अ) लोमहर्षक
(ब) हृदयविदारक
(स) भयाक्रांत
(द) अलौकिक
उत्तर   लोमहर्षक

प्रश्न 5   ‘वह स्त्री जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया हो’, वाक्यांश के लिए ‘एक शब्द’ है -
(अ) जननी
(ब) माता
(स) जन्मदात्री
(द) प्रसूता
उत्तर   प्रसूता

प्रश्न 6   ‘वह आग जो जंगल में लगती हो,’ के लिए उपयुक्त शब्द होगा -
(अ) बड़वाग्नि
(ब) पंचाग्नि
(स) दावाग्नि
(द) जठराग्नि
उत्तर   दावाग्नि

प्रश्न 7   निम्नांकित शब्दों एवं उनके समक्ष दिए गए वाक्यांशों में से कौन-सा युग्म असंगत है -
(अ) प्रकाशित - प्रकाश में लाए जाने योग्य
(ब) पूज्य - पूजने योग्य
(स) पोषित - पाला-पोसा हुआ
(द) मुमुक्षा - मोक्ष पाने की इच्छा
उत्तर   प्रकाशित - प्रकाश में लाए जाने योग्य
#Sarvshikshalayam
260 views17:51
ओपन / कमेंट
2023-03-20 18:01:34 व्याकरण के कुछ महत्वपूर्ण उदाहरण

स्वर संधि के उदहारण

वसुर+अरि = सुरारि (अ+अ = आ)
विद्या+आलय = विद्यालय (आ+आ = आ)
मुनि+इन्द्र = मुनीन्द्र (इ+इ = ई)
श्री+ईश = श्रीश ( ई+ई+ = ई)
गुरु+उपदेश = गुरुपदेश (उ+उ = ऊ)


दीर्घ संधि के उदहारण

धर्म + अर्थ = धर्मार्थ
पुस्तक + आलय = पुस्तकालय
विद्या + अर्थी = विद्यार्थी
रवि + इंद्र = रविन्द्र
गिरी +ईश = गिरीश
मुनि + ईश =मुनीश
मुनि +इंद्र = मुनींद्र
भानु + उदय = भानूदय
वधू + ऊर्जा = वधूर्जा
विधु + उदय = विधूदय
भू + उर्जित = भुर्जित।

गुण संधि के उदहारण
नर + इंद्र + नरेंद्र
सुर + इन्द्र = सुरेन्द्र
ज्ञान + उपदेश = ज्ञानोपदेश
भारत + इंदु = भारतेन्दु
देव + ऋषि = देवर्षि
सर्व + ईक्षण = सर्वेक्षण

वृधि संधि के उदहारण
मत + एकता = मतैकता
एक + एक =एकैक
धन + एषणा = धनैषणा
सदा + एव = सदैव
महा + ओज = महौज

यण संधि के उदहारण

इति + आदि = इत्यादि
परी + आवरण = पर्यावरण
अनु + अय = अन्वय
सु + आगत = स्वागत
अभी + आगत = अभ्यागत

अयादि संधि के उदहारण

ने + अन = नयन
नौ + इक = नाविक
भो + अन = भवन
पो + इत्र = पवित्र

व्यंजन संधि के उदाहरण

जगत्+नाथ = जगन्नाथ त्+न = न्न
सत्+जन = सज्जन त्+ज = ज्ज
उत्+हार = उद्धार त्+ह =द्ध
सत्+धर्म = सद्धर्म त्+ध =द्ध
आ+छादन = आच्छादन आ+छा = च्छा
#Sarvshikshalayam
348 views15:01
ओपन / कमेंट
2023-03-20 15:08:50 हिंदी साहित्य की संपूर्ण तैयारी हेतु जुड़ें/जोड़ें



https://t.me/NTA_NET_HINDI
427 viewsedited  12:08
ओपन / कमेंट
2023-03-20 13:10:45 आपके स्कोर??
??/30

