Get Mystery Box with random crypto!

ये हिंदू राष्ट्र रहा तो सभी सुरक्षित रहेंगें, अगर ये हिंदू राष | Devkinandan Thakur ji

ये हिंदू राष्ट्र रहा तो सभी सुरक्षित रहेंगें, अगर ये हिंदू राष्ट्र नहीं रहा तो यहां कोई सुरक्षित नहीं रह पाएगा- पूज्य श्री देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज

पूज्य श्री Devkinandan Thakur Ji महाराज के सानिध्य में अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं।

आज श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की शुरुआत विश्व शांति प्रार्थना के साथ की गई। जिसके बाद पूज्य महाराज श्री ने पधारे सभी प्रभू प्रेमियों को - बड़ी दूर नगरी, कैसे आऊं रे सावरिया,तेरी गोकूल नगरी, भजन श्रवण कराया।

आज कथा के चतुर्थ दिवस पर- आईएएस श्री अशोक अग्रवाल जी (राज्य आयुक्त सूचना आयोग, छत्तीसगढ़), श्री अजय अग्रवाल जी (अध्यक्ष अग्रवाल सभा अंबिकापुर, सभापति नगर निगम अंबिकापुर), श्री कुंदन कुमार जी (सर्गुजा जिला कलैक्टर) यह सभी गणमान्य अतिथि पहुंचें और पूज्य महाराज जी से आशीर्वाद एवं संस्स्था की ओर से स्मृति चिन्ह् प्राप्त किया

आज पूज्य महाराज श्री ने सभी भक्तों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी और कहा- आज का किया हुआ कोई भी सदकर्म 100 गुना फल देता है, आज का दिन कोई आम दिन नहीं है। आज बहुत शुभ मूहूर्त है गणेश जी की पूजा बुधवार के दिन करनी चाहिए और खास बात ये है कि आज गणेश चतुर्थी भी है और बुधवार भी है।

कथा के मध्य पूज्य महाराज श्री ने माताओं व बहनों के लिए एक खास संदेश दिया और कहा- ध्यान रखें कभी-कभी अपने पति से ज़रुर पूछें कि कुछ ऐसा काम तो नहीं करते मेरी इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए जिसके कारण तुम्हें नर्क में जाना पड़े। अपने पति से यह कहो- कि चाहे कम कमाके लाना लेकिन ऐसी कमाई मत करना जो तुम्हे और मुझे दोनों को नर्क ले जाए।

कथा के चतुर्थ दिवस पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूम-धाम व हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया, जिसका परम आनंद सभी भक्तगणों ने प्राप्त किया।

#DnThakurJi #livekatha #vsscm #thakurjimaharaj #video #भागवतकथा #भागवत #vssct #ThakurJiMaharaj #Ambikapur #छत्तीसगढ़ #अम्बिकापुर #Chhattisgarh #TheYouthTalkWithThakurJi