Get Mystery Box with random crypto!

★ मदनलाल ढींगरा :- ●1 जुलाई 1909 ई० की शाम को इण्डियन नेशनल | GS Destination with Rahul Sir🥇

मदनलाल ढींगरा :-

●1 जुलाई 1909 ई० की शाम को इण्डियन नेशनल ऐसोसिएशन के वार्षिकोत्सव में भाग लेने के लिये भारी संख्या में भारतीय और अंग्रेज एकत्रित हुए। जैसे ही भारत सचिव के राजनीतिक सलाहकार सर विलियम हट कर्जन वायली अपनी पत्नी के साथ हाल में घुसे, ढींगरा ने उनके चेहरे पर पाँच गोलियाँ दागी; इसमें से चार सही निशाने पर लगीं। उसके बाद ढींगड़ा ने अपने पिस्तौल से स्वयं को भी गोली मारनी चाही किन्तु उन्हें पकड़ लिया गया।
● 23 जुलाई 1909 को ढींगड़ा मामले की सुनवाई पुराने बेली कोर्ट में हुई। अदालत ने उन्हें मृत्युदण्ड का आदेश दिया और 17 अगस्त सन् 1909 को लन्दन की पेंटविले जेल में फाँसी पर लटका कर उनकी जीवन लीला समाप्त कर दी। यह वही जेल थी जहां शहीद उधमसिंह को भी फांसी दी गई थी।
● 13 दिसम्बर, 1976 को शहीद उधम सिंह की शव को तलाशने आई टीम को मदनलाल ढींगरा का भी शव मिला जिसे बाद में आजाद भारत में विधिवत तरीके से दफना दिया गया।
● इनका स्मारक अजमेर में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने है।