Get Mystery Box with random crypto!

उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित 'प्रारम्भिक अर | GS Destination with Rahul Sir🥇

उत्तरप्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित 'प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा(PET)' में प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को हृदयतल से शुभकामना।
प्रवेश पत्र में वर्णित सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए तनवामुक्त एवं सकारात्मक होकर परीक्षाहाल में उपस्थित होइए। प्रश्न अधिकांश करने हैं क्योंकि ऋणात्मक प्रावधान 1/4 है, यदि 10 प्रश्न में 3 भी सही हो गया तो आप प्लस में रहेंगे। कोई तनाव नहीं, कोई घबड़ाहट नहीं। सारिणी और ग्राफ़ को अंतिम में हल करने को छोड़ दीजिएगा,उसमें समय अधिक लगेगा। 1 घण्टा का समय सारिणी एवं ग्राफ़ के 20 प्रश्नों के लिए बचाकर रखिएगा। आपने परिश्रम किया है, उसका प्रतिफल आपको अर्जित होगा, निश्चिन्त रहिए। सफलता सुनिश्चित है।
#BestOfLuck