Get Mystery Box with random crypto!

Dr Satish Poonia

टेलीग्राम चैनल का लोगो drsatishpoonia — Dr Satish Poonia D
टेलीग्राम चैनल का लोगो drsatishpoonia — Dr Satish Poonia
चैनल का पता: @drsatishpoonia
श्रेणियाँ: राजनीति
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 1.27K
चैनल से विवरण

प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजस्थान

Ratings & Reviews

3.00

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

1

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

2

1 stars

0


नवीनतम संदेश 10

2021-05-09 17:16:48
188 views14:16
ओपन / कमेंट
2021-05-09 06:26:45
मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान शासक, अद्वितीय योद्धा, राष्ट्रगौरव, महापराक्रमी महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।

#MaharanaPratap https://t.co/hbBK2evxgY
60 views03:26
ओपन / कमेंट
2021-05-08 16:14:52
केन्द्र की मोदी जी सरकार द्वारा राजस्थान को पीएम केयर्स फंड के माध्यम से दिए गए 1500 वेंटीलेटर्स के मामले पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां जी की महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया
66 views13:14
ओपन / कमेंट
2021-05-08 16:11:27
आज प्रदेश में लागू पाबंदियों के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों-दुकानदारों, लोक कलाकारों, टैक्सी-रिक्शा चालकों, दिहाड़ी मजदूरों, श्रमिकों, घर-घर काम करने वाली कामकाजी महिलाओं व ठेला संचालकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने का मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है।
Tweet Link: https://t.co/fp9oSTwStK
85 views13:11
ओपन / कमेंट
2021-05-07 08:27:28 प्रिय प्रदेशवासियों,
सबको प्रणाम।

वर्तमान समय में कोरोना-2.0 (कोविड-19) के खिलाफ पूरा देश निर्णायक लडाई लड़ रहा है। कोरोना की इस दूसरी लहर ने प्रदेश सहित पूरे देश को झकझौर दिया है। पूरा देश इस समय बुरे दौर से गुजर रहा है।
कोरोना की इस दूसरी लहर से राजस्थान प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अत्यन्त प्रचण्ड़ एवं भयावह है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन पन्द्रह हजार के आसपास पहुँच रही है और मौतों के आँकडे़ भी भयावह है। यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक एवं कष्टदायी है। इस कोरोना की दूसरी लहर में जो पीड़ा आप प्रदेशवासी सहन कर रहे है, इसका मुझे पूरा अहसास है। इस कठिन समय में जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, उनके प्रति सम्पूर्ण भाजपा परिवार की ओर से मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि इस संकट के समय में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आपके साथ है।

साथियों समय अत्यन्त कठिन है, मगर हम सब को मिलकर पूरी तैयारी के साथ हौसले से इस कठिन समय को पार करना है।

अतः मेरी आप सभी प्रदेशवासियों से विनम्र पार्थना है कि इस घोर संकट से निपटने के लिये आप सभी मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने सहित कोरोना एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन अनिवार्य रूप से करे, केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु निर्धारित गाइडलाइन का पालन करे, सजग-सतर्क रहे एवं पूर्णतया अनुशासन में रहे। साथ ही मैं आपको यह भी अवगत कराना चाहता हूँ कि कोविड़ प्रबंधन से जुडे़ शीर्ष विशेषज्ञों के अनुसार अब तक संक्रमित पाये गये लोगों में से पूर्ण वैक्सीनेशन करवा चुके लोगों का प्रतिशत बहुत कम है। अतः मैं आप सभी से सविनय निवेदन करता हूँ कि जिन लोगों (45 वर्ष से अधिक ) ने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है, वे शीघ्रातिशीघ्र अपने नजदीकी राजकीय चिकित्सा संस्थान में जाकर वैक्सीन लगवाये साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी अपनी बारी आने पर वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाये, इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करावे।
उपरोक्त की पालना करते हुये मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि हम सब साथ मिलकर इस वैश्विक कोरोना महामारी को पराजित करने में अवश्य सफल होंगे।
सदैव आपके स्नेह एवं आशीर्वाद का आकांक्षी।


( सतीश पूनियां )
प्रदेश अध्यक्ष (भाजपा), राजस्थान एवं
विधायक आमेर (जयपुर ग्रामीण)।
365 views05:27
ओपन / कमेंट
2021-05-07 08:14:32
250 views05:14
ओपन / कमेंट
2021-05-07 08:13:56
381 views05:13
ओपन / कमेंट
2021-04-21 08:02:36
आप सभी को प्रभु श्री राम जन्मोत्सव के पावन पर्व चैत्र शुक्ल पक्ष राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की कृपा हम सब पर बनी रहे व उनके आदर्श सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

#RamNavami
94 views05:02
ओपन / कमेंट
2021-04-20 10:19:56
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन कर कोरोना के खिलाफ इस जंग को मजबूती से लड़ रहा है।

