Get Mystery Box with random crypto!

सुमित्रानंदन पंत ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ आपका जन्म अल्मोड़ा (उत्तराखं | हिंदी व्याकरण साहित्य | Hindi Grammar Sahitya

सुमित्रानंदन पंत
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आपका जन्म अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के कौसानी (Kausani) गाँव में 20 मई 1900 को हुआ था। आप 1955 से 1962 तक आकाशवाणी से जुडे रहे और मुख्य-निर्माता के पद पर कार्य किया। 28 दिसम्बर 1977 को आपका निधन हो गया। आप हिंदी साहित्य में छायावादी युग के प्रमुख स्तंभों में से एक हैं।

प्रमुख कृतियां : वीणा, उच्छावास, पल्लव, ग्रंथी, गुंजन, लोकायतन पल्लवणी, मधु ज्वाला, मानसी, वाणी, युग पथ, सत्यकाम। आपकी सबसे कलात्मक कविताएं 'पल्लव' में संकलित हैं, जिसमे ३२ कविताओं का संग्रह है।

पुरस्कार/सम्मान : "चिदम्बरा" के लिये भारतीय ज्ञानपीठ, लोकायतन के लिये सोवियत नेहरू शांति पुरस्कार और हिन्दी साहित्य की इस अनवरत सेवा के लिये उन्हें पद्मभूषण से अलंकृत किया गया।
❥═══════════════❥