541 views10:10
ओपन / कमेंट
2023-03-19 10:47:22 अपने स्कोर टिप्पणी के माध्यम से अवश्य साझा करें!!
81 views07:47
ओपन / कमेंट
2023-03-19 02:01:46 दिनांक :- 19/03/2022


       आज के पोल प्रश्न का विषय
   ❛ ━━━━━━・❪❁❫・━━━━━━ ❜
                       

        हिंदी व्याकरण - वाक्यांश के लिए एक शब्द
                ════ ✥.❖.✥ ════
समूह जिसमें पोल प्रश्न बनाकर भेजना है।
              

(
@HINDI_GRAMMERDISCUSSION )


सोमवार से शनिवार क्विज़ समय
               

           शाम 05 : 00 बजे
   ━━━━━━◇◆◇━━━━━━


ध्यान दें :-
             पोल प्रश्न सिर्फ़ Quiz Mode में ही बनाएँ, अन्य दोनों विकल्प ऑफ़ रखें!!

हमें आशा है, आप सबके इस पोल प्रश्न के सहयोग से प्रतिदिन क्विज़ निर्माण व अभ्यास का सिलसिला ऐसे ही अनवरत चलता रहेगा!!

अन्य समूह से जुड़ें :-

नेट/जेआरएफ फर्स्ट पेपर
     
@Net_firstpaper

नेट/जेआरएफ हिन्दी साहित्य
      
@Nta_net_hindi

हिंदी व्याकरण
 
@Hindi_grammerdiscussion

सामान्य अध्ययन
     
@Gs_upsc_uphesc_cgpsc_hppsc

आईएएस/पीसीएस
 
@Gs_ias_pcs

━━━━ • ஜ • ❈ • ஜ • ━━━━
550 views23:01
ओपन / कमेंट
2023-03-18 21:02:44 "स्वीकारोक्ति का साहस एवं सुधार करने की निष्ठा सफलता के दो मंत्र हैं।"
465 views18:02
ओपन / कमेंट
2023-03-18 20:57:14 हिंदी व्याकरण प्रश्नोतर

 

(1) 'त्र' वर्ण किसके योग से बना है ?

(A)ज् +ञ +अ
(B)त् +र् +अ
(C)श् + र् +अ
(D)क्‌ + ष+ अ
Answer- (B)

(2) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि है?

(A)अनाधिकार
(B)स्थान
(C)अमरूद
(D)अनुकुल
Answer- (D)

(3) इनमें से किस शब्द में वर्ण संबंधी अशुद्धि नहीं है?

(A)अध्यन
(B)आगामी
(C)अधीन
(D)उज्वल
Answer- (C)

(4) इनमें से किस शब्द में लिंगप्रत्यय-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A)अनाथा
(B)गायिका
(C)गोपी
(D)नारि
Answer- (D)

(5) इनमें से किस शब्द में समास-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A)आत्मपुरुष
(B)एकतारा
(C)इकलौता
(D)निर्दोष
Answer- (B)

(6) इनमें से किस शब्द में हलन्त-संबंधी अशुद्धियाँ नहीं है?

(A)बुद्धिमान्
(B)भविष्यत्
(C)सतचित
(D)श्रीमान
Answer- (A)

(7) इनमें से किस शब्द में चन्द्रबिन्दु-संबंधी अशुद्धियाँ है?

(A)अँगना
(B)चाँद
(C)दाँत
(D)पहुंच
Answer- (D)

(8) इनमें से अल्पविराम कौन सा है ?

(A)वह रोज आता है,
(B)यह हाथी है।
(C)धीरे-धीरे
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(9) इनमें से योजक चिह्न कौन सा है ?

(A),
(B)।
(C)-
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(10) संज्ञा के कितने भेद है ?

(A)दस
(B)पाँच
(C)सात
(D)आठ
Answer- (B)

नोट:- मुख्य रूप से तीन भेद होते है
JOIN @HINDI_GRAMMERDISCUSSION
503 views17:57
ओपन / कमेंट
2023-03-17 14:19:41 आपके स्कोर??
511 views11:19
ओपन / कमेंट