Get Mystery Box with random crypto!

General science (सामान्य विज्ञान) आयरन सर्वाधिक | Exam Tips

General science (सामान्य विज्ञान)


आयरन सर्वाधिक पाया जाता है ?
पालक पत्ता में

मीनामाता रोग होता है ?
जल में

‘ऑपरेशन फ्लड’ संबंधित है ?
दग्ध विकास से

भारत में हरित क्रांति के जन्मदाता हैं
एम. एस. स्वामीनाथन

सल्यूलोज बना होता है ?
गलूकोज का

गरीन हाउस प्रभाव उत्पन्न करती है ?
कार्बन डाईऑक्साइड गैस

मसूड़ों से खून आता है ?
विटामिन-C की कमी के कारण

पनिसिलिन एक उत्तम प्रतिजैविक है, जो प्राप्त होता है ?
कवक से

'एन्जाइम’ एक विशेष प्रकार का होता है ?
परोटीन

पौधों के लिए प्राणदायिनी गैस है ?
C02

कोशिका-भित्ति होती है
निर्जीव

‘क्लोरोप्लास्ट’ पाया जाता है
सिर्फ पादप कोशिका में

अर्ध-सूत्री विभाजन होता है
कवल जनन कोशिका में

लाल व भूरे शैवाल पाए जाते हैं
समुद्र में

पनीर बनाने में काम आता है
एस्पर्जिल्स (कवक)

मनुष्य में ‘दाद रोग’ होता है
कवक द्वारा

एक ग्राम वसा से ऊर्जा प्राप्त होती है
9 कैलोरी

एण्टीबॉडीज के निर्माण में सहायक होता है
परोटीन

नाड़ियों को स्वस्थ रखता है तथा हृदय की धड़कन को सुसंचालित करता है
कल्शियम

पित्तरस निकलता है
यकृत (Liver) से

Join @examtipsofficial