Get Mystery Box with random crypto!

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पूज्य @shrid | Devkinandan Thakur ji

विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पूज्य @shridevkinandanthakurjimaharaj जी पावन सानिध्य में 21 से 27 अप्रैल 2022 तक वार्ड न.47 काशी नगर नोनिया करवल परासिया रोड़ छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश में प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।

भागवत कथा के षष्ठम दिवस की शुरुआत भागवत आरती और विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई।

श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठम दिवस पर महाराज श्री ने पुतना उद्धार, कृष्ण रुक्मिणी विवाह एवं श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन भक्तों को श्रवण कराया। कथा के षष्ठम दिवस पर हजारों की संख्या में भक्तों ने महाराज जी के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया।

पूज्य महाराज श्री ने कथा पंडाल में बैठे सभी भक्तों को भजन "जगत सब छोड़ दिया सांवरे तेरे पीछे" श्रवण कराया”।

पूज्य महाराज जी ने कथा की शुरूआत करते हुए कहा कि कथा के माध्यम से भगवान की भागवत कथा सुनते है हम बच्चो को भगवान की कथा सुन कर बहुत सारी प्रेरणा बहुत सारा ज्ञान प्राप्त होता है। इसलिए जो बचपन में कथा सुनते हैउनका पूरा जीवन संवरता है जीवन संवर जाये जीवन सत्मार्ग पर चले इसलिए भगवान की कथा जब अवसर मिले तभी से प्रारम्भ कर देनी चाहिए जितना जल्दी अवसर मिल जाये। अब देखिये हम राम कृष्ण को पूजते है भगवान श्री राम की हम पूजा करते है श्याम सुन्दर भगवान की हम पूजा करते है दोनों ही जो है अपने - अपने माता - पिता को बड़ा स्नेह करते है और उनका आदर करते है।

!! राधे राधे बोलना पड़ेगा !!

Facebook : https://www.facebook.com/shridevkinandanthakurjivssct

Instagram :https://www.instagram.com/shridevkinandanthakurjimaharaj/

Twitter : https://twitter.com/DN_Thakur_Ji
Website : http://www.vssct.com/

Telegram: https://t.me/DevkinandanThakurJiMaharaj

#DnThakurJi #vsscm #ThakurjiMaharaj #devkinandan #live #bhagwatgeeta
#maharashtra #livekatha #krishna #krishnakatha #छिंदवाड़ा #chhindwara
#मध्यप्रदेश #madhyapradesh