Get Mystery Box with random crypto!

हिन्दी भाषा एवं साहित्य ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ✦ आज के लिए प्रश्न | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

हिन्दी भाषा एवं साहित्य
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✦ आज के लिए प्रश्नोत्तर सीरीज़ : 148
✦ टॉप 5 MCQs प्रश्नोतर
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
1. ध्वनि-मयी कर के गिरि-कंदरा, कलित-कानन-केलि-निकुंज को।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन-सा अलंकार है?

छेकानुप्रास
वृत्त्यनुप्रास
लाटानुप्रास
यमक

2. तुलसीदास को कलिकाल का बाल्मीकि किसने कहा था?

रामचन्द्र शुक्ल
जॉर्ज ग्रियर्सन
नाभादास
स्मिथ

3. मुहावरा 'कूपमंडूक होना' का क्या अर्थ है?

घर में ही रहना
कुएँ में गिरना
अत्यंत सीमित ज्ञान होना
विद्वान होना

4. ‘सृष्टि’ का विलोम शब्द बताइए?

मरण
प्रलय
वृष्टि
मोक्ष

5. हिन्दी भाषा का सम्बंध निम्न में से किससे है?

शौरसेनी अपभ्रंश
अपभ्रंश
पश्चिमी प्राकृत
प्राकृत
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
उत्तर : B C C B A
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अपने मित्रों के साथ अवश्य साझा करें।