Get Mystery Box with random crypto!

कार्बन (Carbon) ➤ कार्बन एक अधातु तत्व है जिसे C संकेत द्वारा | Gk Current Affairs

कार्बन (Carbon)

➤ कार्बन एक अधातु तत्व है जिसे C संकेत द्वारा सूचित किया जाता है ।

➤ कार्बन की परमाणु-संख्या (6) एवं परमाणु-भार (12) है । अत: इसे 6C12 द्वारा दर्शाया जाता है । इसका विन्यास 2, 4 है ।

➤ कार्बन एक अक्रिय तत्व है । जो मुक्तावस्था एवं संयुक्तावस्था दोनों में पाया जाता है ।

➤ जिन तत्वों के भौतिक गुण एकदम भिन्न होते हैं परन्तु रासायनिक गुण एक समान होते हैं उन्हें अपररूप कहते हैं । हीरा तथा ग्रेफाइट कार्बन के दो अपररूप हैं ।

➤ हीरा एक पारदर्शक है । जिसका अपवर्तन गुणांक (Refractive Index) 2.417 होता है ।

➤ हीरे के उच्च अपवर्तन गुणांक के कारण यह चमकीले एवं कीमती आभूषण तथा जेवरों को बनाने में काम में लाया जाता है ।

➤हीरे का उपयोग पृथ्वी की चट्टानी परतों को बेधित करने हेतु भी किया जाता है ।

➤ हीरा विद्युत एवं ताप का कुचालक होता है एवं इसके रवे धनाकार होते हैं ।

➤ शुद्ध हीरा रंगहीन एवं पारदर्शक होता है ।

➤ ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होने के कारण, शुष्क सेल तथा विदृयुत आर्क में इलेक्ट्रोडों के रूप में उपयोग होता है ।

➤ ग्रेफाइट का उपयोग पेंसिल तथा काले रंग के पेंट बनाने में भी होता है । जिसके कारण इसे काला शीशा भी कहते हैं ।

➤ उच्च गलनांक के कारण ग्रेफाइट की बनी क्रूसिविल का कुछ धातुओं को पिघलाने हेतु भी उपयोग होता है |

➤ विशेष उत्प्रेरकों की उपस्थिति में अत्यधिक उच्च दाब पर गर्म करने पर ग्रेफाइट को हीरे में परिवर्तित किया जा सकता है |

𝐉𝐨𝐢𝐧 ☆☞ @Mission_IAS_IPS_UPSC