Get Mystery Box with random crypto!

* समाचार सुप्रभात *    *21 सितंबर, 2022 बुधवार*           | SK Current Affair

* समाचार सुप्रभात *

   *21 सितंबर, 2022 बुधवार*    
     

* मुख्य समाचार*

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम के महापौरों से कहा कि वे अपने शहरों में सुनियोजित शहरी विकास, बेहतर परिवहन सुविधा और स्वच्छता पर ध्यान दें*

* वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा-भारत, बैंकिंग और संबंधित सेवाओं के डिजिटीकरण से अधिक संचालित होगा*

* सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश में पारिस्थितिकी, पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाने पर बल दिया*

* केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने हिमाचल प्रदेश में एक हजार 32 हेक्टेयर भूमि में भांग की अवैध खेती नष्ट की*

* संयुक्त राष्ट्र महासभा विश्व में तेजी से बढ़ती भुखमरी की समस्या के समाधान के लिए निर्णायक उपाय करेगी*

    * राष्ट्रीय*

* विधानमंडल और संसद में अनुशासन बहुत जरूरी : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़*

* कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से इस साल जुलाई में 18 लाख 23 हजार नए सदस्य जुडे*

* केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह पांच दिन की अमरीका यात्रा के पहले चरण में न्‍यूयॉर्क पहुंचे*

* तेल मंत्रालय विंडफॉल कर की समीक्षा कर रहा है यह खबर भ्रामक है*

* रसायन और उर्वरक मंत्री ने देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए मेक इन इंडिया का हिस्सा बनने का आग्रह किया*

    * अंतरराष्ट्रीय*

* जापान में आए समुद्री तूफान नानमादोल में कम से कम चार लोगों की मृत्‍यु और सौ से अधिक लोगों के घायल होने की खबर*

* दक्षिण एशियाई देशों के राजनयिकों को बांग्‍लादेश सरकार ने म्‍यांमार सेना की ओर से की गई गोलाबारी से पैदा स्थिति से अवगत कराया*

* खेल जगत*

* केंद्र ने खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए कई कदम उठाए - अनुराग ठाकुर*

* भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहाली में खेला गया। मैच में आस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया।*

* राज्य समाचार*

* पंजाब की जेलों से ड्रग्स कारोबार, गैंगवार और आपराधिक गतिविधियों का संचालन चिंता का विषय : अनुराग ठाकुर*

* ओडिशा में जेम ने स्‍थानीय पत्र सूचना कार्यालय के साथ भुवनेश्वर में एक सेलर-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया*

* राजस्‍थान में लंपी रोग से गायों की मौत पर भाजपा का रोष प्रदर्शन*

* दीवार गिरने की घटना में 4 लोगों की मौत*

* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मराठा आरक्षण पर उप-समिति के गठन को मंजूरी दी*

    * व्यापार जगत*

* बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 59 हजार 720 पर बंद*

* आज के मौसम का पूर्वानुमान*

* राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। हल्‍की वर्षा होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।*

* मुम्बई में तीसरे पहर या शाम के समय वर्षा होने या गरज के साथ बौछारें आने का अनुमान है। तापमान 25 और 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।*

* कोलकाता में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे तथा एक या दो बारिश होने की सम्‍भावना है। न्‍यूनतम तापमान 25 और 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।*

* चेन्नई में भी आमतौर पर बादल छाये रहेंगे और हल्‍की वर्षा होगी। तापमान 26 और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।*

_ चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे_