Get Mystery Box with random crypto!

30 May 2021 Current Affairs 1. चौथे कार्यकाल के लिए बशर अल-अ | Exam Tips

30 May 2021 Current Affairs

1. चौथे कार्यकाल के लिए बशर अल-असद किस देश के फिर से राष्ट्रपति बने है? सीरिया

2. हाल ही में किस राज्य सरकार ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम (ESMA) लागू किया है? उत्तरप्रदेश

3. हाल ही में किस देश की सरकार ने खुफिया विभाग से 90 दिनों में कोविड-19 उत्पत्ति का पता लगाने का निर्देश दिया है? अमेरिका

4. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय एवरेस्ट दिवस कब मनाया गया? 29 मई

5. हाल ही में किस अभिनेता को ‘UAE सरकार’ ने गोल्डन वीजा दिया है? संजय दत्त

6. हाल ही में किसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सर्विसेज ई-हेल्थ असिस्टेंस एंड टेली-कंसल्टेशन’ (सेहत) ओपीडी पोर्टल लॉन्च किया? राजनाथ सिंह

7. हाल ही में ' Global Annual to Decadal Climate Report 2021 रिपोर्ट को किसने जारी किया है ? विश्व मौसम विज्ञान संगठन

8. हाल ही में किस मंत्रालय ने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में बायोमास का उपयोग बढ़ाने हेतु एक राष्ट्रीय मिशन स्थापित करने का फैसला किया है? विद्युत मंत्रालय

9. हाल ही में किसने मध्याह्न भोजन योजना के तहत छात्रों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) के माध्यम से मौद्रिक सहायता प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है? रमेश पोखरियाल

10. टोक्यो ओलंपिक खेलों के कुश्ती मैचों में अंपायरिंग करने वाले भारत के पहले रेफरी कौन बने है? अशोककुमार

By Aakansha Ma'am
@daily_currentaffairshindi