Get Mystery Box with random crypto!

21 June 2021 Current Affairs 1.इब्राहिम रायसी किस देश के नए | Exam Tips

21 June 2021 Current Affairs

1.इब्राहिम रायसी किस देश के नए राष्ट्रपति बने है ? ईरान

2. किस देश ने अगले महीने से "वैक्सीन पासपोर्ट" जारी करने की घोषणा की है ? जापान

3. हाल ही में किस देश में दुनिया की सबसे ताकतवर चुंबक का निर्माण किया है? फ्रांस

4. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को कनाडा के सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है? महमूद जमाल

5. हाल ही में केंद्र सरकार ने किस वर्ष तक सड़क दुर्घटनाओं को 50% तक कम करने का लक्ष्य रखा है ? 2024

6. स्मार्टफोन ब्रांड वन प्लस के ब्रांड एम्बेसडर कौन बने है ? जसप्रीत बुमराह

7. हाल ही में ADB ने किस देश को वित्त सुधारों में मदद के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण दिया है? बांग्लादेश

8. भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह का कोविड 19 के कारण निधन हो गया है , इनको किस प्रसिद्ध नाम से जाना जाता है ? द फ्लाइंग सिख

9. हाल ही में विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया गया? 20 जून

10. हाल ही में केंद्र सरकार ने आयुध निर्माण बोर्ड के स्थान पर कितनी कंपनियां बनाने का निर्णय लिया है? 07

https://t.me/daily_currentaffairshindi