Get Mystery Box with random crypto!

धींधवाल पब्लिकेशन

टेलीग्राम चैनल का लोगो dhindhwalpublications — धींधवाल पब्लिकेशन
टेलीग्राम चैनल का लोगो dhindhwalpublications — धींधवाल पब्लिकेशन
चैनल का पता: @dhindhwalpublications
श्रेणियाँ: शिक्षा
भाषा: हिंदी
ग्राहकों: 17.99K
चैनल से विवरण

टैस्ट सीरीज, स्टडी मैटेरियल, भर्ती संबंधी जानकारी

Ratings & Reviews

1.33

3 reviews

Reviews can be left only by registered users. All reviews are moderated by admins.

5 stars

0

4 stars

0

3 stars

0

2 stars

1

1 stars

2


नवीनतम संदेश

2024-06-27 18:39:01 सिर्फ दिल्ली से निकटता शब्द से अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान के संदर्भ में पूछा है। पूर्वी क्षेत्र होगा सही उत्तर
5.5K views15:39
ओपन / कमेंट
2024-06-27 18:38:02
5.6K views15:38
ओपन / कमेंट
2024-06-27 18:37:46
प्रश्न की भाषा देखो, अगले ने कहीं नहीं लिखा कि भारत के संदर्भ में है या राजस्थान के संदर्भ में
5.6K views15:37
ओपन / कमेंट
2024-06-27 18:11:40 अपनी प्रतिक्रिया जरूर दिया करो।
6.3K views15:11
ओपन / कमेंट
2024-06-27 18:11:06 ये pdf आप सभी को दिखाने के लिए शेयर की हैं। हमें पता है कि आपत्ति लगाने में यह पीडीएफ काम नहीं आ सकती। इसलिए कल सुबह हर प्रश्न के प्रमाण की अलग अलग पीडीएफ बना देंगे। ये फिलहाल आपके देखने के लिए डाली है।

इससे आपको सुविधा भी रहेगी। इस पीडीएफ फाइल में हमने हमारा पब्लिकेशन का लोगो लगाया है। कल जो अलग-अलग पीडीएफ देंगे, उनमें पब्लिकेशन का लोगो हटा देंगे।

राजस्थान जीके के प्रश्नों में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय सीमा के सबसे निकट शहर (गंगानगर, बीकानेर) वाले प्रश्न के अलावा अन्य सभी का प्रमाण इस पीडीएफ में दे दिया है।

हमारी टीम ने आज दिन भर यही काम किया है। आप खुद देंखे, हमने मेहनत की हैं और सभी प्रामाणिक स्रोत ही लिए हैं।

फिर भी किसी प्रमाण पर आपको शंका लगे तो बेझिझक हमें बताइये, हम उस प्रश्न के लिए और बेहतर प्रमाण ढुंढ कर लायेंगे।

प्रश्नों की भाषा और उत्तर कुंजी को देखकर मेरा मन.......@......देने को कर रहा है। ऐसे पेपर सैटर को आप भी जितनी आती है उतनी.....@.... दे सकते हो। अगर कम पड़े पर गूगल पर सर्च कर के दे सकते हो।

हमें नहीं पता कि इतने अच्छे प्रमाण देने के बाद भी वो उत्तर कुंजी में सही उत्तर मानेंगे या नहीं?
लेकिन हमारा काम प्रमाण उपलब्ध करवाना है, जो हम कर रहे हैं। पहले भी करते आए हैं आगे भी करेंगे।

इस पीडीएफ का अवलोकन करें, आज आपत्ति लगाने की जल्दबाजी ना करें।
आप भी इस संबंध में कोई और सहायता चाहिए तो कल सुबह 9 बजे के बाद हमसे संपर्क कर सकते हो।

रात को फोन ना करें।

आपका अपना धींधवाल पब्लिकेशन
6.3K views15:11
ओपन / कमेंट
2024-06-27 17:58:27 कांस्टेबल परीक्षा की उत्तर कुंजी पर आपत्ति लगाने के लिए प्रामाणिक स्रोत।
6.3K views14:58
ओपन / कमेंट
2024-06-27 13:54:22
विद्वान गुरूजनों के साथ
9.3K views10:54
ओपन / कमेंट
2024-06-27 09:04:46

10.6K views06:04
ओपन / कमेंट
2024-06-27 07:42:30 रात को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आनलाइन परीक्षा की उत्तर कुंजी डाली है। इतने बकवास तरीके से उतर कुंजी बनाई है कि क्या कहें।

अभ्यर्थियों के लिए बड़ी चुनौती है। और इनका पिछला इतिहास भी ऐसा रहा है कि आपत्ति लगाने और प्रमाण देने के बाद भी उतर कुंजी चेंज नहीं करते हैं।

बीकानेर किले का निर्माता राव बीका सही मान लिया था, जो बाद में हाईकोर्ट जाकर चेंज करवाना पड़ा।

राजस्थान जीके से संबंधित जितने भी प्रमाण हमें मिलेंगे, हम टेलीग्राम ग्रुप में डालेंगे।

पहले हम उत्तर कुंजी निकाल लेते हैं चैक कर लेते हैं। जिन जिन प्रश्नों में उत्तर गलत माना है उन सभी के प्रमाण देने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोपहर 12 बजे से शाम 8 बजे तक आज ये ही काम करेंगे।
10.8K views04:42
ओपन / कमेंट
2024-06-26 19:58:18 स्कूल व्याख्याता प्रथम पेपर के लिए धींधवाल पब्लिकेशन की दो शानदार बुक्स।
स्कूल व्याख्याता शैक्षिक प्रबंधन
स्कूल व्याख्याता शिक्षा मनोविज्ञान एवं शिक्षा शास्त्र

दोनों बुक्स की सैम्पल पीडीएफ देखें।
11.6K views16:58
ओपन / कमेंट