Get Mystery Box with random crypto!

Hindi Books

टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_books — Hindi Books H
टेलीग्राम चैनल का लोगो hindi_books — Hindi Books
चैनल का पता: @hindi_books
श्रेणियाँ: अवर्गीकृत
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 3.27K
चैनल से विवरण

﹃सभी हिन्दी पुस्तकें एक जगह﹄
﹋﹋﹋﹋﹋﹋﹋﹋
➟सभी ?? पुस्तकें?
➟सभी ?? मैगजीन?
➟सभी ?? नोबल?
﹋﹋﹋﹋﹋﹋﹋﹋
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

Ratings & Reviews

2.50

2 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

1

2 stars

1

1 stars

0


नवीनतम संदेश 2

2022-08-04 07:52:23
Q... P,T का पिता है T,M की पुत्री है M,K की पुत्री है P का K से क्या संबंध है ?
Anonymous Quiz
0%
(A) भाई
0%
(B) दामाद
0%
(C) पौत्र
0%
(D) इनमें से कोइ नहीं
0 voter11 views04:52
ओपन / कमेंट
2022-08-04 07:52:23
Q..एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है ?
Anonymous Quiz
0%
(A) पति- पत्नी
0%
(B) पुत्र- माता
0%
(C) पिता - पुत्र
0%
(D) पुत्र - दादा
0 voter12 views04:52
ओपन / कमेंट
2022-08-04 07:52:23
Q..एक मैदान में कुछ बत्तख और बकरे हैं, कुल मिलाकर 77 सिर और 224 पैर हैं, बत्तखों की संख्या कितनी है ?
Anonymous Quiz
100%
(A) 45
0%
(B) 42
0%
(C) 51
0%
(D) 47
1 voter13 views04:52
ओपन / कमेंट
2022-08-04 06:45:32 आज 04 अगस्त के testpur पर अप्डेट्स :-

◆ करंट अफेयर्स Test Quiz

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें

http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
http://bit.ly/Today-Current-Affairs-Quiz
27 views03:45
ओपन / कमेंट
2022-08-04 06:39:44 Khan sir Ka Group

JOIN NOW
29 views03:39
ओपन / कमेंट
2022-08-04 06:34:08 New Type Quiz :-

Q. भारतीय संविधान को कितने भागों में विभाजित किया गया है ?


[A] 16

[B] 24

[C] 22

[D] 25

सभी स्टूडेंट्स सही उत्तर पर क्लिक करें ✓
31 views03:34
ओपन / कमेंट
2022-08-03 06:58:23 03 August 2022 Current Affairs



3 अगस्त को किस में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है?

Ans. Niger - नाइजर या नाइजर, आधिकारिक तौर पर नाइजर गणराज्य, पश्चिम अफ्रीका में एक भूमि से घिरा देश है। नाइजर गणराज्य में स्वतंत्रता दिवस 3 अगस्त को मनाया जाता है, जो 1960 में फ्रांस से देश की स्वतंत्रता को चिह्नित करता है।

ऑपरेशन मुक्ति अभियान किस राज्य में फिर से शुरू किया गया?
Ans. उत्तराखण्ड - केन्द्र सरकार के आह्वान और उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार की पहल पर एक बार फिर राज्य में सोमवार को ऑपरेशन मुक्ति अभियान शुरू हो गया।

भारतीय महिला ‘फोर्स’ लॉन बॉल टीम ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 2 अगस्त को फाइनल मैच में किस को हराकर भारत को इस खेल का पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण दिलाया?
Ans. दक्षिण अफ्रीका - भारत का इन खेलों में यह चौथा स्वर्ण और कुल 10वां पदक है।भारत राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक चार स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य सहित 10 पदक जीत चुका है।

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने हाल ही में बेंगलुरु के किस संसथान के साथ समझौता किया।
Ans. भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) - समझौते के तहत एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने आईआईएससी में बागची-पार्थसारथी अस्पताल के तीन खंड़ों का समर्थन करने के लिए 107.76 करोड़ रुपये देने का वादा किया है। ये कार्डियोलॉजी खंड, रेडियोलॉजी खंड और आपातकालीन चिकित्सा खंड हैं।

हाल ही में किसको शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ड्रीमएसएस 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
Ans. सत्यनारायण मुंदयूर उर्फ अंकल मूसा - अरुणाचल प्रदेश के पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सत्यनारायण मुंदयूर उर्फ अंकल मूसा को पूर्वोत्तर भारत में पुस्तकालय आंदोलन के जरिए शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई के ‘दक्षिणा’ संगठन ने ‘ड्रीमएसएस 2022 पुरस्कार’ से सम्मानित किया है।

