Get Mystery Box with random crypto!

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द- 1- जो कभी बूढ़ा न हो – अजर 2- जिस | हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द-

1- जो कभी बूढ़ा न हो – अजर
2- जिसकी कभी मृत्यु न हो- अमर
3- जो दिखाई न दे – अदृश्य
4- जिसे जाना न जा सके- अज्ञेय
5- जो दिया न जा सके – अदेय
6- जो पिया न जा सके- अपेय
7- जो खाया न जा सके- अखाद्य
8- जिसे छूना वर्जित हो – अस्पृश्य
9- जिसे पहले पढ़ा न हो – अपठित
10- जिसे टाला न जा सके- अवश्यम्भावी
11- जिसके बारे में कुछ पता न हो- अज्ञात
12- जिसे जीता न जा सके- अजेय
13- जिसे हराया न जा सके- अपराजेय
14- जिसका उल्लंघन न किया जा सके- अनुलंघनीय
15- पीछे चलने वाला – अनुगामी
16- साथ चलने वाला – सहचर
17- मन की बात जानने वाला- अंतर्यामी
18- सब कुछ देख लेने वाला- सर्वदृष्टा
19- सब कुछ जानने वाला- सर्वज्ञानी, सर्वज्ञ
20- अपने आप में मग्न रहने वाला- अंतर्मुखी
21- सबसे घुल मिल जाने वाला- बहिर्मुखी
22- कुछ न जानने वाला- अज्ञानी
23- रात्रि में घूमने वाला – रात्रिचर, निशाचर
24- प्रतिदिन होने वाला- दैनिक, रोजाना
25- सप्ताह में एक बार होने वाला- साप्ताहिक
26- पंद्रह दिन में एक बार होने वाला- पाक्षिक
27- माह में एक बार होने वाला- मासिक
28- तीन महीने में एक बार होने वाला-त्रैमासिक
29- छः महीने में एक बार होने वाला-अर्द्धवार्षिक, छमाही
30- साल में एक बार होने वाला – वार्षिक, सालाना


JOIN @NTA_NET_HINDI