Get Mystery Box with random crypto!

मौर्य साम्राज्य संबंधित जानकारी [PART - 04] ● इनमें पुरोहित, | Daily Gk

मौर्य साम्राज्य संबंधित जानकारी [PART - 04]

● इनमें पुरोहित, प्रधानमंत्री तथा सेनापति को कितना वार्षिक वेतन मिलता था → 48,000 पण

● समाहर्ता तथा सन्निधाता को वार्षिक वेतन कितना मिलता था → 24,000 पण

● कौटिल्य के अर्थशास्त्र में खान एवं धातुकर्म नियंत्रक को क्या कहते थे→ अकाराध्यक्ष

● लेखा नियंत्रक क्या कहलाता था → अक्षपटलाध्यक्ष
● आयुध-विभाग का अध्यक्ष क्या कहलाता था→ आयुधागाराध्यक्ष
● कारागार का अध्यक्ष क्या कहलाता था → बंधनागाराध्यक्ष
● आबकारी विभाग का अध्यक्ष क्या कहलाता था → सुराध्यक्ष

● वेश्याओं का निरीक्षक क्या कहलाता था → गणिकाध्यक्ष

● कताई-बुनाई का अध्यक्ष क्या कहलाता था → सूत्राध्यक्ष

● गोदाम का अध्यक्ष क्या कहलाता था→ कोष्टागाराध्यक्ष

● वन उत्पादों का अध्यक्ष कौन होता था → कृप्यायक्ष

● टकसाल का प्रमुख कौन होता था → लक्षणाध्यक्ष

● नमक आयुक्त क्या कहलाता था → लवणाध्यक्ष

● सर्वेक्षण एवं समयपालक कौन होता था → मनाध्यक्ष

● पासपोर्ट विभाग का अध्यक्ष कौन होता था → मुद्राध्यक्ष

● जहाज वाहन नियंत्रक कौन होता था → नावाध्यक्ष

● राज्य व्यापार नियंत्रक कौन होता था → पण्याध्यक्ष

● बंदरगाह नियंत्रक कौन होता था→ पत्तनाध्यक्ष

● पैदल सेनाध्यक्ष क्या कहलाता था → पत्याध्यक्ष

● माप-तौल नियंत्रक कौन होता था → पौतवाध्यक्ष

● निजी व्यापार नियंत्रक कौन होता था → संस्थाध्यक्ष

● राजसी भूमि का अध्यक्ष क्या कहलाता था→ सीताध्यक्ष

● पशुओं का रक्षक एवं बूचड़खाना नियंत्रक कौन होता था→ सुनाध्यक्ष

● चारागाह नियंत्रक कौन होता था→ विविताध्यक्ष

● धातु विभाग का अध्यक्ष कौन होता था → लोहाअध्यक्ष

● सोने के विभाग का अध्यक्ष क्या कहलाता था → सुवर्णाध्यक्ष

● वेश्या प्रमुख को क्या कहते थे → गणिका

● महावत क्या कहलाता था → हस्तिपक

● कार्य अधिकारी क्या कहलाता था → कार्मिक

● नदी रक्षक क्या कहलाता था → नदीपाल

● भंडारपाल क्या कहलाता था → निधायक (निविग्रह)

● परिचायक क्या कहलाता था→ परिकार्मिक

● मुद्रा निरीक्षक क्या कहलाता था→ रूपदर्शक

● सीमापाल क्या कहलाता था→ सौमिक

● लेखपाल क्या कहलाता था→ संख्यात्मक

● अधीनस्थ अधिकारी क्या कहलाता था → उपायुक्त

● मेगस्थनीज द्वारा वर्णित पाटलिपुत्र शासन के लिए 30 सदस्यीय कितनी समितियों का वर्णन किया गया है → छः

● उद्योग एवं शिल्प कार्य का निरीक्षण किस समिति के अधीन था → प्रथम समिति

● विदेशियों की देखरेख किस समिति के अधीन थी→ द्वितीय समिति

● जन्म-मरण का विवरण रखना किस समिति के अधीन था → तृतीय समिति

● व्यापार एवं वाणिज्य की देखभाल किस समिति के अधीन थी → चतुर्थ समिति

● निर्मित वस्तुओं के विक्रय का निरीक्षण किस समिति के अधीन था → पंचम समिति

● बिक्री कर वसूल करना किस समिति के अधीन था→ षष्ठम समिति

● मौर्यकालीन सैन्य प्रणाली में सेनानायक को कितना वार्षिक वेतन मिलता था → 12,000 पण

● सेना की व्यवस्था किस समिति के अधीन थी → प्रथम

● यातायात एवं रसद की व्यवस्था किस समिति के अधीन थी→ द्वितीय

● पैदल सैनिकों की देख-रेख किस समिति के अधीन थीं → तृतीय

● अश्वारोही सेना की देख-रेख किस समिति के अधीन थी → चतुर्थ

● हाथियों की सेना का रख-रखाव किस समिति के अधीन था → पंचम

● रथ सेना की देख-रेख किस समिति के अधीन थी → षष्ठम

● मौर्यकालीन स्तंभ पर सिंह, बैल की आकृति किस परंपरा का अनुकरण है → सिंधु