कोनसी कंपनी 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड को खरीदने वाली अकेली कंपनी है?
Ans. जियो - 5 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिलायंस समूह की दूरसंचार कंपनी जियो 22 टेलीकॉम सर्किल्स में प्रीमियम 700 मेगाहर्ट्ज बैंड खरीदने वाली अकेली ऑपरेटर है। 5जी के लिए अच्छा माने जाने वाले इस बैंड पर सभी ऑपरेटर्स की नजर थी।
128 views03:58
ओपन / कमेंट
2022-08-03 06:56:22
करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 03 Aug, 2022 ⤦⤦

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें
http://bit.ly/डेली-करेंट-अफेयर्स1
http://bit.ly/डेली-करेंट-अफेयर्स1
http://bit.ly/डेली-करेंट-अफेयर्स1
http://bit.ly/डेली-करेंट-अफेयर्स1

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण ⤦⤦⤦

यहां क्लिक करें और अभी टेस्ट दें
http://bit.ly/डेली-करेंट-अफेयर्स1
http://bit.ly/डेली-करेंट-अफेयर्स1
http://bit.ly/डेली-करेंट-अफेयर्स1
100 views03:56
ओपन / कमेंट
2022-08-02 12:13:03 02 August 2022 Current Affairs



हाल ही में पश्चिम बंगाल में कितने नये जिलों के गठन का एलान किया गया?

Ans. सात - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य में सात और नए जिले बनाने की घोषणा की.

पश्चिम बंगाल नए जिले मिलाकर कुल कितने जिले कर दिए गए है?
Ans. 30 - सुश्री बनर्जी ने कहा,“पहले बंगाल में 23 जिले थे। अब इनकी संख्या बढ़ाकर 30 कर दी गयी है। सात नए जिलों में सुंदरबन, इछामती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल है.”

क्रिकेटर डिएंड्रा डॉटिन ने हाल ही में किस टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है?
Ans. वेस्टइंडीज़ टीम - महिला टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाली खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज़ टीम से संन्यास लेने की घोषणा की है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की राजदूत रही निकेल निकोल्स हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कोन थी?
Ans. हॉलीवुड अभिनेत्री - हॉलीवुड अभिनेत्री एवं टीवी ऋंखला स्टार ट्रेक की अदाकारा निकेल निकोल्स का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में भर्ती करने में योगदान दिया था.

भारतीय पुरुष के किस वेटलिफ्टर ने हाल ही में मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता?
Ans. अचिंता शुली - 22वें कामनवेल्थ गेम्स में भारत का वेटलिफ्टिंग इवेंट में ये छठा मेडल रहा। इससे पहले मीराबाई चानू, संकेत, गुरुराज, बिंदिया और जेरेमी लालरिनुंगा ने भारत को मेडल दिलाया था ?

धरती के निगरानी उपग्रह (ईओएस-02) का किसके द्वारा सात अगस्त 2022 को प्रक्षेपण किया जायेगा?
Ans. लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सोमवार को कहा कि धरती के निगरानी उपग्रह (ईओएस-02) का लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) द्वारा सात अगस्त को प्रक्षेपण किया जायेगा.

नेशनल बास्केटबॉल एसोसियेशन (एनबीए) बिल रसेल का हाल ही में 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया वे कितनी बार चैंपियन रहे है?
Ans. 11 बार - नेशनल बास्केटबॉल एसोसियेशन (एनबीए) के 11 बार के चैंपियन बिल रसेल का रविवार को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

राष्ट्रमंडल खेल 2022 की सुशीला लिकमाबाम की खेल की बेहतरीन खिलाडी है?
Ans. जूडो खिलाड़ी - जूडो खिलाड़ी एल सुशीला देवी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत के लिये एक और पदक सुनिश्चित करते हुए 1 अगस्त को महिला 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनायी.
169 views09:13
ओपन / कमेंट
2022-08-02 12:11:29 New Type Quiz :- (Click on Answer)

Q. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता हैं?


[A] 5 मार्च को

[B] 8 मार्च को

[C] 10 मार्च को

[D] 12 मार्च को

सभी स्टूडेंट्स सही उत्तर पर क्लिक करें
140 views09:11
ओपन / कमेंट