Get Mystery Box with random crypto!

मैं उस लड़के से बात नहीं करती, इसका मतलब ये नहीं कि मैं उस से | Beautiful shayari..❤️ beautiful day..❤️

मैं उस लड़के से बात नहीं करती,
इसका मतलब ये नहीं कि मैं उस से प्यार नहीं करती।।
वो धड़कता है मेरे दिल में धड़कन बन कर
बस मैं उस से इजहार नहीं करती।।
मैं खुश हूं अपनी एक तरफा मोहब्बत से
मैं किसी की जिंदगी बर्बाद नहीं करती।।
वो लड़का मेरी जान है जहान
इसलिए भी मैं अपनी जान को परेशान नहीं करती।।
मैं रोज करती हूं तारों से बातें उसकी
पर उसे कभी कोई पैगाम नही करती।।
देखती हूं हर रोज उसकी तस्वीर छुप छुपकर
पर कभी उसका दीदार नहीं करती।।
वो धड़कता है मेरे दिल में धड़कन बन कर
बस मैं उस से कभी इजहार नहीं करती।।

~neha rai