मैं पीएम श्री मोदी जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने ऐतिहासिक निर्णय लिया कि अब 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते है। एक बार पुनः प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
105 views07:19
ओपन / कमेंट
2021-04-20 09:06:31
सभी प्रदेशवासियों को शक्ति के पर्व अष्टमी की शुभकामनाएं। मां दुर्गा हम सबको ऊर्जा से परिपूर्ण करें और कोरोना की इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमें शक्ति दे।
169 views06:06
ओपन / कमेंट
2021-04-18 07:34:23
राजस्थान की कई ऐतिहासिक इमारतें वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल हैं। मैं आह्वान करता हूं प्रदेशवासियों से कि आज वर्ल्ड हेरिटेज दिवस18अप्रैल से आप #HeritageRajasthan हेस्टेग के साथ अपने आस-पास की ऐसी इमारतो को शेयर कीजिए जैसे बावड़ी,मंदिर,दुर्ग जो ऐतिहासिक आधार रखती हों।
#WorldHeritageDay
545 views04:34
ओपन / कमेंट
2021-04-17 13:21:59
आमेर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों एवम ग्रामों के लिए जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत हुए कुल 47.20 करोड़ रुपये।
अचरोल 362.75 लाख।
बगवाड़ा 197.39 लाख ।
बगवाड़ा 88.55 लाख।
चक मनोहरपुर (देव का हरवाड़ा) 111.87 लाख।
चंदवाजी 200.12 लाख।
चिताणु कलां 130.66 लाख।
मानपुरा माचेड़ी 336.33 लाख।
रुण्डल 375.64 लाख।
सिरोही 130.55 लाख।
नांगल सुसवतां 159.73 लाख।
किशनपुरा ( लालवास) 44.34 लाख।
कूकस 99.03 लाख।
आकेड़ा डूंगर 278.69 लाख।
शिस्यवास 74.19 लाख।
खोराश्यामदास 240.74 लाख।
सेवापुरा 107.10 लाख।
राधाकिशनपुरा 107.56 लाख।
नांगल पुरोहित 175.19 लाख।
डाबड़ी 148.23 लाख।
लुनियावास 87.16 लाख।
रामपुरा 225.51 लाख।
बिशनपुरा 49.97 लाख।
महेश्वास खुर्द 50.34 लाख।
विजयपुरा 54.28 लाख।
चिराडा 91.29 लाख।
प्रतापपुराकलां 70.83 लाख।
जाहोता 266.27 लाख।
मुंडोता 269.75 लाख।
रायथल 186.85 लाख।

माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवम केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह जी व जयपुर ग्रामीण सांसद श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जी का हार्दिक आभार।
533 views10:21
ओपन / कमेंट
2021-04-16 19:32:34
522 views16:32
ओपन / कमेंट
2021-04-15 18:21:59
भावुक पल #SelfiewithKisan !

आज प्रचार के दौरान बच्चों में भी भाजपा एवं मोदी जी के प्रति क्रेज देखने को मिला, बालहठ के आगे नतमस्तक होकर आदरणीय सतीश जी भाईसाहब ने किशन के साथ सेल्फी ली, मंत्रमुग्ध करने वाली मुस्कान आप भी देखिए।

#Picoftheday
679 viewsedited  15:21
ओपन / कमेंट
2021-04-15 15:48:08 भाजपा राजसमंद की कर्मठ प्रत्याशी दीप्ति किरण माहेश्वरी जी के समर्थन में निकाली जन आशीर्वाद रैली में पहुँचे प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया।

जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की, आमजन ने पूरे उत्साह के साथ भाजपा की जीत का संकल्प लिया।

#BypollRajasthan #ByElection2021
656 views12:48
ओपन / कमेंट
2021-04-15 15:48:05
592 views12:48
ओपन / कमेंट
2021-04-14 16:40:02
यह है वह आधुनिक व उन्नत एम्बुलेंस जो अतिशीघ्र आमेर विधानसभा क्षेत्र के जालसू #CHC में जनसेवा के लिए तैनात होगी..

आदरणीय सतीश जी भाईसाहब ने आज एम्बुलेंस निर्माण का अवलोकन कर इसे अतिशीघ्र जनसेवा में लगाये जाने के निर्देश दिए हैं।

ट्वीट: https://t.co/o6ACR8NoQl
703 views13:40
ओपन / कमेंट
2021-04-14 07:11:09
हमारे देश के सर्व स्पर्शी - सर्व समावेशी संविधान निर्माता, भारत रत्न, बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

#AmbedkarJayanti
593 views04:11
ओपन / कमेंट
2021-04-13 05:43:50
भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2078 एवं चैत्र नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं।
633 views02:43
ओपन / कमेंट
2021-04-12 05:55:01
आदरणीय सतीश जी भाईसाहब का प्रवास कार्यक्रम।
818 views02:55
ओपन / कमेंट
2021-04-09 11:20:39 राजसमन्द उपचुनाव में जनसम्पर्क
982 views08:20
ओपन / कमेंट
2021-04-09 11:20:30
977 views08:20
ओपन / कमेंट
2021-04-08 06:24:12
देश को परतंत्रता से मुक्त कराने के संघर्ष का मंगल करने वाले महान क्रांतिकारी मंगल पांडे जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।

#MangalPandey
Tweet Link: https://t.co/bZzagE5crV
1.0K views03:24
ओपन / कमेंट
2021-04-07 08:13:20
विश्व स्वास्थ्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, इस अवसर पर मैं उन सभी लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं जो हमें सदैव स्वस्थ रखने के लिए दिन-रात काम करते हैं।
साथ ही COVID -19 से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग रखें, मास्क पहने एवं अन्य सभी आवश्यक सावधानी बरतें।

#WorldHealthDay
933 views05:13
ओपन / कमेंट
2021-04-06 07:00:45 भारतीय जनता पार्टी के 41वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

भारतीय जनता पार्टी एवं देश की एकता, अखंडता के लिए अपने आप को आहूत करने वाले महापुरुषों को नमन करता हूँ।

हम सब गर्व कर सकते है आज भारत स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है और इस यात्रा में भारतीय जनता पार्टी ने देश के लोकतंत्र को नई उचाइयां दी है।

जय हिंद - जय भारत।
900 views04:00
ओपन / कमेंट
2021-04-06 07:00:26
767 views04:00
ओपन / कमेंट
2021-04-06 06:25:23
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर मैं उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं जिन्होंने आज हमें इस वैभव तक पहुंचाया है तथा उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो आज भी पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।
#BJPFoundationDay
730 views03:25
ओपन / कमेंट
2021-04-05 17:12:08
683 views14:12
ओपन / कमेंट