Get Mystery Box with random crypto!

■ रामगढ़ क्रेटर, बारां को मिली वैश्विक पहचान | Gk Current Affairs

■ रामगढ़ क्रेटर, बारां को मिली वैश्विक पहचान


● यह रिंग आकार की पहाड़ी सरंचना है । इस क्रेटर का व्यास 3.5 किमी है।

● सर्वप्रथम इसकी खोज 1869 में हुई , 2018 में इस क्रेटर से निकल,कोबाल्ट,लोहा जैसी धातुएं प्राप्त हुई थी।

● जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने इसे इको टूरिज्म वेबसाइट में स्थान दिया है।

● विश्व के 200 वें क्रेटर के रुप में वर्ष 2020 में संवैधानिक मान्यता प्राप्त हुई है।

● यह भारत का तीसरा एवं राजस्थान का
पहला संवैधानिक मान्यता प्राप्त क्रेटर है।

✓ भारत के दो अन्य मान्यता प्राप्त क्रेटर :-

(1) लोनार , महाराष्ट्र
(2) धाला , मध्यप्रदेश

● मान्यता - अन्तर्राष्ट्रीय संस्था अर्थ इम्पैक्ट डाटा बेस सोसाइटी ऑफ कनाडा द्वारा

● इस क्रेटर के समीप 11 वीं शताब्दी में निर्मित भांड देवरा शिवालय है।

𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @Mission_IAS_IPS_UPSC
╨───────────────────━❥