Get Mystery Box with random crypto!

पूज्य श्री Devkinandan Thakur Ji महाराज के सानिध्य में अंबिकाप | Devkinandan Thakur ji

पूज्य श्री Devkinandan Thakur Ji महाराज के सानिध्य में अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा हैं।

आज श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस की शुरुआत विश्व शांति प्रार्थना के साथ की गई। जिसके बाद पूज्य महाराज श्री ने पधारे सभी प्रभू प्रेमियों को - प्यारो लागे ही किशोरी तेरो नाम-के राधे-राधे गाऊंगी, भजन श्रवण कराया।

इस भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में बहुत सेल लोग हैं जो एक दूसरे की देखा-देखी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जिन्हें लेकर पूज्य महाराज श्री ने कहा- आज यहां जो इंजिनियर, डॉक्टर, शासन-प्रशासन के लोग बैठे हैं सबको पता है कि पैसा कैसे कमाया जाता है लेकिन ऐसे लोग बहुत कम हैं जिन्हें पता होगा कि ज़िंदगी कैसे जीनी चाहिए। आज के समय में लोग देखा-देखी की ज़िदंगी जी रहे हैं। आप लोग केवल इस ही लिए नहीं आए हैं इस धरती पर, पहलें सोचें कि आपके लिए क्या अच्छा है क्या बुरा है। सिर्फ कथा व सत्संग सिखाते है कि ज़िंदगी कैसे जीनी चाहिए इसलिए जीवन में सत्संग अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पूज्य महाराज श्री ने कथा के मध्य पंडाल में पधारे सभी भक्तों को भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।

पूज्य महाराज श्री ने उन लोगों से भी प्रश्न किया जो अक्सर सिनेमाघरों में जाते हैं- उनसे पूछा कि आज के समय में कोई ऐसा सिनेमा आप मुझे बताइए जिसे आप अपने परिवार के साथ देख सकते हैं। आपको सिनेमा से केवल गल्त चीजे़ ही सिखने को मिलेंगी, लेकिन अगर बात करें भागवत कथा की तो यहां आने के लिए कोई पैसा भी नहीं लगता, परिवार के किसी भी सदस्य के साथ आप यहां आ सकते हैं और मेरा वादा है कि जिन लोगों के साथ आप यहां आओगे उन सबका कल्याण करेगी यह भागवत कथा। पैसा बर्बाद करने से लाख गुना अच्छा है कि आप यहां बैठकर अपना, अपने बुजुर्गों का, अपने बच्चों का कल्याण करने का प्रयास कीजिए यही हमारी ऋृषि परंपरा है यही हमारी सनातन परंपरा है।

#अंबिकापुर #रायपुर #DnThakurJi #livekatha #vsscm #छत्तीसगढ़ #thakurjimaharaj #video #parthivshivling #रामकथा #भागवतकथा #भागवत