Get Mystery Box with random crypto!

*विशेषण क्या होता है :-* जो शब्द संज्ञा और सर्वनाम की विशेषत | हिन्दी व्याकरण/HINDI GRAMMAR

*विशेषण क्या होता है :-*

जो शब्द संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताते हैं उसे विशेषण कहते हैं। अथार्त जो शब्द गुण , दोष , भाव , संख्या , परिणाम आदि से संबंधित विशेषता का बोध कराते हैं उसे विशेषण कहते हैं। विशेषण को सार्थक शब्दों के आठ भेदों में से एक माना जाता है। यह एक विकारी शब्द होता है। जो शब्द विशेषता बताते हैं उन्हें विशेषण कहते हैं। जब विशेषण रहित संज्ञा में जिस वस्तु का बोध होता है विशेषण लगने के बाद उसका अर्थ सिमित हो जाता है।

*जैसे* :- बड़ा , काला , लम्बा , दयालु , भारी , सुंदर , कायर , टेढ़ा – मेढ़ा , एक , दो , वीर पुरुष , गोरा , अच्छा , बुरा , मीठा , खट्टा आदि।

*विशेषण के उदाहरण :-*
(i) आसमान का रंग नीला है।
(ii) मोहन एक अच्छा लड़का है।
(iii) टोकरी में मीठे संतरे हैं।
(iv) रीता सुंदर है।
(v) कौआ काला होता है।
(vi) यह लड़का बहुत बुद्धिमान है।
(vii) कुछ दूध ले आओ।
(viii) पांच किलो दूध मोहन को दे दो।
(ix) यह रास्ता लम्बा है।
(x) खीरा कडवा है।
(xi) यह भूरी गाय है।
(xii) सुनीता सुंदर लडकी है।


*विशेष्य क्या होता है :-* जिसकी विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं अथार्त जिस संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बताई जाती है उसे विशेष्य कहते हैं। विशेष्य को विशेषण के पहले या बाद में भी लिखा जा सकता है।

*जैसे :-* विद्वान् अध्यापक , सुंदर गीता , थोडा सा जल लाओ , खीरा कडवा है , सेब मीठा , आसमान नीला है , मोहन अच्छा लड़का है , सुंदर फूल ,काला घोडा , उजली गाय मैदान में खड़ी है आदि।

*प्रविशेषण क्या होता है :-* जिन शब्दों से विशेषण की विशेषता का पता चलता है उन्हें प्रविशेष्ण कहते हैं।

*जैसे :-* यह आम बहुत मीठा है , यह लडकी बहुत अच्छी है , मोहित बहुत चालाक है।

*उद्देश्य विशेषण किसे कहते हैं :-* विशेष्य से पहले जो विशेषण लगते हैं उन्हें उद्देश्य विशेषण कहते हैं।

*जैसे :-* सुंदर लडकी , अच्छा लड़का , काला घोडा आदि।

*विधेय विशेषण किसे कहते हैं :-* जो विशेष्य संज्ञा और सर्वनाम आदि के बाद प्रयुक्त होते हैं उसे विधेय कहते हैं।

*जैसे :-* ये सेब मीठे हैं , वह लडकी सुंदर है आदि।

*विशेषण के भेद :-*
(क) गुणवाचक विशेषण
(ख) परिणामवाचक विशेषण
(ग) संख्यावाचक विशेषण
(घ) सार्वनामिक विशेषण
(ड) व्यक्तिवाचक विशेषण
(च) प्रश्नवाचक विशेषण
(छ) तुलनाबोधक विशेषण
(ज) संबंधवाचक विशेषण

*(क) गुणवाचक विशेषण :-* जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम के गुण के रूप की विशेषता बताते हैं उन्हें गुणवाचक विशेषण कहते हैं।

*जैसे :-* कालिदास विद्वान् व्यक्ति थे , वह लम्बा पेड़ है , उसने सफेद कमीज पहनी है , मंजू का घर पुराना है , यह ताजा फल है , पुराने फर्नीचर को बेच दो।

*गुणवाचक विशेषण के कुछ रूपों के उदाहरण इस प्रकार हैं :-*

*रूप = उदाहरण इस प्रकार हैं :-*
*(1) गुणबोधक* = सुंदर , बलवान , विद्वान् , भला , उचित , अच्छा , ईमानदार , सरल , विनम्र , बुद्धिमानी , सच्चा , दानी , न्यायी , सीधा , शान्त आदि।

*(2) दोष बोधक* = बुरा , लालची , दुष्ट , अनुचित , झूठा , क्रूर , कठोर , घमंडी , बेईमान , पापी आदि।

*(3) रंगबोधक* = लाल , पीला , सफेद ,नीला , हरा , काला , बैंगनी , सुनहरा , चमकीला , धुंधला , फीका आदि।

*(4) अवस्थाबोधक* = लम्बा , पतला , अस्वस्थ ,दुबला , मोटा , भारी , पिघला , गाढ़ा , गीला , सूखा , घना , गरीब , उद्यमी , पालतू , रोगी , स्वस्थ , कमजोर , हल्का , बूढ़ा , अमीर आदि।

*(5) स्वादबोधक* = खट्टा ,मीठा , नमकीन , कडवा , तीखा , सुगंधित आदि।

*(6) आकारबोधक* = गोल , चौकोर , सुडौल , समान , पीला , सुंदर , नुकीला , लम्बा , चौड़ा , सीधा , तिरछा , बड़ा , छोटा , चपटा ,ऊँचा , मोटा , पतला , पोला आदि।

*(7) स्थानबोधक* = उजाड़ , चौरस , भीतरी , बाहरी , उपरी , सतही , पुरबी , पछियाँ , दायाँ , बायाँ , स्थानीय , देशीय , क्षेत्रीय , असमी , पंजाबी , अमेरिकी , भारतीय , विदेशी , ग्रामीण , जापानी आदि।

*(8) कालबोधक* = नया , पुराना , ताजा , भूत , वर्तमान , भविष्य , प्राचीन , अगला , पिछला , मौसमी , आगामी , टिकाऊ , नवीन , सायंकालीन , आधुनिक , वार्षिक , मासिक , अगला , पिछला , दोपहर , संध्या , सवेरा आदि।

*(9) दिशाबोधक* = निचला , उपरी , उत्तरी , पूर्वी , दक्षिणी , पश्चिमी आदि।

*(10) स्पर्शबोधक* = मुलायम , सख्त , ठंडा , गर्म , कोमल , खुरदरा आदि।

*(11) भावबोधक* = अच्छा , बुरा , कायर , वीर , डरपोक आदि।

*(ख) परिणामवाचक विशेषण :–* परिणाम का अर्थ होता है – मात्रा। जो विशेषण संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा या नाप – तौल के परिणाम की विशेषता बताएं उसे परिणामवाचक विशेषण कहते हैं।

*जैसे :-* चार किलो दूध , थोडा रुपया , एक किलो घी , कम लोग , थोडा आटा , चार किलो चावल , कम तेल , सेर भर दूध , तोला भर सोना , कुछ पानी , सब धन , मुझे थोड़ी चाय दीजिये आदि।

#Sarvshikshalayam