Get Mystery Box with random crypto!

हिंदी व्याकरण - कारक 1) 'जिसे देखता हूँ, वही स्वार्थी निकलता | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिंदी व्याकरण - कारक

1) 'जिसे देखता हूँ, वही स्वार्थी निकलता है',कौनसा कारक है ?
अ) कर्ता           ब) करण
स)अपादान       द)संबंध

द)संबंध✓
2) गरीबों के निमित धन इकट्ठा करो में कौनसा कारक है ?
अ)करण           ब)अपादान
स)सम्प्रदान        द)कर्ता

स)सम्प्रदान✓
3)'मोहन ,कहाँ जा रहे हो |'वाक्य में कारक है -
अ)अपादान             ब)सम्बन्ध
स)अधिकरण           द)सम्बोधन

द)सम्बोधन✓
4)मुझे इस कार्यालय ..................सभी जानकारियाँ चाहिए |उपयुक्त विभक्ति चिह्न से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए |
अ) पर    (ब)की    (स)में  (द)द्वारा

ब)की✓
5) उत्तम पुरूष,बहुवचन,संबंध कारक है -
अ)तुम्हारा
ब)उसका
स)मेरा
द)हमारा

द)हमारा✓
6) "पूजा को "नौकरी नहीं करनी है |इस वाक्य में उद्धरण चिह्न में बंद अंश में कौनसा कारक है ?
अ)कर्म कारक
ब)कर्ता कारक
स)कर्म और कर्ता
द)सम्प्रदान

अ)कर्म कारक✓
7 )विकास अपने गुरू ................... श्रद्धा रखता है |रिक्त स्थान भरे |
अ)पर   (ब)में   (स)को    (द)से

अ)पर✓
8)बच्चा साँप को देखकर डर गया |वाक्य में कारक है -
अ)करण
ब)सम्प्रदान
स)अपादान
द)सम्बन्ध

स)अपादान✓
9)राम मोहन से अधिक चतुर है ,वाक्य में कारक ?
अ)करण
ब) अपादान
स)सम्बन्ध
द)सम्प्रदान

ब)अपादान✓
10)निम्न में से कौनसे कारक चिह्न तत्पुरुष समास में नहीं आते हैं ?
अ )कर्ता ,करण
ब)कर्ता, संबोधन
स)अपादान,संबंध
द)कर्ता, अधिकरण

ब)कर्ता, संबोधन✓
11) क्रिया के साथ कौन अथवा किसने शब्द लगाकर प्रश्न पूछने पर जो उत्तर आता है ,उसे क्या कहते है ?
अ)कर्म  (ब)कर्ता   (स)क्रिया   (द)कारक

ब)कर्ता✓
प्रश्न 12. कारक का संबंध होता है?
अ. संज्ञा          
ब. सर्वनाम                                                              
स. विशेषण    
द.  क्रिया

द.  क्रिया✓
प्रश्न 13. किस विकल्प में करण कारक है?
अ. हस्तलिखित
ब.  द्वार द्वार
स. हवन सामग्री       
द. विद्यालय

अ. हस्तलिखित✓
प्रश्न 14 किस विकल्प मैं अपादान कारक नहीं है?
अ. भयमुक्त    
ब. पथभ्रष्ट
स. रेखांकित
द. रोग विहीन

स. रेखांकित✓
प्रश्न 15. "वहाँ एक सभा हो रही थी" इस वाक्य में कौन सा कारक है?
अ. कर्म       
ब. अधिकरण
स. संबंध       
द. करण

ब. अधिकरण✓
16.राजा *सेवक को* कंबल देता है , गहरा काला शब्द के लिए कारक का सही क्रमांक है-
A. कर्म कारक
B. संबंध कारक
C. संप्रदान कारक
D. कर्ता कारक

C. संप्रदान कारक ✓
17. 'झगड़ा  मेरे और उसके मध्य में था' में कौन सा कारक है
A.संबंध कारक
B. अधिकरण कारक
C. करण कारक
D. कर्म कारक

B. अधिकरण कारक ✓
18. 'देवेंद्र मैदान में खेल रहा है' वाक्य में कौन सा कारक है-
A. कर्म कारक
B. संबंध कारक
C. अपादान कारक
D. अधिकरण कारक

D. अधिकरण कारक✓
19. 'मैं साँप से डरता हूँ' वाक्य मे कारक है-
A. करण कारक
B. अपादान कारक
C. कर्ता कारक
D. संबंध कारक

B. अपादान कारक ✓
20. 'मैंने गुरुजी से हिन्दी व्याकरण सीखा' ,वाक्य मे कौनसा कारक है-
A. करण कारक
B. अपादान कारक
C. सम्प्रदान कारक
D. संबंध कारक

B. अपादान कारक✓
21-निम्नलिखित मेँ से अपादान कारक है|
(a)राधिका चाकू से फल काटती  है ।
(b)वह गेंद से खेल रहा है
(c)राम खिलौनों को  फेंक रहा है।
(d)हाथ से गिलास छूट गया

(d)हाथ से गिलास छूट गया✓
22-'वह निर्धंन के लिये धन देता है ।'वाक्य मेँ किस कारक का प्रयाग हुआ है ?
(a)सम्प्रदान कारक
(b)करन कारक
(c)अपादान कारक
(d)कर्म कारक

(a)सम्प्रदान कारक ✓
23-'पेड़ से फल गिरते है ।' वाक्य मेँ निहित कारक है ?
(a)अधिकरण
(b) अपादान कारक
(c)सम्बंध कारक
(d)सम्बोधन कारक

(b) अपादान कारक✓
24-मुख्यत कारक है ।
(a)छः     (b)सात    (c)आठ    (d)पाँच

(a)छः ✓
25-' चारपाई पर भाईसाहब बैठे है । ' वाक्य मेँ चारपाई शब्द किस कारक मेँ है ?
(a)अधिकरण     (b)सम्प्रदान
(c)करन            (d)सम्बंध

(a)अधिकरण✓
26-इन फूलों का रंग सुहावना है । वाक्य मेँ ' का' किस कारक का चिन्ह है ?
(a)कर्म                  (b)सम्बन्ध
(c)अधिकरण         (d)अपादान

(b)सम्बन्ध✓
27-वह घर से बाहर गया ।' इस वाक्य मेँ कौनसा कारक है ?
(a)कर्म                (b)कर्ता
(c)करन                (d)अपादान

(d)अपादान ✓
28-'वह अगले साल आयेगा।'वाक्य मेँ कौनसा कारक है ?
(a)सम्बोधन              (b)कर्म
(c)अधिकरण            (d)सम्बंध

(c)अधिकरण✓
29-'सीता ने गीता को अपनी कलम दे दी।'वाक्य मेँ 'को'  किस कारक का चिन्ह है ?
(a)कर्म                   (b)करन
(c)संम्प्रदान             (d) सम्बन्ध

(c)संम्प्रदान✓
30-' निशा विकास की बहन है। ' वाक्य मेँ 'की' किस कारक का चिन्ह है ?
(a)करन            (b)सम्प्रदान
(c)कर्ता             (d)सम्बंध
(d)सम्बंध✓