Get Mystery Box with random crypto!

भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी जानकारी [ | Daily Gk

भारतीय इतिहास की महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी जानकारी [PART - 04]
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

➣ फिराक गोरखपुरी को उनकी किस रचना के लिए भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला → गुल-ए-नग्मा

➣ बंबई का जननायक' के रूप में कौन समाज सुधारक विख्यात थे → फिरोजशाह मेहता

➣ बाबर ने अपनी आत्मकथा 'तुजक-ए-बाबरी' किस भाषा में लिखी → तुकी

➣ रंगून (बर्मा) में निर्वासित जीवन बिताते हुए बहादुर शाह II की मृत्यु किस वर्ष हुई → 1862

➣ संस्कृत के विद्वान बाणभट्ट किस सम्राट के दरबारी थे → हर्षवर्धन

➣ पुस्तकें 'दुर्गेशनन्दिनी' एवं 'कपाल कुण्डला' किन्होंने लिखी → बंकिम चन्द्र चटर्जी

➣ बैरम खाँ किस मुगल सम्राट के चाचा थे→ अकबर

➣ भारत के किस प्रमुख गणितज्ञ ने 'ब्रह्म सिद्धान्त' ग्रंथ की रचना की → ब्रह्मगुप्त

➣ बाल गंगाधर तिलक को कौन-सी उपाधि दी गई → लोकमान्य

➣ किस लेखक ने 'चंद्रावली' नाटक लिखा → भारतेन्दु हरिश्चंद्र

➣ भारत सरकार ने भीमराव अम्बेडकर को मरणोपरांत किस वर्ष भारत रत्न से सम्मानित किया → 1990

➣ किस महान् गणितज्ञ ने 'शिरोमणि' नामक ग्रंथ की रचना की → भास्कराचार्य

➣ ज्ञानप्राप्ति के बाद महावीर (जैन) क्या कहलाए → जिन

➣ भवभूति किस भाषा के महान् नाटककार थे → संस्कृत

➣ ब्रह्मगुप्त के समकालीन प्रसिद्ध नक्षत्रविज्ञानी कौन थे→ भास्कर I

➣ किस प्रसिद्ध वैयाकरण ने 'वैराग्यशतकम्' काव्य ग्रंथ की रचना की→ भर्तृहरि

➣ अखिल भारतीय बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष कौन थे → भवंत आनन्द कौशल्यायन

➣ किन्होंने 'हिस्ट्री ऑफ हिन्दू साइंस' लिखी → मेघनाद साहा

➣ तुगलक वंश के किस सुल्तान को 'विरोधाभासों का मिश्रण' के रूप में जाना जाता है → मोहम्मद बिन तुगलक

➣ मौलाना अबुल कलाम आजाद को मरणोपरांत भारत रत्न से कब नवाजा गया→ 22 जनवरी,1992

➣ भारत में मुस्लिम साम्राज्य का संस्थापक कौन था → मुहम्मद गोरी

➣ बनारस में प्रसिद्ध बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना किसने की → महामना मदन मोहन मालवीय

➣ किस उपन्यास सम्राट की रचनाओं में ग्रामीण परिवेश की समस्याओं का यथार्थ चित्रण मिलता है→ मुंशी प्रेमचंद

➣ मलिक मोहम्मद जायसी किस भाषा के प्रसिद्ध कवि थे → अवधि

➣ 'वन मैन बाउंडरी फोर्स' के नाम से कौन विख्यात थे → महात्मा गाँधी

➣ महाराजा रणजीत सिंह कहाँ के विख्यात राजा थे → पंजाब

➣ प्राचीन भारत के विधि-निर्माता कौन थे → मनु

➣ 'ब्रह्म समाज' के संस्थापक कौन थे → राजा राममोहन राय

➣ दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाली प्रथम मुस्लिम शासिका कौन थी → रजिया बेगम

➣ किस राजा ने युद्धों में अपने अंगों-एक आँख, एक पैर, एक हाथ को गवाँ देने के बावजूद खुद को एक महान योद्धा के रूप में स्थापित किया→ राणासांगा

➣ प्रतिहार शासक महेन्द्रपाल के गुरु कौन थे → राजशेखर

➣ कौन विख्यात धर्मशास्त्री स्मार्त भट्टाचार्य कहलाते थे → रघुनन्दन

➣ तंजौर (तंजावुर) में वृहदेश्वर (राजराजेश्वर) शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया → राजराज

➣ गुप्त वंश के किस शासक को विक्रमादित्य के नाम से जाना जाता है → चन्द्रगुप्त द्वितीय

➣ महर्षि कृष्ण द्वैपायन नाम से किन्हें जाना जाता है → वेदव्यास

➣ वायकोम मोहम्मद बशीर किस भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार ये → मलयालम

➣ भारत का कौन क्रांतिकारी शहीदे
आजम' के नाम से विख्यात है → सरदार भगत सिंह

➣ श्रीनिवास रामानुजम कितने वर्ष की आयु में मृत्यु को प्राप्त हुए → 33 वर्ष

➣ स्वतंत्र भारत के किसी राज्य की पहली महिला राज्यपाल कौन थी → सरोजिनी नायडू

➣ सुभाष चन्द्र बोस ने किस वर्ष 'फारवर्ड ब्लॉक' नामक दल की स्थापना की→ 1939

➣ 'आधुनिक बंगाल के निर्माता कौन थे → सुरेन्द्र नाथ बनर्जी

➣ अलीगढ़ में 'मुस्लिम-एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना किन्होंने की→ सर सैयद अहमद खाँ

➣ सायण किस विजयनगर शासक के मंत्री थे → हरिहर II

➣ सुश्रुत किस चिकित्सा के बहुत बड़े जानकार थे → शल्य चिकित्सा

➣ प्रयाग प्रशस्ति की रचना किस कवि ने की → हरिषेण

➣ विदेशी यात्री मार्कोपोलो (इटली) का भ्रमण काल कौन-सा था → 1288-1292 ई.

➣ विदेशी यात्री मार्कोपोलो किस राज्य के समय आया था → पांड्य राज्य

➣ इब्नबतूता (मोरक्को) यात्री का भ्रमण काल कौन-सा था→ 1333-1342 ई.

➣ 1333-1342 ई. में किसका शासन था → मुहम्मद तुगलक

➣ निकोलो कोण्टी (इटली) का प्रथम काल क्या था → 1420-1422 ई.

➣ 1420-1422 ई. में किसका शासन था → देवराय प्रथम (विजयनगर)

➣ चेंग ही (चीनी) का भ्रमण काल कौन-सा था→ 1405-1433 ई.

➣ 1405-1433 ई. में किसका शासन था → जलालुद्दीन (बंगाल)

➣ अब्दुर्रज्जाक (ईरान का राजदूत) का भ्रमण काल कौन-सा था → 1442-1443 ई.

➣ 1442-1443 ई. में किसका शासन था→ देवराय द्वितीय (विजयनगर)

➣ अथनासियस निकेतिन (रूसी) का भ्रमण काल कौन-सा था → 1470-1774 ई.